आज के समय में हमारा यदि हमारा किसी भी बैंक में अकाउंट है तो हम बैंक से नेट बैंकिंग एक्टिव करके इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं । इन्टरनेट बैंकिंग एक ऐसा माध्यम हैं जिससे बैंक संबन्धित कार्य जैसे – पैसा ट्रांसफर करना,किसी को पेमेंट करना,पैसा रिसिव करना,बैलेंस कनफर्म करना,रिचार्ज,शॉपिंग,बिल जमा करना जैसे कार्य आसानी से किये जा सकते हैं । इसके लिए बैंक जाने की आवश्यकता भी नहीं होती हैं | आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम ये जानेंगे कि किस तरह हम नेट बैंकिंग का सुरक्षित रहते हुए फायदा उठा सकते है |
नेट बैंकिंग के फायदे
1. अकाउंट बैलेंस , ट्रांजेक्शन चेक कर सकते हैं ।
2. मोबाइल , लाइट बिल , टीवी आदि के रिचार्ज कर सकते हैं ।
3. ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं ।
4. किसी को भी पेमेंट करने पर कोई भी बेनिफ़िट नहीं मिलता लेकिन ऑनलाइन भुगतान पर कैश बैक मिलता हैं ।
5. इमरजेंसी मे कोई कही अटक जाए तो आसानी से उसे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं ।
6. ये सुविधा 24 घंटे सातों दिन ओपन रहती हैं ।
7. इसमे फास्ट ट्रांजेक्शन कर सकते हैं जिससे समय की बचत होती हैं।
नेट बैंकिंग के नुकसान
जितने इसके फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं । अगर सावधानी से इसका प्रयोग नहीं किया गया तो नुकसान भी हो जाता हैं । इसके ये नुकसान हो सकते हैं –
1. नेट बैंकिंग का प्रयोग करने के लिए नेट की स्पीड फास्ट चाहिए यदि स्लो नेट हो तो ट्रांजेक्शन फ़ेल होने की संभावना होती हैं ।
2. अगर आप नेट बैंकिंग का अधिक प्रयोग करते हैं ओर यदि सिक्योरिटी वीक हैं तो अकाउंट हैक होने के चांस होते हैं ।
3. यदि बैंक का तकनीकी प्रॉबलम के कारण सर्वर डाउन हो जाता हैं तो
ट्रांजेक्शन संभव नहीं हैं ।
4. नेट बैंकिंग के आईडी या पासवर्ड यदि भूल जाते हैं तो भी ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते है ,इस स्थिति मे बैंक से वापस जनरेट कराने पड़ते हैं ।
5. गलत आईडी या पासवर्ड प्रयोग करते हैं तो संदेह के कारण बैंक सर्वर इसे ब्लॉक कर देता हैं । इसे रिक्वेस्ट जनरेट करके पुनः एक्टिव कराना पड़ता हैं ।
नेट बैंकिंग का प्रयोग करते समय किन बातों का ध्यान रखे
1. जब भी नेट बैंकिंग का प्रयोग करते हैं तो पब्लिक नेट का उपयोग नहीं करना चाहिए हमेशा पर्सनल नेट ही प्रयोग करे ताकि सिक्योर ट्रांजेक्शन कर सके ।
2. पासवर्ड हमेशा इनक्रीप्ट फॉर्म मे ही यूज करें । इनक्रीप्ट फॉर्म मे एल्फाबेट , नम्बर और स्पेशल सिम्बोल प्रयोग किए जाते हैं जिन्हे हैकर आसानी से क्रेक नहीं कर सकते ।
3. हर सप्ताह पासवर्ड बदलते रहे । पासवर्ड एसे रखे जो आप भूल ना सके ।
4. जिस भी डिवाइस मे नेट बैंकिंग प्रयोग करते है उसमे एंटीवायरस हमेशा रखे और वो हमेशा अपडेट रहे । क्योंकि इसमे एंटी हैकिंग फीचर्स होते हैं जो सिक्योरिटी प्रोवाइड करते हैं ।
5. सिक्योर ब्राउज़र का प्रयोग करे जिससे अकाउंट हैक होने का खतरा नहीं होता ।
6. जब भी नेट बैंकिंग के लिए आईडी या पासवर्ड डालने के लिए किबोर्ड का प्रयोग करते हैं तो हैकर द्वारा इसकी की ट्रेस की जा सकती हैं अतः बैंक पोर्टल पर ही वर्चुअल किपेड़ ऑप्शन आता हैं वो इस्तेमाल करे ।
7 ओटीपी , पासवर्ड या पिन नम्बर किसी के साथ शेयर ना करे ।
8. हमेशा ट्रांजेक्शन के लिए सिक्योर साइट ही यूज करें ।