बिना इन्टरनेट Gmail के मेल कैसे पढ़े ?

831 0

दोस्तों क्या आपको पता हैं हम बिना इन्टरनेट भी ई-मेल रीड कर सकते हैं ।  यदि आपको किसी ने मेल सेण्ड किया और आप उस मेल को देखना चाहते हैं  लेकिन आप ऑफलाइन है मतलब आपके सिस्टम पर इन्टरनेट नहीं हैं तब भी आप उस मेल को देख सकते हैं । अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की बिना इन्टरनेट मेल कैसे चेक कर सकते हैं , तो आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिसके द्वारा आप बिना इन्टरनेट भी मेल रीड कर पाएंगे । इसके लिए  हमारी यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी । इसमें बताए गए तरीके को फॉलो करके आप इनबॉक्स मे मौजूद सभी पुराने मेल को भी रीड कर सकते  हैं ।

बिना इन्टरनेट के ई-मेल चेक करने के आपको जीमेल आईडी की आवश्यकता होगी ।

बिना इन्टरनेट के मेल कैसे चेक करे ?

बिना इन्टरनेट के मेल कैसे चेककरनेके लिए आपको गूगल क्रोम का इस्तेमाल करना होगा । आप मोबाइल से यह काम नहीं कर पाएंगे , इसके लिए आपको कम्प्यूटर का प्रयोग करना होगा ।

आपको इन्टरनेट ऑन करके एक बार अपने जीमेल अकाउंट से लॉग करने के बाद आप बिना इन्टरनेट के मेल चेक कर सकते हैं ।

सबसे पहले गूगल क्रोम में Gmail Offline एप्प  इनस्टॉल करे और उसके बाद निम्न स्टेप्स फॉलो करे- 

internet-ke-bina-mail-check-kaise-kare
  • Gmail Offline को ब्राउज़र पर इनस्टॉल करने के बाद आप ‘Allow Offline Mail’ ऑप्शन सेलेक्ट करे उसके बाद ‘Continue’  पर क्लिक करे ।
  • इसके बाद अपने जीमेल आईडी और आईडी एन्टर  कर के अपने अकाउंट से लॉगिन करे ।
  • लॉगिन करने के बाद आपकी आईडी मे मौजूद सभी मेल सिन्क्रोनाइज़      हो जाएँगे ।
  • अब आप मेल को बिना किसी इन्टरनेट के चेक कर सकते हैं ।

Begin typing your search above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top