By using this website, you agree to the use of cookies as described in our Privacy Policy.

टैली में सैलरी कैसे बनाये ?

जब भी एम्प्लोयी की सैलेरी को मैनेज करने की बात आती है तो MS एक्सल या दुसरे महंगे सॉफ्टवेयर के नाम याद आते है | आज की इस पोस्ट के माध्यम से मैं  आपको ये बताऊंगा की टेली सॉफ्टवेयर  के माध्यम से पेरोल ( सैलेरी )  कैसे बना सकते है । टेली मे  पेरोल बनाना काफी आसान है, तो आइये जानते है कैसे पेरोल (सैलेरी) को मैनेज करे –

पेरोल क्या है ?

  • टेली मे पेरोल एक ऐसा ऑप्शन हैं जिसके द्वारा हम किसी भी कंपनी / ओर्गेनाइजेशन या फर्म मे काम कर रहे एम्प्लोई का अटेंडेंस रजिस्टर क्रिएट कर सकते है ।
  • कौन सा एम्प्लोयी किस समय पर काम पर आता है, उसकी मंथली सैलेरी क्या है, उसका एड्रेस क्या है आदि इन्फ़ोर्मेशन रिकॉर्ड कर सकते हैं ।
  • पेरोल के जरिये हम ऑफिस या कंपनी मे काम कर रहे एम्प्लोयीज की  सेलेरी मैनेज कर सकते है।

टैली मे Payroll  को कैसे एक्टिव  करे ?

  • सबसे पहले Gateway Of Tally मे नीचे राइट साइड मे F11 फीचर ऑप्शन पर जाकर क्लिक करे । 
  • अब आप  Accounting Features(F1)  के ऑप्शन क्लिक करे।

पेरोल फीचर को  एक्टिव  करने के लिए Cost/Profit Center Management  मे Maintain Payroll  ऑप्शन को  YES करे एवं Maintain More Than Payroll Or Cost Category  ऑप्शन भी YES करे, फिर इस सेटिंग को  सेव कर ले ।

  • अब Gateway Of Tally ऑप्शन मे पेरोल फीचर एक्टिव मिलेगा । अब पेरोल को आसानी से क्रिएट कर सकते है।
  • Payroll info मे निम्न ऑप्शन मिलेंगे –
  • Employee Categories –  इसमे एम्प्लोयी की  कैटेगरी को डिफ़ाइन सकते है, जैसे – सेल्स,मार्केटिंग, मेनेजमेंट,एडमिन आदि।
  • Employee Group – इसमे आप एम्प्लोयी का ग्रुप क्रिएट कर सकते है। 
  •  Employee – इसमे सभी एम्प्लोयी को आसानी से क्रिएट कर सकते है। 
  •  Units(Works)- इसमे एम्प्लोयी के लिए वर्किंग यूनिट क्रिएट कर सकते है । 
  •  Attendance Production Type –  इस ऑप्शन द्वारा एम्प्लोयी के लिए अटेंडेंस टाइप ( एबसेंट ,प्रजेंट,ओवरटाइम )  Create कर सकते है।
  •  Pay Heads –  इसमे एम्प्लोयी के पे हेड  को आसानी से  क्रिएट कर सकते है। जैसे – बेसिक सेलेरी , टीए , डीए , ईपीएफ , ई अस आई आदि ।
  •  Salary Details – इसमे एम्प्लोयी की सैलेरी डिटेल क्रिएट कर सकते है। और उसको आसानी से Check भी कर सकते है।
  • इसके बाद पेरोल वाउचर मे एंटर करने पर 2 वाउचर मिलेंगे अटेंडेंस वाउचर एवं पेरोल वाउचर । अटेंडेंस वाउचर मे जाकर alt + a प्रेस करने पर अटेंडेंस ऑटो जनरेट हो जाएगी ।
  • इसी प्रकार पेरोल वाउचर सेलेक्ट कर alt + a प्रेस करने पर सेलेरी ऑटो जनरेट हो जाएगी।