By using this website, you agree to the use of cookies as described in our Privacy Policy.

सिर्फ 3 दिनों में टाइपिंग स्पीड दुगुनी करे !!

आज के समय में लगभग सारे काम कम्प्युटर पर आधारित हो गए है। ज्यादातर काम कम्प्युटर की मदद से ही किये जाते है और अगर किसी कंपनी में नौकरी करने की बात आती है तो वहां पर सबसे पहले आपका कम्प्युटर ज्ञान ही देखा जाता है उसके साथ ही टायपिंग स्पीड क्योंकि अगर फास्ट टायपिंग होगी तो कम समय में काम पूरा किया जा सकता है। अगर आप भी अपनी टायपिंग स्पीड बढ़ाना चाहते है तो आज की यह पोस्ट आपकी बहुत मदद करेगी। यदि आप वाकई अपनी टायपिंग स्पीड को कुछ ही दिनों में दुगुना करना चाहते है तो नीचे दिये गए विडियो लिंक के माध्यम से सही तरीके को सीख सकते है |

वैसे तो कम से कम टायपिंग स्पीड 38 से 40 शब्द प्रति मिनट होना जरुरी है, क्योकि किसी भी office या किसी भी jobs के लिए 35 से 40 words प्रति मिनट की स्पीड होना आवश्यक है | कुछ लोग सोचते है कि keyboard की typing speed बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा काम करना पड़ता है, लेकिन ऐसा सोचना बिलकुल गलत है, हर रोज 1-2 घंटा सही typing का अभ्यास करना ही काफी है.

1. अगर आप टाइपिंग टेस्‍ट देने जा रहे हैं तो आपको इस बात को ध्‍यान में रखना होगा कि टाइपिंग के लिये आपको कम से कम तीन महीने का समय देना पड़ता है, इसी समय में आपको टाइपिंग सीखनी होगी, अपनी एक्यूरेसी ठीक करनी होगी और इसके बाद आएगा स्‍पीड बढाने का नंबर तभी आप किसी भी टाइपिंग टेस्ट एग्जाम काे क्‍लाइफाय कर पायेगेंं |

2. Speed के साथ साथ accuracy एक चीज सबसे ज्‍यादा बाधक होती है टाइपिंग करते समय बार बार बैकस्‍पेस प्रयाेग करना बैकस्‍पेस टाइपिंग करते समय आपकी गलितयों को सुधार तो देेेेता है मगर आपकाे इसकी आदत पड जाती है और आपको बता दें अब जो एग्‍जाम कंप्‍यूटर पर होते हैं वहां बैकस्‍पेस का बटन काम नहीं करता है यानि Backspace Disabled रहता है तो ऐसे में अगर आपने बैकस्‍पेस के बटन के साथ टाइपिंग सीखना शुरू किया है तो आप इसे आज ही इग्‍नोर कीजिये बाजार से एक सस्‍ता टाइपिंग कीबोर्ड खरीद लीजिये और उसमें से बैकस्‍पेस के बटन का निकाल दीजिये |

3. जब टाइपिंग सीखना शुरू करें तो धीरे धीरे टाइप करें और काेशिश करें कि जो भी टाइप कर रहे हैं उसमें गलतियां न के बराबर हों कहीं कहीं टाइपिंग टेस्‍ट में 5 प्रतिशत तक गलतियों को अनदेखा किया जाता है और स्‍पीड पर ध्‍यान दिया जाता है लेकिन कहीं कहीं आपकी प्रत्‍येक गलती को गिना जाता है और उसी के आधार पर आपका चयन किया जाता है

4. हिंदी टाइपिंग टेस्ट में सफल होने के लिये स्‍पीड प्रमुख है, लेकिन स्‍पीड एक दिन में नहीं बनती है आपके लिये ये जानना जरूरी है कि हिंदी टाइपिंग अंग्रेजी टाइपिंग के मुकाबले अधिक जटिल हाेती है और गलतियां भी अधिक होती हैं 

5. बेसिक टाइपिंग सीखने के बाद ये आपकी जिम्‍मेदारी बनती है कि आप टाइपिंग को कितना समय देते हैं यानि किनती प्रेटिक्स करते हैं, कम से कम 2 घंटे का नियमित अभ्‍यास जरूरी है और इसके बाद आपकी क्षमता है कि आप किनती प्रेटिक्स करते हैं