फटे होंठ : कारण और उपचार

2105 0

गुलाबी होंठ चेहरे की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं  लेकिन बदलते मौसम , केमिकल युक्त कॉस्मेटिक और होंठों को चबाने की आदत के कारण होंठ फटते है। कई बार तो होंठ इतने फट जाते हैं कि उनसे खून तक निकलने लगता है। फटे होंठ  कष्टदायक भी होते हैं और  व्यक्तित्व पर भी प्रभाव डालते हैं। आइये आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कि किस तरह हम अपने फटें होठो को ख़ूबसूरत बना सकते है –

फटे होंठों का कारण

  1. धूप की वजह से ।
  2. बार-बार होंठों को दांत से चबाने के कारण होंठ फटते हैं।
  3. होंठों पर जीभ फेरने से भी होंठ फटने लगते हैं।
  4. धूम्रपान या शराब पीने की वजह से।
  5. ज्यादा केमिकल वाले कॉस्मेटिक के उपयोग से भी होंठ फटने लगते हैं।
  6. पानी कम पीने से।
  7. त्वचा में नमी और पोषक तत्वों की कमी होने से भी होंठ फट सकते हैं।

फटे होंठों से बचने उपाय

  1. पर्याप्त मात्रा में पानी और जूस का सेवन करें, ताकि आप हाइड्रेट रहें और आपके होंठ सूखे नहीं।
  2. पोषक तत्व युक्त खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल करें।
  3. होंठों को दांत से न काटें।
  4. ज्यादा केमिकल युक्त कॉस्मेटिक का उपयोग न करें। नए कॉस्मेटिक के उपयोग से बचें।
  5. धूम्रपान न करें।
  6. सूरज की हानिकारक किरणों से बचने के लिए लिप बाम उपयोग करें।

फटे होंठों के घरेलू उपचार

  1. नारियल का तेल – इसमे मोश्चोराइज़ एवं हाइड्रेट रखने की क्षमता होती हैं । इसे होठों पर लगाने से होठों पे नमी बनी रहती हैं ।
  2. शहद एवं वैसलिन – ये भी मोश्चोराइज़ करने एवं होठों को नमी प्रदान करते हैं ।
  3. एलोवीरा का ज्यूस होठों पे लगाने से फटे होठों मे आराम मिलता हैं ।
  4. शक्कर , ऑलिव ऑइल एवं शहद को मिलाकर होठों पर लगाए ।
  5. गुलाब की पंखुड़ियाँ पानी मे डालकर उबाल कर इस पानी को रोज इस्तेमाल करें ।
  6. खीरा रूखे और बेजान होठों को नमी प्रदान करता है अतः एक खीरे का टुकड़ा रोज अपने होठों पर रगड़ने से होठ नम एवं तरोताजा नए रहते हैं ।
  7. शिया बटर का प्रयोग कई क्रीमों , लीप बाम , मोश्चराइज़ आदि मे किया जाता हैं यदि इसका नियमित प्रयोग होंठों पर किया जाये तो गुलाबी और चमकदार होंठ प्राप्त कर सकते हैं ।
  8. ग्रीन टी के बेग को होंठो पर रगड़ दे इसे रात भर रखे यदि चिपचिपा लगने लगे तो इसे हटा दे ।
  9. हल्दी और शहद भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।
  10. नींबू का रस , शहद और अरंडी के तैल को मिलाकर होठों पर इस्तेमाल करें ।

Begin typing your search above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top