जन आधार कार्ड सांख्यिकी एवं आर्थिक सूचनाओं का डेटाबेस तैयार कर हर परिवार को “एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान” प्रदान किया जाना, जिसे परिवार एवं उसके सदस्यों की पहचान के रूप में मान्यता प्रदान करवाता है । इस कार्ड को बनाने के बाद अलग अलग कार्ड बनाने की जरूरत नहीं होती हैं । ये कार्ड भामाशाह कार्ड को रिपलेस कर बनाए गए हैं । इस कार्ड को बनाने के पीछे क्या उद्देश्य हैं , उपयोग क्या हैं जानते हैं –
जन -आधार कार्ड के उद्देश्य
- इस कार्ड द्वारा प्रत्येक परिवार एवं सदस्यों के एड्रेस एवं आईडी प्रूफ के रूप में मान्यता प्रदान करना है |
- ई-कॉमर्स और बीमा सुविधाओं का ग्रामीण क्षेत्रो में विस्तार करना |
- महिला सशक्तिकरण एवं को बढ़वा देना |
- विभिन्न सरकारी योजनाओ के लाभ हेतु परिवार / परिवार के सदस्यों की पात्रता का निर्धारण करना |
- पेंशनर्स को जीवितता प्रमाण-पत्र के रूप में मान्यता देना |
- राशन कार्ड की सुविधाए ।
- सदस्यों के नाम ओटोमेटिक एड होंगे ।
जन -आधार कार्ड की उपयोगिता
- कैश बेनीफिट परिवार के मुखिया के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये जाते हैं |
- ग्रामीण क्षेत्रो में भी सेवाओं का विस्तार किया गया हैं ताकि हर व्यक्ति लाभ / सेवाएं प्राप्त कर सके |
- ई –कॉमर्स एवं बीमा इत्यादि सेवाओं का विस्तार किया गया |
- अधिकांश आबादी कृषि पर निर्भर है, अतः किसानो के लिए संचालित सभी योजनाओ को जन-आधार पोर्टल से जोड़ा गया ताकि उन्हे लाभ एवं सेवाएं समय पर प्राप्त हो सके |
- जीवित होने का सत्यापन हेतु अलग से बायोमेट्रिक सत्यापन की आवश्यकता नहीं होती हैं |
जन-आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे
- सबसे पहले जन-आधार एप इनस्टाल करे ।
- जन-आधार एप ओपन करे ।
- SSO Login पर क्लिक करें ।
- आईडी एवं पासवर्ड लगाकर लॉगिन करे एवं होम स्क्रीन पर जाये |
- गेट जन आधार आईडी पर क्लिक करे और आईडी नंबर को नोट कर लें |
- इस प्रकार क्लिक करके गेट जन आधार स्टेटस पर क्लिक कर जन आधार स्टेटस भी देख सकते हैं |
- यदि आईडी अपलोड हो जाए तो आप इस आईडी को डाऊनलोड कर सकते हैं |
- जन-आधार डाऊनलोड करने के लिए गेट ई कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करें ।
जन आधार कार्ड की PDF फाइल डाऊनलोड हो जाएगी इसे प्रिंट कर रख लें सकते हैं ।