फ्रेंड्स आज मैं इस पोस्ट के माध्यम से आपको गूगल ड्यूओ वीडियो कॉलिंग एप्प के बारे में जानकारी देने वाला हूँ । यह एप्प स्काइप , हैंग आउट जैसी वीडियो कॉलिंग एप्प हैं । इस एप्प में आपको कई स्पेशल फीचर्स मिलेंगे । इस एप्प को नॉक – नॉक भी कहा जाता है । जब आपको कोई वीडियो कॉल करेगा तो आपको कॉल रिसिव करने से पहले ही दिख जायेगा की किसने कॉल किया है , वो क्या कर रहा है , उसका लाइव प्रीव्यू आपको दिखेगा। चाहे आप कॉल अटटेंट करें या ना करें ।
हम वीडियो कॉलिंग के लिए कई एप्लिकेशन यूज करते हैं जैसे इमो , व्हाट्सप और फेसबुक मैसेन्जर आदि । अगर आपने गूगल की वीडियो कॉलिंग एप्प ‘गूगल ड्यूओ’ एक बार यूज करली तो दूसरी सभी एप्प भूल जाएँगे ।
गूगल ड्यूओ एप्प इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है । तो चलिए जानते है गूगल ड्यूओ एप्प क्या हैं और इसे कैसे यूज करें ?
गूगल ड्यूओ एप्प क्या हैं ?
गूगल ड्यूओ एक वीडियो कॉलिंग एप्प है इसका यूज वीडियो कॉल करने के लिए करते है । इसका इंटरफेस थोड़ा यूनिक है 4G नेट मे वीडियो कॉलिंग में कोई नहीं आती है । इसमें एक स्पेशल फीचर Knock Knock है ।
तो चलिए अब जान लेते है गूगल ड्यूओ एप्प कैसे डाउनलोड करते है ?
ऐसे गूगल ड्यूओ एप्प डाउनलोड एवं रजिस्टर करें
गूगल ड्यूओ डाउनलोड करना बिलकुल आसान है स्टेप बाइ स्टेप इस प्रकार डाउनलोड करें –
1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से गूगल ड्यूओ डाउनलोड करना होगा ।
2. डाउनलोड करने के बाद अपने आप इन्स्टाल हो जाएगा, फिर इसे ओपन करे ।
3. टर्म्स एंड कंडीशन को I agree करे ।
4. अब अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरिफ़ाई करें ।
5. आपके मोबाइल नंबर पर 6-डिजिट कोड आएगा, इससे वैसे तो मोबाइल ओटोमेटिक वेरिफाय हो जाता हैं । यदि ऐसा नहीं होता है तो मेनुअली कोड डालकर वेरिफाय करे । अब गूगल ड्यूओ एप्प यूज करने के लिए रेडी है ।

गूगल ड्यूओ : फीचर्स
गूगल ड्यूओ में कई सारे फीचर्स मौजूद है, जिनके बारे में हम एक-एक करके जानेंगे ।
· वीडियो कॉल
गूगल ड्यूओ एप्प को स्पेशली वीडियो कॉल के लिए बनाया गया है इसलिए वीडियो कॉलिंग इसका मेन फीचर है ।
· ऑडियो कॉल
वीडियो कॉल के साथ-साथ आप ऑडियो कॉल भी कर सकते है ।
· सर्च बॉक्स
इससे कोई भी कोंटेक्ट सर्च कर सकते है । इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि जो नंबर मोबाइल में सेव नहीं है उनको भी कॉल और इन्वाइट कर सकते हैं ।
· सेण्ड वॉइस / वीडियो मैसेज
कभी-कभी आपकी कॉल नहीं उठा पाने की स्थिति में आप ऑडियो/वीडियो मैसेज भेज सकते हैं । जब भी सामने वाला व्यक्ति गूगल डुओ एप्प खोलेगा तब वो आपका ऑडियो/वीडियो संदेश देख सकता है ।
· ब्लॉक नंबर
गूगल डुओ में आप अन वांटेड कोंटेक्ट को ब्लॉक कर सकते हैं ।
· Knock- Knock
गूगल डुओ में इस फीचर का फायदा यह है की जब भी आप किसी को कॉल करेंगे तो सामने वाला कॉल उठाने से पहले आपकी विडियो देख पाएगा ।