नया latest मोबाइल लेते समय आपको कभी ना कभी ये खयाल ज़रूर आया होगा कि इतना महंगा मोबाइल अगर किसी ने चोरी कर लिया तो क्या होगा या फिर गलती से कहीं गुम हो गया तो क्या होगा ? और सोचिए अगर वाकई अगर आपका फोन गुम हो गया है या चोरी हो गया है तो आप कुछ ही मिनटो मे उसे कैसे ढूढ़ेंगे ? दोस्तो अब आपको इस बात कि फिक्र करने कि बिलकुल जरूरत नहीं है क्योकि आज के इस पोस्ट में हम देखने जा रहे है उस ट्रैकिंग technique को जिसके माध्यम से आप ना सिर्फ अपने मोबाइल कि सटीक लोकेशन map पर देख पाएंगे बल्कि उसके live updates भी देख पाएंगे | इस तरह आप अपने चोरी हुये या गुम हुये फोन को बड़ी आसानी से वापस पा सकते है | तो चलिये दोस्तो मैं आपको practically अपने मोबाइल कि स्क्रीन पर ये पूरा process कर के दिखाता हू॥ नीचे दिये गए विडियो लिंक को क्लिक करके आप इस पूरे प्रोसैस को बड़ी आसानी से समझ सकते है |
किसी भी मोबाइल की लाइव लोकेशन को ट्रेक करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में “FollowMee GPS Tracker” एप्लीकेशन को नीच एडीए गए लिंक पर क्लिक करके इनस्टॉल करें –
https://play.google.com/store/
apps/details?id=com.fmee.fmeeservf
ab इस आप्लिकेशन के इनस्टॉल होने के बाद इसकी लोकेशन परमिशन को accept करें –
लोकेशन के साथ साथ दूसरी सभी परमिशन को भी accept करने के बाद अब आपको इस एप पर रजिस्टर होना होगा इसके लिए आपको अपना लॉगिन Id पॉसवर्ड बनाना होगा जिसके लिए आपको ऐसी स्क्रीन देखने मिलेगी –
ऊपर दी गयी स्क्रीन के NEW USER विकल्प पर जा कर अपने आप को रजिस्टर करें –
इस रजिस्ट्रेशन के पूरा हो जाने पर अगर अब आपका फ़ोन कहीं गुम हो जाता है या कही चोरी हो जाता है तो आप गूगल पर जा कर FollowMee GPS Tracker टाइप करके इसकी official वेबसाइट पर आये और अपनी लॉगिन id और पासवर्ड के माध्यम से अपनी लाइव लोकेशन को ट्रैक करें | आप पाएंगे कि अब आप अपने फ़ोन कि लाइव लोकेशन अपने मोबाइल पर देख पा रहे है –