हमारा फोन हमारे लिए बहुत उपयोगी होता है जिसमे हम अपनी पर्सनल इन्फॉर्मेशन, फोटो, विडियो और ईमेल जैसी जानकरियाँ सेव कर के रखते है |ज़रा सोचिए अगर किसी कारण हमारा ये फोन यदि हैक हो जाये तो हैकर हमारी इन सभी जानकारियों का कितना गलत उपयोग कर सकते है और हमें कितना नुकसान पहुंचा सकते है |
दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे है जो दुनिया भर के हैकर उपयोग में लेते है और साथ ही हम आपको उन तरीकों के बारे में भी बता रहे है जिनके माध्यम से आप अपने फोन को हैक होने से बचा सकते है |आशा है ये पोस्ट आपको ज़रूर पसंद आएगी |
याद रखे:
1. स्ट्रांग पॉसवर्ड का चुनाव करें |
२। फ़ोन को अपडेटेड रखे |
३। किसी भी अनजाने link से apps को इनस्टॉल ना करें |
४। पब्लिक wifi का इस्तेमाल कम से कम करें |
५। फ़ोन के एक्स्ट्रा कनेक्शन ऑप्शन को बंद कर के रखे
६। फ़ोन के एन्क्रिप्शन को ऑन कर के रखे |
७। ज़रूरी ऍप्स को लॉक करके रखे |