भारत सरकार ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए BHIM (भीम) एप को लांच किया है| इस भीम एप बहुत सारी सुविधाएँ दी गयी है| जिससे प्रतिदिन के लेन- देन को आसानी से किया जाता है| इसमें साथ में कैश लेकर चलने की आवश्यकता नहीं रहती है, आप अपने बैंक अकाउंट से सीधे दूसरे बैंक एकाउंट में पैसे का ट्रांसफर कर सकते है | इस पेज पर हम आपको बताने जा रहे है कि BHIM (भीम) एप क्या है, यह कैसे डाउनलोड होता है और इसके क्या उपयोग है ?
BHIM एप्प के फायदे क्या है
BHIM का
पूरा नाम ‘भारत इंटरफ़ेस फॉर मनी ( Bharat Interface
For Money ) है और इसे नेशनल पेमेंट ऑफ़ इंडिया (NCPI) नाम की कंपनी ने बनाया है | भीम (BHIM) एप UPI
(Unified Payment Interface) पर काम करती है | UPI
एक पेमेंट सिस्टम है जिसके द्वारा आप अपने फ़ोन से दो बैंक अकाउंट के
बिच पैसे भेज या पा सकते हैं | इस एप के माध्यम से लोग Paytm तथा Phonepe की तरह डिजिटल तरीके से पैसे का आदानप्रदान कर सकते हैं |
इस एप कि सबसे खास बात यह है कि ये बिना
इन्टरनेट के भी काम कर सकता है और पैसे का आदान प्रदान
करने के लिए बार बार Account Number तथा IFSC कोड जैसे लम्बी डिटेल्स को डालने की जरुरत नहीं पड़ती | भीम ( BHIM
) में आपको सिर्फ एक बार अपने बैंक अकाउंट को रजिस्टर करना है और एक
UPI कोड Generate करना है और उसके बाद
आपका मोबाइल नंबर हीं पैसे के आदानप्रदान के लिए काफी होता है |
इंटरनेट से कनेक्टेड न रहने की स्थिति में आप इसका ऑफलाइन उपयोग भी
कर सकते हैं |जिसके लिए आपको अपने मोबाइल से डायल करना होगा *99# |
BHIM एप में रजिस्टर करने से पहले जरुरी चीजे –
- मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना जरुरी है।
- डेबिट कार्ड – UPI PIN को सेट करने के लिए डेबिट कार्ड सिर्फ एक बार के लिये इस्तेमाल किया जाएगा।
BHIM एप को कैसे इस्तमाल करे ?
- सबसे पहले BHIM एप्प डाऊनलोड करे और अपने फोन में ओपन करे ।
- ऍप ओपन होने पर अपनी भाषा चुनिए ।
- अब स्क्रीन पर फोन को SMS के जरिये वेरिफ़ाई करने के बारे में बताया जायेगा । अब LETS GET STARTED पे क्लिक करे ।
- अब आपका फोन नंबर verify करने की प्रोसेस की जायेगी। अब Next बटन पे क्लिक करे
- अगले प्रोसेस में SMS के जरिये फ़ोन नंबर वेरिफ़ाई हो जायेगा और पर Phone Verified का message दिखायेगा । अब नेक्स्ट बटन दबाये ।
- अब पासवर्ड सेट करना होगा । कोई भी 4 अंको वाला पासवर्ड सेट करले ले ताकि कोई और इस ऍप को इस्तेमाल ना करे । कनफर्म बटन दबाने के बाद फिर एक बार पासवर्ड डाले।
- अब ऍप का मेन स्क्रीन दिखाई देगा जिसमे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे|
UPI PIN कैसे सेट करे
- एप्प की मेन स्क्रीन मे बैंक अकाउंट पर क्लिक करे ।
- अब सेट UPI पिन पर क्लिक करे ।
- अब डेबिट कार्ड के लास्ट 6 अंक, expiry date और CVV नंबर डाले ।
BHIM एप में UPI एड्रेस (यूपीए) कैसे बनाये ?
UPA एक कस्टमर आईडी है । प्रत्येक UPA आईडी के लास्ट में @upi लगाया जाता है । UPA के जरिये आप अपना बैंक अकाउंट नंबर तथा अन्य जानकारी के बिना ही पैसे प्राप्त कर सकते है । अपना UPA आईडी बैंक अकाउंट से लिंक होगा जिससे बार बार अपना अकाउंट नंबर किसी को देने की जरुरत नहीं है ।
- UPA आईडी बनाने के लिए ऍप की मेन स्क्रीन मे प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करे ।
- अब जनरेट UPA पर क्लिक करे और अपने पसंद का कोई भी आईडी बना ले ।
- इसमे ज्यादा से ज्यादा 2 आईडी बना सकते है । किसी एक आईडी को प्राइमरी सेट कर सकते है ।
- UPA आईडी के क्यू आर कोड को फ़ोन गैलरी में सेव कर सकते है। इसके साथ ही आप इस क्यू आर कोड को शेयर भी कर सकते है।
BHIM एप्प से पैसे सेंड या रिसिव कैसे करे ?
एप्प की मेन स्क्रीन से सेंड मनी पर क्लिक करे । यहाँ से UPA, आधार,अकाउंट नंबर या फिर IMPS के जरिये पैसे भेज सकते है । UPI पैसे भेजेने के लिए उपभोक्ता का UPA आईडी डाले और वेरिफ़ाई पर क्लीक करे । अगली स्क्रीन पर अमाउंट और रिमार्क डाले और pay बटन दबाये ।