By using this website, you agree to the use of cookies as described in our Privacy Policy.

गूगल अकाउंट कैसे सिक्योर करें ?

इंटरनेट यूजर को गूगल अकाउंट की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है । अधिकतर  ऑनलाइन अकाउंट मे जीमेल अकाउंट से लॉगिन करना होता हैं । चाहे ईमेल हो    , क्रोम ब्राउज़र या फिर एण्ड्रोइड फोन का प्ले स्टोर सभी मे जीमेल अकाउंट की आवश्यकता होती है । लगभग सभी जगह जीमेल आईडी यूज होने के कारण गूगल अकाउंट की सिक्योरिटी इंपोर्टेण्ट है ।

जीमेल अकाउंट गूगल की कई सर्विसेज ( गूगल ड्राइव , गूगल हैंग आउट , यूट्यूब एवं गूगल प्लस ) से भी लिंक होता है , कई इंपोर्टेण्ट फाइल्स , डोक्यूमेंट्स , फोटो , कॉन्टेक्ट आदि क्लाउड मे स्टोर करते हैं । क्या आपको लगता है की आपका गूगल अकाउंट सिक्योर है,यदि नहीं तो आपके गूगल अकाउंट की सिक्योरिटी बहुत आवश्यकता है ।आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको  गूगल अकाउंट को  सिक्योर करने के आसान तरीके बता रहे है जिनको फॉलो करके अपने अकाउंट एवं डेटा को हैकर्स से बचा सकते हैं ।

 जीमेल अकाउंट को सिक्योर कैसे करें ?

जीमेल अकाउंट को सिक्योर करने के लिए अकाउंट सेटिंग, पासवर्ड ,हैकिंग अटेम्प्ट  आदि ऑप्शन यूज कर सकते हैं । इनसे सम्बन्धित कुछ टिप्स इस प्रकार है –

1. अकाउंट रिकवरी सेट करें

अपने गूगल अकाउंट के पासवर्ड और यूजरनेम भूल जाते हो तो इसमे फोरगेट पासवर्ड ऑप्शन से वापस रिकवर कर सकते हैं लेकिन इसके लिए रिकवरी मोबाइल नम्बर या ईमेल एड्रेस की आवश्यकता होती है । अतः अपने गूगल अकाउंट में रिकवरी मोबाइल नम्बर और रिकवरी ईमेल आईडी पहले ही सेट करके रखें ।

गूगल अकाउंट रिकवरी मोबाइल म्बर और ईमेल एड्रेस कैसे सेट करें –

  1. गूगल अकाउंट settings में Sign in & security पर क्लिक करें।
  2. सिक्योरिटी पेज में account recovery options में एंटर करें ।
  3. इसमें रिकवरी  ईमेल और मोबाइल नम्बर सेट करें ।
  4. अब गूगल आपको रिकवरी होमपेज  पर रिडायरेक्ट करेगा , जहाँ पासवर्ड कन्फ़र्म करना होगा एवं रिकवरी फोन नम्बर एवं अल्टरनेट  ईमेल आईडी  सेट करें ।

2.  टू स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल करें

गूगल जीमेल अकाउंट में 2 स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल करके गूगल अकाउंट को  अधिक सिक्योर कर सकते है । यदि आपके जीमेल अकाउंट मे 2 स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल हैं तो जब भी आप जीमेल आईडी से लॉगिन करेंगे तो आपके मोबाईल  नम्बर पर एक ओटीपी आएगा उसे कन्फर्म करने पर ही आप अपने गूगल अकाउंट को एक्सस कर पाएँगे । कोई भी अननोन पर्सन आपका जीमेल अकाउंट एक्सस  करने की कोशिश करेगा तो आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिससे आप आसानी से समझ सकते है की आपके अकाउंट को कोई एक्सस करने की कोशिश कर रहा है।

3.स्ट्रॉंग पासवर्ड यूज करें

सामान्तः लोग अपने एकाउंट्स के लिए पासवर्ड बहुत सिम्पल यूज करते है जैसे 1234567, 00000, मोबाइल नंबर या जन्मतिथि आदि , इस प्रकार के पासवर्ड हैकर आसानी से हैक कर सकते है अतः इस प्रकार के पासवर्ड के बजाय इन्क्रिप्ट पासवर्ड जिसमे एल्फाबेट , सिम्बॉल एवं नम्बर हो जैसे shine@123 का उपयोग करें ।

4. एप्स पासवर्ड सेट करें

मोबाइल फोन और कंप्यूटर द्वारा जीमेल आईडी एक्सस करने में फर्क होता है ।   आईफोन , आईपेड , ब्लैकबेरी , मेक , विण्डोज़ फोन या लेपटॉप के लिए different पासवर्ड इस्तेमाल कर सकते हैं ।

इसे सेट करने के बाद आपको जीमेल अकाउंट एक्सस करने के लिए बार बार पासवर्ड एंटर करने की आवश्यकता नहीं होगी ।

  • इसके लिए गूगल अकाउंट setting में sing in & security >> password & sign in method पर क्लिक करके app passwords पर क्लिक करें।
  • अब select device पर क्लिक करके आपको जिस डिवाइस के लिए पासवर्ड सेट करने है वो सेलेक्ट करके app password सेट करें।

5. HTTPS सेट करें

ब्राउज़र में गूगल अकाउंट यूज करते समय HTTP और HTTPS का इस्तेमाल करना फायदेमंद होगा  , यह ज्यादा सिक्योर है ।

जीमेल अकाउंट  में HTTPS इनेबल करने के लिए gmail.com वेबसाइट ओपन करें  और निम्न स्टेप फॉलो करें –

  1. राइट साइड मे  gear icon पर क्लिक करें और settings में जाएं।
  2. अब general tab में always use HTTPS ऑप्शन को enable करें।
  3. अब save changes पर क्लिक करके setting save कर दें।

जब भी आप जीमेल अकाउंट ओपन करते हो तो जीमेल अकाउंट https के साथ ओपन होगा ।