दोस्तों जैसे की हमे पता हैं की धीरे-धीरे ट्रेडिशनल मार्केटिंग कम हो रही है और डिजिटल मार्केटिंग का क्रेज बढ़ रहा है । डिजिटल मार्केटिंग काफी इफेक्टिव हैं इससे बिजनेस ग्रोथ काफी अच्छी होती हैं । डिजिटल मार्केटिंग के वैसे तो बहुत से जैसे सोशियल मीडिया , सर्च इंजन , डिसप्ले , विजुअल लेकिन इन सबसे पॉपुलर मैथड ईमेल मार्केटिंग है । ईमेल मार्केटिंग एक ऐसी टैक्निक है जिसे स्पेशियली लीड जनरेट और प्रोडक्ट सेल करने के लिए उपयोग किया जाता है । यदि आप एक ब्लॉगर है और एफिलिएट मार्केटिंग करते है तो ईमेल मार्केटिंग आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन हो सकता है । आज की इस पोस्ट में मैं आपको ईमेल मार्केटिंग सर्विस एवं इसमें प्रयोग किए जाने वाले सोफ्टवेयर्स के बारे में डिटेल में जानकारी प्रोवाइड करुंगा और साथ में यह भी बताऊंगा की ईमेल मार्केटिंग का प्रयोग करके हम किस प्रकार अपने प्रोडक्ट , सर्विस को प्रमोट कर सकते है एवं इससे इनकम कैसे करे –
ईमेल मार्केटिंग क्या हैं ?
ईमेल के माध्यम से किसी प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करना ईमेल मार्केटिंग कहलाता है । यह इन्टरनेट मार्केटिंग टेक्निक का एक पार्ट है जिसमे वन टू मेनी प्रोसेस यूज होता हैं । इस प्रोसेस मे ईमेल ब्रॉडकास्टिंग की जाती हैं ।
अभी स्मॉल ब्लॉगर कम्यूनिटी ईमेल मार्केटिंग पर फोकस कर रही है लेकिन इसके साथ ही जितने भी प्रो ब्लॉगर ( बिजनेस ) हैं , वो सभी ईमेल मार्केटिंग केम्पियन को प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए सबसे ज्यादा प्राथमिकता देते है क्यों कि इसमें बेस्ट फीचर्स अवेलेबल है जैसे –
- ईमेल मार्केटिंग के द्वारा सबसे ज्यादा एफिलिएट प्रोडक्ट सेल किये जातेहै ।
- यह बिजनेस लीड जनरेट करने का महत्वपुर्ण हिस्सा है ।
- ईमेल मार्केटिंग सॉफ्टवेयर का यूज करके हम किसी भी लिंक , इमेज ,बटन , वीडियो या कस्टम डिजाइन वाली थीम बनाकर मेल सेण्ड कर सकते है।
- ईमेल मार्केटिंग करने में हमें बहुत काम खर्च करता पड़ता है और फायदा ज्यादा मिलता है।
ईमेल मार्केटिंग कैसे करें ?
बेस्ट ईमेल मार्केटर बनने के लिए किसी ब्लॉग या वेबसाइट होना जरुरी नहीं है आप इनके बिना भी ईमेल मार्केटिंग स्टार्ट कर सकते है । इसके लिए सिर्फ बेसिक नॉलेज एवं टूल्स आवश्यक हैं जैसे –
- हमारे पास एक ईमेल आईडी होना जरूरी हैं जो प्रोफेशनल मेल आईडी हो तो बेस्ट है।
- प्रोडक्ट एवं सर्विसेज प्रमोट करने के लिए बल्क मेल लिस्ट की आवश्यकता होगी ।
- ईमेल मार्केटिंग सॉफ्टवेयर होना चाहिए ।
ईमेल मार्केटिंग केम्पियन स्टार्ट करने के लिए ऊपर बताए गए टूल्स को थोडा डिटेल में से समझते है और जानते है की ईमेल मार्केटिंग करके पैसा कैसे कमाए –
- ईमेल लॉट एक्टिव करें
ईमेल मार्केटिंग स्टार्ट करने के लिए एक्टिव ईमेल की लिस्ट की आवश्यकता होती हैं । इसके लिए एक वेब सर्विस की जरुरत होती है जहाँ से ईमेल कलेक्ट कर सके जैसे ब्लोगिंग यूजर के मेल आईडी स्टोर करने का बेस्ट माध्यम है । इसके साथ ही Godaddy, ईमेल डेटा प्रोवाइडर जैसे वेब सर्विस प्रोवाइडर से बल्क मेल खरीद सकते है ।
ईमेल मार्केटिंग सॉफ्टवेयर
ईमेल मार्केटिंग केम्पियन स्टार्ट करने के लिए प्रोफेशनल ईमेल सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती हैं , जिनके माध्यम से हम एक साथ बल्क मेल सेण्ड करेंगे और सेण्ड किये गए मेल को ट्रेक कर सकेंगे कुछ पोपुलर सॉफ्टवेयर निम्न है –
- https://www.getresponse.co.uk/
- https://mailchimp. com/
- https://www.aweber.com/
- मेल टेम्पलेट सेट करें
ईमेल मार्केटिंग सोफ्टवेयर्स में बहुत से पर्सनल , ब्लॉग , बिजनेस टेम्पलेट्स अवेलेबल होते है। जिन्हे आवश्यकतानुसार कस्टमाइज़ कर सकते है ।
- बल्क मेल सेण्ड करें
यह ईमेल मार्केटिंग का सबसे मेन पार्ट है, अपने ईमेल केम्पियन को पूरी तरह से सेट अप करने के बाद हमें अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज के प्रमोशन के लिए मेल सेण्ड करें । ईमेल मार्केटिंग का उपयोग करके हम एक साथ कई मेल सेण्ड कर सकते है और मेल ट्रेक भी कर सकते है (मेल किसे पंहुची , कितने लोगो ने मेल ओपन किया, लिंक पर क्लिक किया या प्रोडक्ट खरीदा हैं )।
ईमेल मार्केटिंग के फायदे
ईमेल मार्केटिंग का उपयोग अलग-अलग क्षेत्रों मे अलग-अलग प्रकार से होता है । कोई ईमेल मार्केटिंग का यूज ब्लॉग के प्रमोशन मे करता हैं , तो कोई एफ़िलिएट मार्केटिंग मे , तो कोई कोई प्रोडक्ट और सर्विस के प्रमोशन मे इसी के अनुसार ईमेल मार्केटिंग के फायदे हैं –
- लोएस्ट कोस्ट में प्रोडक्ट और सर्विस का प्रमोशन कर सकते है । बहुत से बल्क मेल सॉफ्टवेयर लिमिटेड ई मेल के लिए फ्री भी अवेलेबल हैं ।
- हर साल ईमेल मार्केटिंग का उपयोग करके कम्पनियाँ अच्छा रिवेन्यू जनरेट करती हैं , ऐसे में ईमेल मार्केटिंग इनकम का एक बेहतरीन सोर्स बन सकता है ।
- ईमेल मार्केटिंग बहुत आसान है और कोई भी इसे आसानी से स्टार्ट कर सकता है ।
- इसके द्वारा हम टार्गेटेड कस्टमर्स तक पहुच सकते है और अपनी सेल्स इंक्रीज कर सकते है।