व्हाट्सएप में कॉल को कैसे रिकॉर्ड करें ?

2519 0

दोस्तों हम सभी स्मार्टफोन यूज करते हैं । आज स्मार्टफोन अपने मल्टीपल फंक्शन्स के कारण काफी लोकप्रिय हो गया हैं । स्मार्टफोन मे कई ऐसे यूजफूल फंक्शन है जिनका उपयोग करके हम अपनी कई प्रकार की टास्क परफोर्म कर सकते हैं । आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम व्हाट्सप कॉल रिकॉर्डिंग के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे । हम नोर्मल कॉल अपने एण्ड्रोइड फोन से इन बिल्ड कॉल रिकॉर्डर से रिकॉर्ड कर सकते है लेकिन इससे व्हाट्सप कॉल जो व्हाट्सप के माध्यम से की जाती है , रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं । व्हाट्सप से फ्री वॉइस एवं वीडियो कॉल होने के कारण इसका अधिक यूज होने लगा हैं । अगर हम चाहते हैं की जिस प्रकार हम नॉर्मल कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं उसी प्रकार व्हाट्सप कॉल भी रिकॉर्ड कर पाएँ , तो दोस्तों इसके लिए आपको थर्ड पार्टी एप्स की आवश्यकता होगी जिसका उपयोग करके आप आसानी से आप व्हाट्सप कॉल रिकॉर्ड कर  पाएंगे ।

व्हाट्सएप में ऐसे करें कॉल रिकॉर्ड  

व्हाट्सएप्प की कॉल रिकॉर्ड करना काफ़ी आसान हैं । व्हाट्सएप्प की  ऑडियो / विडियो कॉल रिकॉर्ड करने के लिए निम्न प्रोसेस फॉलो करें –

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से “मैसेन्जर कॉल रिकॉर्डर” एप्प डाऊनलोड करें ।
  • एप्प इनस्टाल करने के बाद एण्ड्रोइड मे परमिशन के लिए अलाऊ करें ।
  • इसके बाद इनेबल ऑप्शन क्लिक करके डिवाइस सेटिंग मे एंटर करे ।
https://apexbharat.com/wp-content/uploads/2018/01/whatsapp-call-recording.png
  • यहाँ एक्सेसेबिलिटी ऑप्शन से मैसेन्जर कॉल रिकॉर्डर जो डिफाल्ट ऑफ होता हैं उसे ऑन करें ।
https://apexbharat.com/wp-content/uploads/2018/01/record-whatsapp-call.png

 इसके बाद आप व्हाट्सप कॉल करें , सभी कॉल रिकॉर्ड फाइल मैनेजर में सेव हो जाएँगे ।

व्हाट्सएप्प में ऐसे करें कॉल रिकॉर्ड  

आप आसानी से व्हाट्सएप्प की विडियो कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं । “स्क्रीन रिकॉर्डर” एप्प विडियो कॉल रिकॉर्ड करने के लिए उपयोग किया जाता है । गूगल प्ले स्टोर पर कई स्क्रीन रिकॉर्डिंग एप्स मौजूद हैं इनमे से कोई एक एप्प डाऊनलोड कर फोन मे इनस्टाल करें एवं निम्न प्रोसेस अपनाए –

  • सबसे पहले प्लेस्टोर से AZ स्क्रीन रिकॉर्डर डाऊनलोड करें ।
  • स्क्रीन रिकॉर्डर ओपन करने पर वीडियो रिकॉर्ड करने का आइकॉन स्मार्टफोन की मेन स्क्रीन पर शो हो जाएगा ।
  • जब भी व्हाट्सएप्प से विडियो कॉल करें तो , इस आइकॉन पर क्लिक करें ।
  • व्हाट्सप एप्प की वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग स्टार्ट हो जायेगी ।
  • रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए नोटिफिकेशन पैनल को स्वाइप करे ।
  • नोटिफिकेशन पैनल मे रिकॉर्डिंग बंद करने का ऑप्शन शो होगा उस पर क्लिक कर दें विडियो रिकॉर्डिंग बंद हो जाएगी ।

Begin typing your search above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top