फ़ोन से रेलवे टिकट बुक कैसे करें ?

1727 0

दोस्तों हम आज इन्टरनेट के माध्यम से घर बैठे बैठे ही बहुत से कार्य कर सकते  है जैसे – ऑनलाइन शॉपिंग , बैंकिंग बिल जमा कराना । इन्टरनेट से हमारा काफी समय बच जाता हैं इससे पहले बैंक मे पैसे जमा कराने या निकालने , बस स्टॉप  या रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता था जिससे बहुत समय खराब होता था । कई बार बस या ट्रेन टिकट के चक्कर मे मिस हो जाती हैं ।IRCTC ने पैसेन्जर्स के लिए ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने की बहुत ही अच्छी सर्विस उपलब्ध करवायी है । इस सर्विस के माध्यम से पैसेंजर्स घर बैठे कुछ मिनटों में आरसीटीसी एप्प का उपयोग करके मोबाइल फोन से रेलवे टिकट बुक कर सकते है , साथ ही आपको तत्काल टिकट बुक करने के बारे में भी आपको इस पोस्ट में जानकारी दूंगा । तो आइए सबसे पहले जानते हैं ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करने के बारे में !

आईआरसीटीसी रेलवे टिकट बुक कैसे करें

ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें –

  • IRCTC वेबसाइट ओपन करें

सबसे पहले IRCTC की ओफिशियल साइट www.irctc.co.in ओपन करें ।

  • अकाउंट से लॉगिन करें

IRCTC की वेबसाइट ओपन करने के बाद Menu ऑप्शन मे एंटर कर Login  ऑप्शन पर क्लिक करें एवं अपना यूज़र आईडी , पासवर्ड और कैप्चा कोड एंटर  करके Sign In  पर क्लिक करे ।

  • Plan My Journey ऑप्शन में डिटेल फिल करें

साइन इन करने के बाद Plan My Journey ऑप्शन में निम्न डिटेल फिल करें –

From Station – जहाँ से जर्नी स्टार्ट करनी है उस स्टेशन का नाम एंटर   करें ।

  • To Station – जहाँ तक जर्नी खत्म करनी है उस स्टेशन का नाम एंटर करें ।
  • Journey Date – जर्नी की तारीख ।
  • Ticket Type – E-Ticket ।
  • सारी इन्फोर्मेशन भरने के बाद Submit पर क्लिक करे ।
  • ट्रेन सेलेक्ट करें

सबमिट पर क्लिक करते ही उस रूट पर जाने वाली सभी ट्रेनों की लिस्‍ट आ जायेगी इसमे से – ट्रेन , कोच (एसी या स्लीपर ) , कोटा ( जनरल कोटा, लेडीज कोटा या VIP कोटा ) सेलेक्ट करें ।

  • पैसेन्जर डिटेल भरें

जिस दिन की टिकट बुक करनी है उसके लिए Book Now ऑप्शन पर क्लिक  करे । Book Now पर क्लिक करते ही पैसेंजर डिटेल पेज ओपन होगा इसमें पैसेन्जर की इन्फोर्मेशन फिल करें जैसे –

  • पैसेन्जर का नाम
  • पैसेन्जर की उम्र
  • जेंडर (मेल या फीमेल)
  • वो बर्थ जो यात्री चाहता है।
  • 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों डिटेल एंटर करें।
  • मोबाइल नम्बर एंटर करें

सारी इन्फोर्मेशन और मोबाइल नंबर डालने के बाद कैप्चा कोड एंटर करें एवं Next पर क्लिक करे ।

  • पेमेंट मोड सेलेक्ट करें

टिकट की सारी इन्फोर्मेशन और पेमेंट मोड जैसे-क्रेडिट और डेबिट कार्ड से, वॉलेट आदि ऑप्शन्स शो होंगे । पेमेंट करने के लिए जो ऑप्शन सूटेबल हो उसे  सिलेक्ट करे ।

तत्काल टिकट कैसे बुक करें ?

कई बार हमे अर्जेंट यात्रा करनी पड़ती है , जिसके लिए रिजर्वेशन करवाना होता है। IRCTC पोर्टल से रेलवे का तत्काल टिकट बुक करना बहुत आसान है । तत्काल टिकट में आपको आसानी से ट्रेन में सीट मिल जाती है । तत्काल टिकट एक ऐसी सर्विस है जिसका उपयोग हम इमरजेंसी जर्नी के लिए कर सकते है । तत्काल ट्रैन बुक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे –

  • सबसे पहले IRCTC पोर्टल मे लॉग इन करें ।
  • आप एक PNR पर सिर्फ 4 पैसेंजर की तत्काल टिकट बुक कर सकते है , पैसेंजर की टिकट बुक करें ।
  • डेस्टिनेशन ( जर्नी शुरू करने एवं खत्म करने का स्थान ) सेलेक्ट करें ।
  • यात्रा करने की तारीख सेलेक्ट करें ।
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
  •  कोटा ऑप्शन मे “Tatkal” सेलेक्ट करें ।
  • करंट डेट में टिकट बुक करने के लिए “Book Now” पर क्लिक करें ।
  • डिटेल्स एंटर करें ।
  • Enter Captcha – अब Captcha कोड दर्ज करे।
  • Select Your Bank – भुगतान करने के लिए पेमेंट मोड का चयन करे और बैंक सिलेक्ट करके भुगतान कर दे।

तो इस तरह आप IRCTC की वेबसाइट से तत्काल टिकट बुक कर सकते ही जो की बहुत ही आसान है।

Begin typing your search above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top