By using this website, you agree to the use of cookies as described in our Privacy Policy.

गूगल ड्यूओ एप क्या है? कैसे चलाते है?

दोस्तों जैसा की हमे पता हैं कि गूगल  द्वारा हर साल नए नए एप्स लांच किए जाते है और ये एप्प अपने विशेष फीचर्स के कारण हमारे लिए बहुत ही उपयोगी हैं। गूगल के एप्स हर क्षेत्र चाहे बिजनेस हो , एजुकेशन हो या पब्लिक यूज , हमारी सभी आवश्यकताओं को पूरी कर देते हैं । केवल हमे इनके उपयोग करने की जानकारी होना आवश्यक हैं । मैं अपनी पोस्ट के माध्यम से आपको विभिन्न प्रकार के गूगल एप्स की जानकारी देता आ रहा हूँ । फ्रेण्ड्स आज की इस पोस्ट मे मैं आपको गूगल के आलो एप्प क्या है ,इसे कैसे यूज करें , एवं इसकी क्या विशेषताएँ हैं ? के बारे मे जानकारी दूंगा । तो चलिये दोस्तों जानते हैं  गूगल के आलो एप्प क्या है ,इसे कैसे यूज करें आदि के बारे में ।

गूगल आलो एप्प क्या है ?

गूगल नें  व्हाट्सप , हाइक , फेसबुक मैसेन्जर जैसे ही  अपना कूल चेटिंग , मैसेजिंग एप्प  गूगल आलो लॉन्च किया है। लेकिन इस एप्प मे व्हाट्सप , हाइक , फेसबुक मैसेन्जर से भी एडवान्स और जबरदस्त फीचर्स के कारण यह एप्प बहुत पोपुलर हो रहा हैं साथ ही इसे बहुत ही अच्छा रेस्पोन्स  मिल रहा है। गूगल आलो को अपने गूगल असिस्टेंट फीचर द्वारा बहुत ही ईजी   बनाया गया है। गूगल असिस्टेंट एक ऐसा फीचर है जो गूगल आलो  में बहुत उपयोगी है। यह आपके हर सवाल का जवाब देता है ।

गूगल आलो के मुख्य फीचर्स

फ्रेंड्स गूगल आलो मे वैसे तो बहुत से फीचर्स मौजूद हैं लेकिन मैं आपको कुछ मुख्य फीचर्स के बारें में बताना चाहता हूँ जो आपके लिए बहुत उपयोगी होंगे –

  • बिना टेक्स्ट टाईप किये चेटिंग कर सकते हैं

गूगल आलो एप्प में आप कोई टेक्स्ट टाईप किये बिना ही वॉइस मैसेज द्वारा चेट कर सकते हैं। इसमें वॉइस रिकोग्निशन सर्विस भी बहुत अच्छी है जो इंगलिश के वर्ड्स आसानी से समझने में एक्सपर्ट है ।

  • गूगल असिस्टेंट आपको असिस्ट  करता हैं

इसमें गूगल असिस्टेंट की फेसिलिटी होती है जो एक असिस्टेंट की तरह आपके काम करता है जैसे अलार्म सेट करवाना , मीटिंग के शेड्यूल करवाना , कोंटेक्ट  को कॉल  करवाना ।

  • इनकोग्निटो चेटिंग मोड

इसमे मौजूद फीचर इनकोग्निटो चेटिंग मोड द्वारा आप किसी भी कोन्टेक्ट से  प्राइवेट चेट  कर सकते हैं। इस मोड मे किये हुए चेट मैसेज को गूगल  भी रीड नहीं कर सकता है।

  • शाउटर और विस्पर

अब आपको फॉन्ट साइज चेंज करने के लिए की पेड यूज करने की आवश्यकता नहीं हैं केवल आप “लाउडर” बोले मैसेज का फॉन्ट साइज लार्ज एवं बोल्ड हो जाएगा , इसी प्रकार “क्वाइटर” बोलने से भी फॉन्ट साइज बदल जाएगा ।   

  • स्मार्ट रिप्लाय

स्मार्ट रिप्लाय ऑप्शन आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलोजी पर वर्क करता हैं । अगर आप काही मीटिंग मे व्यस्त हैं और किसी का कॉल आता हैं , इस समय आप ना तो कॉल अटेण्ड कर सकते हैं और ना ही मैसेज टाइप कर सकते हैं । आप स्मार्ट रिप्लाय ऑप्शन का यूज करके रिप्लाय कर सकते हैं वो भी बिना टाइप किए ।

  • इंक ऑप्शन

इंक फीचर आपके फोटो को स्पेशल बनाने मे यूज कर सकते हैं । आप इस फीचर का यूज करके अपने फ्रेंड्स को अपनी फोटो गूगल डूडल के साथ सेंड कर सकते  हैं ।

  • स्टीकर

गूगल आलो एप्प मे आपको बहुत सारे स्टीकर के ऑप्शन मिलेंगे , साथ ही आपको स्टीकर क्रिएट करने के लिए एडिटर भी मिलेंगे । एडिटर के द्वारा आप इंडिपेंडेंट स्टीकर भी बना सकते हैं ।

गूगल आलो एप्प में आप गूगल असिस्टेंट का यूज

1.       हम अपने आस-पास की जानकारी गूगल आलो पर असिस्टेंट से प्राप्त कर  सकते हैं जैसे – मौसम, फूड एंड पेलेस , बिजनेस और लोकल एरिया आदि ।
2.        गूगल आलो पर आप असिस्टेंट से पर्सनल  और फनी क्वेश्चन भी पूछ सकते हैं ।

तो दोस्तों ये हैं गूगल आलो एप्प के मजेदार और इन्टरेस्टिंग फीचर्स आज ही डाउनलोड करें और एंजॉय करे इस एप्प को ।  

फ्रेंड्स आज मैं इस पोस्ट के माध्यम से आपको गूगल ड्यूओ  वीडियो कॉलिंग एप्प के बारे में जानकारी देने वाला हूँ ।  यह एप्प स्काइप , हैंग आउट जैसी वीडियो कॉलिंग एप्प हैं । इस एप्प में आपको कई स्पेशल  फीचर्स मिलेंगे । इस एप्प को नॉक – नॉक भी कहा जाता है । जब आपको कोई वीडियो कॉल करेगा तो आपको कॉल रिसिव करने से पहले ही दिख जायेगा की किसने कॉल किया है , वो क्या कर रहा है , उसका लाइव प्रीव्यू आपको दिखेगा। चाहे आप कॉल अटटेंट करें  या  ना करें ।

हम वीडियो कॉलिंग के लिए कई एप्लिकेशन यूज करते हैं जैसे इमो , व्हाट्सप  और फेसबुक मैसेन्जर आदि । अगर आपने गूगल की वीडियो कॉलिंग एप्प ‘गूगल ड्यूओ’ एक बार यूज करली तो दूसरी सभी एप्प भूल जाएँगे ।

गूगल ड्यूओ एप्प इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है । तो चलिए जानते है  गूगल ड्यूओ एप्प क्या हैं  और इसे कैसे यूज करें ?

गूगल ड्यूओ एप्प क्या हैं ?

गूगल ड्यूओ  एक वीडियो कॉलिंग एप्प है इसका यूज वीडियो कॉल करने के लिए करते है । इसका इंटरफेस थोड़ा यूनिक है 4G नेट मे वीडियो कॉलिंग  में कोई नहीं आती है । इसमें एक स्पेशल फीचर Knock Knock है ।

तो  चलिए अब जान लेते है गूगल ड्यूओ  एप्प  कैसे डाउनलोड करते है ?

ऐसे गूगल ड्यूओ  एप्प डाउनलोड एवं रजिस्टर करें 

गूगल ड्यूओ  डाउनलोड करना बिलकुल आसान है स्टेप बाइ स्टेप इस प्रकार डाउनलोड करें –

1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से गूगल ड्यूओ  डाउनलोड करना होगा ।

2. डाउनलोड करने के बाद अपने आप इन्स्टाल हो जाएगा, फिर इसे ओपन करे ।

3. टर्म्स एंड कंडीशन को  I agree  करे ।

4. अब अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरिफ़ाई  करें ।

5. आपके मोबाइल नंबर पर 6-डिजिट कोड आएगा, इससे वैसे तो मोबाइल ओटोमेटिक वेरिफाय हो जाता हैं । यदि ऐसा नहीं होता है तो मेनुअली कोड  डालकर वेरिफाय करे । अब गूगल ड्यूओ एप्प यूज करने के लिए रेडी है ।

 

गूगल ड्यूओ  : फीचर्स

गूगल ड्यूओ  में कई सारे फीचर्स मौजूद है, जिनके बारे में हम एक-एक करके जानेंगे ।

·        वीडियो कॉल

गूगल ड्यूओ  एप्प  को स्पेशली वीडियो कॉल के लिए बनाया गया है इसलिए वीडियो कॉलिंग  इसका मेन फीचर है ।

·        ऑडियो कॉल

वीडियो कॉल के साथ-साथ आप ऑडियो कॉल भी कर सकते है ।

·        सर्च बॉक्स

इससे कोई भी कोंटेक्ट सर्च कर सकते है । इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है  कि  जो नंबर मोबाइल में सेव नहीं है उनको भी कॉल और इन्वाइट कर सकते हैं ।

·        सेण्ड वॉइस / वीडियो मैसेज

कभी-कभी आपकी कॉल नहीं उठा पाने की स्थिति में आप ऑडियो/वीडियो मैसेज  भेज सकते हैं । जब भी सामने वाला व्यक्ति गूगल डुओ एप्प खोलेगा तब वो आपका ऑडियो/वीडियो संदेश देख सकता है ।

·        ब्लॉक नंबर

गूगल डुओ में आप अन वांटेड कोंटेक्ट को ब्लॉक  कर सकते हैं ।

·        Knock- Knock

गूगल डुओ में इस फीचर का फायदा यह है की जब भी आप किसी को कॉल करेंगे तो सामने वाला कॉल उठाने से पहले आपकी विडियो देख पाएगा ।

Other Popular Posts

Example: Data Load While Page Scroll with jQuery PHP and MySQL