वाहन चलाते समय ये गलतियाँ ना करें-

3840 0

सुरक्षित ड्राइविंग अपने आप मे एक अच्छा अनुभव हैं । छोटी सी लापरवाही बड़े हादसे को बुलावा दे सकती है । ज़्यादातर वे लोग हादसे के शिकार होते हैं जिन्होने अभी अभी वाहन चलना सीखा ही हैं या जो मौज मस्ती करते हुए वाहन चलाते हैं । सड़क हादसों से बचने के लिए सावधानी बहुत जरूरी हैं क्योकि “सावधानी सुरक्षा करती हैं” |

वाहन चलते समय योग्य बातें

1. मोबाइल का प्रयोग-

वाहन चलते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करे, क्योंकि चलते वाहन के दौरान यदि हम फोन पर बात करते हैं तो हमारा ध्यान चूक जाता हैं ओर एक्सीडेंट होने की सम्भावना हो जाती हैं ।

2. हेडफोन से म्यूजिक सुनना–

दुपहिया वाहन से लम्बा सफर तय करते हैं तो सफर को खुशनुमा बनाने के लिए कई वाहन चालक हेडफोन, इयरफोन का प्रयोग कर तेज आवाज के साथ इसका आनंद उठाते हैं लेकिन इसकी वजह से दूसरी गाड़ियों का हॉर्न सुनाई नहीं देता ओर हादसा हो सकता हैं ।

3. तेज स्पीड–

जितनी कंट्रोल हो सके गाड़ी की स्पीड उतनी ही होनी चाहिए | कई बार जोशीले युवा कंपीटीशन करते हैं या कहीं जल्दी पहुचने के चक्कर मे बहुत तेज स्पीड से गाड़ी चलते हैं फलस्वरूप दुर्घटनाएँ हो जाती हैं । अतः ज्यादा स्पीड से वाहन नहीं चलाने चाहिए क्योंकि “दुर्घटना से देर भली”

4. खाने पीने से बचें–

ड्राइविंग करते समय कुछ भी खाना या पीना नहीं चाइए इससे सामने ध्यान नहीं रहता ओर एक्सीडेंट हो सकता हैं ।

5. नशा ना करें –

ड्राइविंग के समय किसी प्रकार का कोई नशा ना करे क्योंकि इससे बड़े हादसे के शिकार हो सकते हैं ।

6. ट्राफिक सिग्नल–

ड्राइविंग के समय ट्राफिक सिग्नल का पूरा ध्यान रखें चाहे कितनी जल्दी क्यो ना हो कभी ट्राफिक सिग्नल नहीं तोड़ना चाहिए ।

7. हेलमेट का प्रयोग–

दुपहिया वाहनधारी ड्राइविंग के समय अच्छी क्वालिटी के हेलमेट का प्रयोग करे बिना हेलमेट बाईक ना चलाये ,क्यूंकी हेलमेट सिर की सुरक्षा करता हैं ।

8. गाड़ी का नियमित चेकअप-

गाड़ी के ब्रेक , हेडलाइट ,इंडिकेटर आदि हमेशा दूरस्त रखे ।

9. ट्राफिक नियम – वाहन चलते समय ट्राफिक नियमो का भली भांति पालन करना चाहिए क्योंकि इससे ही एक्सीडेंट होने से बच पाते हैं और बड़े हादसे कम करने मे मदद मिलती हैं ।

फॉर व्हीलर चलाते समय ध्यान रखने योग्य बातें

1. सीट बेल्ट का प्रयोग –

वाहन चलते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें ओर फ्रंट सीट पर बैठे व्यक्ति को भी इसका प्रयोग करना चाहिए ।

2. इमरजेंसी वाहनों को प्राथमिकता-

इमरजेंसी वाहनों जैसे एंबुलेंस , फायर ब्रिगेड आदि को रास्ता दे ओर पहले जाने दे ।

3. इंडिकेटर ओर रियल व्यू मिरर का प्रयोग –

साइड लेने या टर्न करते समय इंडिकेटर दे ताकि पीछे वाले वाहन आसानी से ओवेरटेक कर सके । साथ ही पीछे के वाहनो को देखने के लिए मिरर का प्रयोग करें।

4. स्पीड –

स्पीड का विशेष ध्यान रखे ओवरटेक,टर्न करते समय स्पीड को कम कर दे ।

5. डिस्टेन्स –

आगे चल रहे वाहनो से दूरी बनाए रखे ताकि अचानक ब्रेक लगाने पर भी एक्सीडेंट होने की संभावना ना रहे ।

6. पैदल चलने वालों को रोड क्रॉस करने दे –

किसी भी तरह के वाहन चलाने के लिए निम्न बाते ध्यान रखनी चाहिए

1 दिमाग शांत रखे –

वाहन चलते समय हमेशा दिमाग शांत रहना चाहिए कभी भी तनाव मे गाड़ी नहीं चलनी चाहिए क्योकि उग्र मन से हादसे होने की संभावना बढ़ जाती हैं ।

2. गाड़ी को हमेशा मैंटेन रखे-

 ताकि सही कंट्रोलिंग की जा सके ओर काफी हद तक दुर्घटनाओ को रोका जा सके ।

3. नींद मे गाड़ी नहीं चलानी चाहिए –

अगर थोड़ी भी सुस्ती का महसूस  होती हैं तो इस अवस्था मे बिलकुल ड्राइविंग नहीं करनी चाहिए ।

Begin typing your search above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top