By using this website, you agree to the use of cookies as described in our Privacy Policy.

स्मार्ट और आकर्षक कैसे बने ?

आजकल लोग अपनी पर्सनलिटी के साथ साथ लुकिंग पर भी विशेष ध्यान देते है। क्योंकि आजकल व्यक्ति का परिचय एबिलिटी से ज्यादा पर्सनलिटी देती है। आज हर व्यक्ति स्मार्ट बनना चाहता है। आज हर क्षेत्र में स्मार्ट लोगों की आवश्यकता होती है यहाँ स्मार्टनेस का मतलब खूबसूरती से नहीं है बल्कि इसका मतलब – इंटलिजेंट , एक्टिव , शार्प माइंडेड, अप टू डेट, वेलमेन्टेन और साफ़ सुथरा होना है।

आकर्षक व्यक्तित्व के कुछ टिप्स है जिनकी मदद से स्मार्ट पर्सनलिटी  प्राप्त कर सकते है –

  • वह पहने जो आप पर सूट करता हो –

अपने आउटफीट पर विशेष ध्यान देना जरूरी हैं यानि वेषभूषा | वह टाइम अलग था जब हम कभी भी कुछ भी पहन लेते थे लेकिन आज के समय के अनुसार माहौल के अनुरूप ड्रेसों का चुनाव कर हमे पहननी चाहिए ।

  • चेहरा चमकता हुआ रखे –

हमारा चेहरा मन का आईना होता हैं | फ्रेश चेहरा प्रफुल्लित मन का प्रतीक होता हैं अतः हमेशा चेहरे को तरोताजा बनाए रखने के लिए माइल्ड फेश वाश से रेगुलर धोना चाहिए ।

  • चेहरे को आकर्षक बनाये रखे –
  • ज्यादा बढ़ हुई शेविंग प्रोफेशनल मे सही नहीं लगती हैं । हमेशा क्लीन शेव होनी चाहिए और अगर आप पर दाढ़ी सूट करती है तो    ट्रिमिंग से मेन्टेन करते रहे । शेविंग के बाद जलन महसूस होती हैं साथ ही खिचाव होता हैं इसके लिए फेश वॉश , आफ्टर सेविंग लोशन या स्क्रब का यूज कर सकते हैं ।
  • ऑयली स्किन का ध्यान रखे –

गर्मी के मौसम मे स्किन ऑयली हो जाती हैं अतः जब भी बाहर निकलते हैं तो हल्का फेस पाउडर का इस्तेमाल करे । ड्राई स्कीन हो तो बॉडी मोश्चराइज़ करे जिससे स्कीन सॉफ्ट होती हैं ।

  • हाथ साफ़ रखे –

हाथों के लिए मेनीक्योर करे । नाखून छोटे एवं साफ रखें ।

  • दुर्गन्ध से बचे –

गर्मी के मौसम मे पसीने की दुर्गंध आम बात हैं इससे बचाने के लिए लाइट परफ्यूम का इस्तेमाल करे।

  • होठों की देखभाल करें –

फटे होठ , काले होठ आदि से सुंदरता फीकी पड जाती हैं अतः होठों की भी केयर करना जरूरी हैं इसके लिए लीप बाम , वेसलिन आदि का प्रयोग करना चाहिए । धूम्रपान से भी होठों की सुंदरता खत्म होती हैं अतः इसका सेवन ना करें ।

  • साँस की बदबू को दूर करें –

कभी कभी साँसो की दुर्गंध भी परेशान करती हैं और लोग दूर भागते हैं अतः इसके लिए माउथ फ्रेशनर का प्रयोग करे और दिन मे दो या तीन बार ब्रश करे ।

  •  बॉडी बनाये –

सुडौल शरीर भी आकर्षण का केंद्र होता हैं अतः फिट बॉडी पाने के लिए फिटनेस क्लब , जिम , योगा आदि करे ।

  • बॉडी पोस्चर ठीक रखे –

बॉडी पोश्चर भी स्मार्टनेस मे विशेष महत्व रखता हैं । इसमे हाव भाव ,चलन,उठने बैठने का तरीका , खाने पीने का सलिका  खड़े रहने का ढंग आदि इसके प्रमुख भाग हैं ।

  •  जो बोले, सोचकर प्रभावी तरीके से बोले-

प्रभावकारी वॉइस दूसरों को अधिक आकर्षित करती हैं । इससे बॉस , कलिग्स , फ्रेंड्स  और अजनबी व्यक्ति तक को भी अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं ।

  • विनम्र रहे –

शांति एवं विनम्रता व्यक्तित्व को खूबसूरती से निखारती हैं अतः हमेशा शांत एवं विनम्र रहे । स्मार्ट बनने के लिए शिष्टाचार जरूरी हैं । कब ,किसके साथ, कैसा आचरण करना हैं ये निश्चित करना एवं इसका अनुसरण करने से कोई भी व्यक्ति सामने वाले पर अच्छा प्रभाव दाल सकता हैं ।

  •  आत्मविश्वास से सब कुछ संभव है –

किसी के भी सामने व्यक्ति को कॉन्फिडेंट रहना चाहिए । आत्मविश्वास हर व्यक्ति के व्यक्तित्व का गहना होता हैं अतः हमारा कॉन्फ़िडेंस कभी भी डाऊन नहीं होना चाहिए,हाँ हमे कभी भी ओवर कोन्फिडेंट भी नहीं होना चाहिए ।