By using this website, you agree to the use of cookies as described in our Privacy Policy.

आंखो के डार्क सर्कल कैसे हटाये ?

सभी महिलाए सुंदर दिखना चाहती हैं । फेस पर किसी भी प्रकार के  दाग धब्बे अच्छे नहीं लगते । आंखे सबसे सुंदर भाग होता हैं । कभी कभी आंखो के नीचे डार्क सर्कल हो जाते हैं जो दिखने मे भद्दे लगते हैं । कई कारणो से डार्क सर्कल हो जाते हैं और ये डार्क सर्कल होने के निम्न कारण हैं –

  1. नींद पूरी नहीं हो पाती हैं । देर रात तक जागने , लेट उठने के कारण ये हो सकते हैं ।
  2. अधिक समय तक आंखो की वर्किंग से आंखे थक जाती है , सूजन आती है और डार्क सर्कल बन जाते हैं ।
  3. धूप , धूल या किसी अन्य प्रकार की एलर्जी के कारण ।
  4. एजिंग के कारण ।
  5. जीवन शैली गलत होने से डार्क सर्कल हो सकते हैं ।
  6. संतुलित आहार नही लिया जाना , जंक फूड और डिब्बाबंद आहार का सेवन ज्यादा करना  ।
  7. ब्लड मे हीमोग्लोबिन की मात्रा कम होना ।
  8. अधिक धूम्रपान करना ।
  9. कंप्यूटर , मोबाइल ओर टीवी का अधिक प्रयोग करना ।
  10. थाइराइड असंतुलन
  11. जेनेटिक कारण

डार्क सर्कल के उपचार

  1. ककड़ी–

ये स्किन के कलर को लाइट करती हैं और आंखो को ठंडक ओर आराम देती हैं । ककड़ी की स्लाइस फ्रिज मे रखकर आंखो पर रखने से और ककड़ी ओर नींबू के रस को मिलाकर आंखो पर लगाने से डार्क सर्कल कम हो जाते हैं ।

  • बादाम का तेल –

इसमे विटामिन ई पाया जाता हैं । रात मे इसकी मालिश करके सुबह धोने से डार्क सर्कल कम हो जाते हैं ।

  • आलू –

आलू का रस या स्लाइस आंखो पे लगाने से डार्क सर्कल सही हो जाते हैं ।

  • गुलाब जल –

गुलाब ठंडक देता है गुलाब जल आंखो पर लगाने या  दो बूंद आंखो मे डालने से आंखो को ठंडक मिलती हैं ।

  • ग्रीन टी बैग –

ग्रीन टी बेग पानी मे बोइल करके इसका पानी रात मे आंखो पर लगाए

  • ठंडा दूध-आँखों पर मलने से डार्क सर्कल कम होते हैं ।
  • टमाटर आंखो के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं अतः टमाटर की सलाद प्रयोग करे ।
  • पुदीने का रस डार्क सर्कल पर लगाए ।
  • मैंथी मे विटामिन सी , प्रोटीन एवं पोटेशियम पाया जाता हैं जो आंखो के लिए काफी फायदेमंद हैं ।
  • नारियल का तेल रात मे आंखो पर लगाए ओर सुबह धो ले । दो सप्ताह तक निरंतर ये प्रयोग करने से डार्क सर्कल एकदम सही हो जाएँगे ।
  • एलोवेरा का रस इनपर प्रयोग करें ।
  • शहद लगाए ।