By using this website, you agree to the use of cookies as described in our Privacy Policy.

उमंग एप क्या हैं? इसे कैसे यूज करें ?

उमंग एप्प  क्या है ?

उमंग ( यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन फॉर न्यू –ऐज गवर्नेंस )  भारत में मोबाइल गवर्नेंस चलाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय ई–गवर्नेंस डिवीज़न और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय  द्वारा डेवलप किया गया है।  इस एप्प मे सिंगल प्लेटफॉर्म का यूज करके लोगो को केंद्रीय, राज्य और स्थानीय गवरमेंट सर्विस प्रोवाइड करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

उमंग एप्प  कैसे डाउनलोड करें ?

मोबाइल फोन मे उमंग ऐप्प डाउनलोड करने के कई तरीके हैं-

  • ओफिशियल उमंग एप्प पोर्टल पर मौजूद QR कोड को स्कैन करके ।
  • 97183-97183 पर मिस्ड कॉल करके अपने फोन पर लिंक रिसिव करके ।
  • उमंग वेबसाइट पर मौजूद फोन नंबर पर SMS द्वारा लिंक रिसिव करके ।
  • सीधे एंड्रॉइड प्ले स्टोर से

उमंग एप्प  पर कैसे रजिस्टर करें ?

उमंग एप्प  पर न्यू यूज़र रजिस्टर करने के लिए निम्न प्रोसेस फॉलो करें –

  • उमंग एप्प  लॉन्च करें और Register ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  •  जब आप रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो मोबाइल नंबर वैरीफिकेशन पेज पर रिडाइरेक्ट किया जाएगा। इस पेज पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कम्प्लीट करने के लिए , ओटीपी जेनरेट करने के लिए अपना मोबाइल नंबर एंटर करे ।
  • ओटीपी जेनरेट करने के बाद m-PIN सेट करना होता हैं m-PIN सेट करने के बाद, आपका रजिस्ट्रेशन  कंप्लीट  हो जाता है और आप उमंग एप्प  होम पेज देख सकते हैं।

उमंग एप्प  पर ऐसे करें लॉग-इन

आप उमंग एप्प  में लॉग–इन कई प्रकार से कर सकते हैं –

  • उमंग एप्प  और m-PIN के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर द्वारा ।
  • उमंग एप्प  और ओटीपी के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर द्वारा ।
  • यदि एप्लिकेशन के साथ सोशल मीडिया अकाउंट  इन्फोर्मेशन अपडेट की गई है, तो  फेसबुक, गूगल+ या ट्विटर द्वारा भी लॉग-इन कर सकते हैं।

उमंग एप्प से ये सर्विस ले सकते हैं 

मोबाइल के लिए उमंग एप्लिकेशन के माध्यम से उपलब्ध सेवाओं की एक लिस्ट निम्नलिखित है:

  • डिजिटल लॉकर : इसमे आप डोक्यूमेंट्स  / सर्टिफिकेट्स को स्टोर, शेयर और वेरीफाई कर सकते हैं जो एक सिक्योर क्लाउड-बेस्ड प्लेटफ़ॉर्म हैं ।
  • आधार कार्ड : इससे आप डिजिलॉकर अकाउंट से अपना आधार कार्ड डाउनलोड करके देख भी सकते है ।
  • EPFO : यह ऑप्शन आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर UAN और OTP का यूज करके अपने EPF  अकाउंट बैलेंस, EPF पेंशन अकाउंट बैलेंस, आदि को जानकारी प्रोवाइड करता है ।
  • NPS :  उमंग एप्प  के माध्यम से राष्ट्रीय पेंशन स्कीम लॉग-इन आपको PRAN और पासवर्ड के माध्यम से  अकाउंट बैलेंस चेक करने की परमिशन देता है ।
  • इन्कम टेक्स पेमेंट : टैक्स पेयर्स को चालान 280 का यूज करके अपने एडवांस टैक्स, सेल्फ असेसमेंट टैक्स आदि का पेमेंट करने की परमिशन  देता है। टैक्स पेमेंट करने के बाद, Track Challan Status द्वारा पेमेंट  चालान को भी ट्रैक किया जा सकता है ।
  • आयुष्मान भारत : यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है जिसे वर्तमान में एक पायलट परियोजना के रूप में लागू किया जा रहा है ताकि जनता को प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवा नेटवर्क प्रदान किया जा सके ।
  • ई-रक्त-कोश : देश भर में ब्लड बैंकों के डिजिटलाइजेशन और कनेक्टिविटी द्वारा ब्लड बैंकों को एक्सस करने के लिए इसे यूज कर सकते है ।
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना : पूरे देश में फाइनेंशियल अवेयरनेस और यूज  को बढ़ावा देने के लिए ।

उमंग एप्प पर EPF बैलेंस कैसे जाने ?

  • उमंग एप्पके होम पेज पर EPF ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • यह  EPFO लॉग-इन पेज पर रीडायरेक्ट करेगा ।
  • लॉग इन करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजी गई इन्फोर्मेशन जैसे आपका UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) और OTP एंटर करें।
  • अपनी आवश्यकतानुसार कर्मचारी सेंट्रिक सर्विसेज, जनरल सर्विसेज, एम्प्लॉयर सेंट्रिक सर्विसेज़, पेंशनर सर्विसेज और e-KYC सर्विसेज़ में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करें ।
  • EPF पासबुक बैलेंस जानने के लिए, EPF पेज पर View Passbook  लिंक पर
    क्लिक करें।
  • अब आपको एप्प  पर पासबुक अकाउंट डिटेल पेज पर भेजा जाएगा । यह पेज उस UAN को दिखाता है जिसमें आप लॉग-इन हैं और प्रोवाइड किए गए UAN से संबंधित PPF अकाउंट स्टेटमेंट शॉ करता हैं ।