Microsoft ID क्या है ? क्या फायदे है?

907 0

दोस्तों आज अधिकतर डिवाइस में माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के ऑपरेटिंग सिस्टम , सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किए जाते हैं । माइक्रोसॉफ्ट के लेटेस्ट विण्डोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम,इसकी सर्विसेज , माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एवम् डिवाइसेज का उपयोग करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट अकाउन्ट की आवश्यकता होती हैं ।   इसके अलावा स्काइप , विण्डोज फोन ,आउटलुक एक्सप्रेस ,वन ड्राइव और  Xbox LIVE आदि को एक्सेस s करने के लिए भी माइक्रोसॉफ्ट अकाउन्ट की आवश्यकता होती है ।   जिस प्रकार  गूगल कि  सभी सर्विसेज यूज करने के लिए जीमेल अकाउन्ट की आवश्यकता होती है , उसी प्रकार माइक्रोसॉफ्ट अकाउन्ट की जरूरत होती हैं ।

अगर आप एक ब्लॉगर है तो अपनी वेबसाइट के साइट मेप को bing सर्च इंजन  में सबमिट करने के लिए भी माइक्रोसॉफ्ट अकाउन्ट की आवश्यकता होती है ।  आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की माइक्रोसॉफ्ट अकाउन्ट कैसे बना सकते है और  इसके फायदे क्या हैं ।

माइक्रोसॉफ्ट अकाउन्ट कैसे बनाये ?

  1.  सबसे पहले  माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट  ओपन करें ।
  2. माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट ओपन करने के बाद नया अकाउन्ट क्रीएट करने के लिए Create One ! पर क्लिक करें ।
Microsoft Account कैसे बनाये
  • इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा इसमे अपना name, user name (email id) एन्टर करें ।
माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाना

user name में अपनी कोई भी मेल आईडी यूज कर सकते है ।  एक पासवर्ड सेट  करें ।  इसके बाद अपनी डिटेल्स जैसे country , date of birth, gender, mobile number, captcha code को एन्टर करें ।

  • सभी इन्फोर्मेशन एन्टर  करने के बाद  create account पर क्लिक करें ।
  • अपना अकाउन्ट क्रीएट करने के बाद ईमेल आईडी वेरिफाई करना होगा  इसके लिए जो मेल आईडी माइक्रोसॉफ्ट अकाउन्ट में एन्टर की हैं उस आईडी को ओपन करके उसमें एक लिंक माइक्रोसॉफ्ट द्वारा सेन्ड किया होगा उस पर क्लिक करें ।  ईमेल अकाउन्ट वेरिफाई करने के बाद आपका माइक्रोसॉफ्ट अकाउन्ट एक्टिव हो जायेगा ।
  • इसके बाद अपने उस ईमेल अकाउंट से login करें जिससे माइक्रोसॉफ्ट अकाउन्ट क्रीएट किया था ।

इस प्रकार आप अपना माइक्रोसॉफ्ट अकाउन्ट क्रिएट कर सकते हैं अब आप इस माइक्रोसॉफ्ट आईडी को माइक्रोसॉफ्ट डिवाइस एवम् सर्विसेज एक्सेस करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं ।   

Begin typing your search above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top