एयरटेल पेमेंटबैंक क्या है?कैसे यूज़ करें?

1878 0

दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको एयरटेल पेमेण्ट बैंक क्या है , इसमे अकाउंट कैसे ओपन करवाए , इसके फायदे क्या क्या हैं एवं इससे ट्रांजेक्शन कैसे करें आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दूंगा ।

पोपुलर टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने कस्टमर्स के लिए एयरटेल पेमेण्ट बैंक नाम से पेमेण्ट सर्विस स्टार्ट की हैं । यह बैंक स्माल अकाउंट के लिए होता है , जिसका उद्देश्य पेमेण्ट सर्विस को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाना है। किसी भी एयरटेल स्टोर से कोई भी आधार कार्ड धारक ऑनलाइन केवाईसी एवं फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन करवा कर एयरटेल पेमेण्ट बैंक मे अपना अकाउंट ओपन करवा सकता है । एयरटेल पेमेण्ट बैंक में कस्टमर दूसरे बैंकों की तरह ट्रांजेक्शन कर सकते है । 

एयरटेल पेमेण्ट बैंक में अकाउंट  ओपन करवाने के फायदे

  • एयरटेल पेमेण्ट बैंक में अकाउंट  खुलवाने के और भी कई फायदे हैं जो निम्न प्रकार हैं –
  • इस बैंक में पैसे डिपोसिट कराने पर 7.25% तक का ब्याज मिलता हैं ।
  • जितने पैसे अपने अकाउंट में जमा कराएंगे एयरटेल उतने ही फ्री कॉलिंग मिनट्स एड कर देगा।
  • दूसरे बैंकों की तरह इसमे भीड़ नहीं होती हैं ।
  • आप एयरटेल मनी एप्प या माय एयरटेल एप्प के माध्यम से भी एयरटेल पेमेण्ट बैंक मे जमा पैसे को कई प्रकार के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन मे यूज कर सकते हैं । जैसे मोबाइल रिचार्ज , डीटीएच रिचार्ज , लाइट बिल आदि कर सकते हैं।
  • आप माय एयरटेल एप्प के द्वारा किसी भी एयरटेल पेमेण्ट एक्सेप्ट करने वालों के शॉप या किसी दूसरे बैंक में भी पैसे भेज सकते हैं ।
  • QR Code के द्वारा भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं ।

एयरटेल पेमेण्ट बैंक में अकाउंट कैसे ओपन करवाए ?

एयरटेल पेमेण्ट बैंक में अकाउंट ओपन करवाने के लिए आधार कार्ड  या दुसरे गवरमेंट द्वारा जारी किये गए डोक्यूमेंट्स के साथ नजदीकी एयरटेल रिटेलर के आउटलेट पर जाकर केवाईसी एवं फिंगरप्रिंट वेरिफाय करवाते ही अकाउंट ओपन हो जायेगा। अकाउंट ओपन करवाने के लिए कम से कम 500 रुपए की आवश्यकता होगी।

आप चाहें माय एयरटेल एप्प द्वारा भी एयरटेल सेविंग बैंक अकाउंट के लिए निम्न प्रकार एप्लाय कर सकते –

सबसे पहले माय एयरटेल एप्प में पेमेण्ट बैंक सेक्शन में जाएँ।

इसके बाद पेमेण्ट बैंक के लिए रजिस्ट्रेशन करें और एक 4 अंकों वाला पिन जनरेट करें।

पिन जनरेट करने के बाद वापस अपने पिन के साथ लॉगिन  करें।

लॉगिन करने के बाद वोलेट पर क्लिक करें।

इसके बाद एप्लाय फॉर एयरटेल सेविंग अकाउंट पर क्लिक करें।

नेक्स्ट पेज मे आधार कार्ड नम्बर एंटर करें ।

फर्स्ट पेज में आपका बिजनेस , आपकी वार्षिक आय और पेन नम्बर एंटर करें।

अगले पेज में नॉमिनी  से संबन्धित इन्फोर्मेशन फिल  करें।

उसके बाद रजिस्ट्रेशन सक्सेज़ का पेज ओपन होगा ।

इसके बाद अपने नजदीकी एयरटेल रिटेलर के पास जाकर केवाईसी एवं फिंगरप्रिंट वेरिफाय करवाते ही अकाउंट ओपन हो जायेगा।

एयरटेल पेमेण्ट बैंक से ट्रांजेक्शन कैसे करें ?

एयरटेल पेमेण्ट बैंक द्वारा आप निम्न टास्क परफ़ोर्म कर सकते हैं –

मोबाइल रिचार्ज

लाइट का बिल

मनी ट्रांसफर

मोबाइल रिचार्ज : मोबाइल रिचार्ज करने के लिए यह प्रोसेस अपनाएं

My Airtel एप्प ओपन कर मोबाइल नम्बर एंटर करें

सबसे पहले My Airtel एप्प ओपन करे। इसमे एंटर फोन नम्बर का ऑप्शन मिलेगा । आपको जिस नंबर को रिचार्ज करना हैं उस नंबर को यहाँ एंटर करें और  राइट साइड में ऑपरेटर ऑप्शन से ऑपरेटर सेलेक्ट  करे।

Browse Plan क्लिक करें

नीचे Other का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने  का ब्राउज़ प्लान Option मिलेगा इसके  द्वारा जो  प्लान एक्टिव  करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे।

Payments Bank पर क्लिक करें

प्लान सेलेक्ट करने के बाद Payments Bank पर क्लिक करे अब इसमे MPIN एंटर करें और राइट साइड मे बटन पर क्लिक करते ही Transaction Successful का मैसेज शॉ होगा यानि रिचार्ज हो गया है जिसे आपको Done करना है।

लाइट का बिल : लाइट का बिल जमा करने के लिए यह प्रोसेस अपनाएं

My Airtel  एप्प ओपन करें

सबसे पहले My Airtel एप्प ओपन कर बैलेंस चेक करे क्योंकि लाइट बिल पे करने के लिए अकाउंट में बैलेंस होना आवश्यक हैं ।

Pay bill पर क्लिक करें

My Airtel एप्प मे Home फील्ड मे Quick Action  में Pay Bill ऑप्शन पर क्लिक करे ।

Pay Now ऑप्शन सेलेक्ट करें

Pay bill ऑप्शन मे Electricity पर क्लिक करके ऑपरेटर में स्टेट सेलेक्ट करें, कंज्यूमर नम्बर, बिलिंग यूनिट एंटर कर लास्ट में Processing Cycle में बिल से PC नंबर एंटर करे और Pay Now पर क्लिक करें । इसके बाद पैमेंट समरी आएगी जिसे Confirm & Pay करें ।

MPIN एंटर करें

नेक्स्ट पेज पर Payment Bank में अपना MPIN एंटर करें और    पर क्लिक करें ।

इसके बाद Your Transaction Is Successful  मैसेज को Done कर दे।

मनी ट्रांसफर : मनी ट्रांसफर इस प्रोसेस द्वारा करें  –

एयरटेल पेमेण्ट बैंक में मनी कैसे एड करे

एयरटेल पेमेण्ट बैंक में मनी एड करने के लिए My Airtel एप्प ओपन करे ,  सबसे उपर Payment Bank  ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Add Money पर क्लिक करें

Payment bank पर क्लिक करने के बाद Add Money ऑप्शन पर क्लिक करे । इससे एक पेज ओपन होगा जिसमे अमाउण्ट टाइप कर Right के निशान पर क्लिक कर दे।

पेमेण्ट ऑप्शन सेलेक्ट करें

एयरटेल वोलेट में जिस भी माध्यम से मनी एड करना चाहते हैं जैसे डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग उसे सेलेक्ट करें ।

CVV नम्बर एंटर करें

डेबिट कार्ड से मनी एड करने के लिए डेबिट कार्ड का CVV नंबर एंटर करे और राइट के निशान पर क्लिक कर दे। यदि फर्स्ट टाइम डेबिट कार्ड इसमे यूज कर रहे है तो New Card पर क्लिक करके इसमे डेबिट कार्ड नम्बर , नेम ऑन डेबिट कार्ड , एक्स्पायरी देट , और CVV नम्बर एंटर करें और Pay Now क्लिक करे ।

ओटीपी एंटर करें

Pay now पर क्लिक पर प्रोसेसिंग स्टार्ट हो जाएगी और रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर  पर एक ओटीपी आयेगा जिसे यह ओटोमेटिक इन्सर्ट कर लेगा । इसके बाद वोलेट  में पैसे एड होने का मैसेज आयेगा।

एयरटेल पेमेण्ट बैंक में मनी कैसे सेण्ड करे

Send Money ऑप्शन पर क्लिक करे

सबसे पहले My Airtel एप्प ओपन कर होम पेज पर Payments Bank पर क्लिक करें  एवं इसमे Send Money  ऑप्शन पर क्लिक करे।

बैंक सेलेक्ट करें

सेण्ड मनी ऑप्शन पर क्लिक करने पर तीन ऑप्शन शॉ होंगे जिसमे Bank ऑप्शन सेलेक्ट करें ।

डिटेल एंटर करें

जिसे मनी सेण्ड करनी हैं उसकी डिटेल एंटर करें जैसे- अकाउंट होल्डर का नाम, बैंक का नाम, बैंक का IFSC कोड , अकाउंट नम्बर, मोबाइल नंबर आदि एंटर करे, और Proceed पर क्लिक करें ।

अमाउण्ट एंटर करें

Proceed पर क्लिक करते ही एक पेज ओपन होगा जितना अमाउण्ट ट्रांसफर करना हैं उतना टाइप करके राइट पर क्लिक कर Proceed पर क्लिक करें ।

MPIN एंटर करें

इस पेज पर पैमेंट बैंक के MPIN एंटर करें और राइट पर क्लिक करें ट्रांजेक्शन कम्प्लीट होते ही Transaction Successful का मैसेज आ जायेगा।

Begin typing your search above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top