By using this website, you agree to the use of cookies as described in our Privacy Policy.

तेज़ी से इंग्लिश बोलना कैसे सीखें ?

आज के समय मे इंगलिश लेंग्वेज का बहुत अधिक महत्व हैं | चाहे प्रोफेशनल इनवायरमेंट हो, इंटरव्यू हो या राइटिंग वर्क । अपने कार्य मे इंग्लिश को इंकल्यूड करने से एक बेहतरीन प्रोग्रेस मिलती हैं ।अच्छी इम्प्रूव इंग्लिश के लिए वोकेबुलरी पर अच्छी कमांड होनी चाहिए। आज की पोस्ट माध्यम से हम आपको बताएँगे कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप अपनी अंग्रेजी जो बहुत मजबूत बना सकेंगे |

इंग्लिश एक दिन मे परफेक्ट नहीं हो सकती | हर चीज मे वक्त लगता हैं लेकिन रोज की प्रेक्टिस से इसे बेहतर बना सकते हैं । कितनी ही बार इंग्लिश हमे समझ में आती हैं लेकिन बोलने मे फिर भी संकोच करते हैं । कुछ शब्द ऐसे होते हैं जो आसानी से याद नहीं होते है लेकिन मुश्किल शब्द भी आसानी से याद हो सकते हैं यदि सीखने की लगन हो । वोकेबुलरी इंप्रूव करने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन कम समय मे अधिक इंप्रूवमेंट के लिए निम्न तरीके पाना सकते हैं –

  1. अच्छी डिक्सनरी रखे ओर रोज के 5 से 10 वर्ड याद करें । और एक नया शब्द रोज सीखे ।
  2. जो कुछ भी पढ़ते हैं उसे बोल के पढे क्योंकि मन मे पढ़ने से उच्चारण सही नहीं हो पाता हैं । वोकुबलरी का सही उच्चारण जरूरी हैं ।
  3. इंग्लिश मूवी , न्यूज पेपर आदि देखे । उन्हे समझने की कोशिश करे । स्वयं बोलकर ओर लिखकर अभ्यास करें ।
  4. वर्ड, सेंटेन्स, स्टोरी आदि पढे ओर पढ़कर फिर लिखे ।
  5. रोज जो भी वर्ड सीखते हैं उन्हे दैनिक जीवन मे काम मे ले ।
  6. अपने टीचर , दोस्तों या सहकर्मियों के साथ इंग्लिश मे बातचीत करें ।
  7. ज्यादा से ज्यादा लिखने का काम करें ।
  8. शब्दो के पर्यायवाची ढूँढे ओर इनको राइटिंग मे प्रयोग करे जिससे राइटिंग प्रभावशाली बनेगी साथ ही इनको टंग ट्विस्टर के प्रयोग से बोलने मे यूज करें ।इससे वोकेबलरी औटोमेटिक इंप्रूव हो जाएगी ।
  9.  जब वर्ड को बोलने मे प्रयोग करते हैं तो फ्लूएन्सी विकसित करे।
  10.  जो भी नए वर्ड सीखे हैं उनका अकेले मे प्रयास करे उन्हे डेली लाइफ मे प्रयोग करे ।
  11. फोन ओर सोशियल मीडिया का इस्तेमाल करे चेटिंग मे इंग्लिश वर्ड प्रयोग करे , इंग्लिश मे अपनी वॉइस रिकॉर्ड कर , उसे सुने ओर गलतियों को पुनः सुधारे ।
  12. किसी भी संवाद को हिन्दी से इंग्लिश मे ट्रांस्लेट करते हैं तो उसे भूल जाये और सीधे इंग्लिश मे ही सोचे ।
  13. लिखने की प्रेक्टिस ज्यादा करें ताकि शब्द सही तरीके से लर्न हो सके ।
  14. सुनकर सीखें – जितना ज्यादा इंग्लिश के वीडियो , स्टोरी ,

न्यूज , मूवी , प्ले , नॉवेल आदि सुनेगे उतना ही ज्यादा समझ मे आएगा | हो सकता है शुरू मे कुछ समझ नहीं आए लेकिन रेगुलर प्रेक्टिस से आसानी से इंग्लिश पर पकड़ मजबूत होगी ।

Other Popular Posts

Example: Data Load While Page Scroll with jQuery PHP and MySQL