दोस्तों क्या आप जानते हैं अपने नाम की रिंगटोन कितनी महत्वपूर्ण हैं । आप अपने नाम की, बिजनेस की रिंगटोन भी बना सकते हैं । इसे कॉलर ट्यून के रूप मे भी सेट कर सकते हैं । जब कोई आपको कॉल करेगा तो आपका नाम या आपके बिजनेस का नाम उसे सुनाई देगा । इसका फायदा यह होगा की लोग आपके या आपके बारे मे पूछने की आवश्यकता नहीं रहेगी । इससे आपका बिजनेस भी प्रमोट होता हैं । आज भी कई लोग हैं जो अपने नाम की या व्यवसाय की रिंगटोन या कॉलर ट्यून बनाना चाहते हैं । लेकिन उन्हे रिंगटोन या कॉलर ट्यून बनाने का तरीका नहीं पता होता हैं । आज इस आर्टिकल मे मैं आपको अपने नाम की रिंगटोन और कॉलर ट्यून बनाने का तरीका बताऊंगा ।
अपने नाम की रिंगटोन इस प्रकार बनाए
- ब्राउज़र मे “फ्री डाऊनलोड मोबाइल रिंगटोन” सर्च करें
सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर ब्राउज़र ओपन करें । इसके बाद “फ्री डाऊनलोड मोबाइल रिंगटोन” को सर्च करे और फर्स्ट लिंक पर क्लिक करके उस साइट में एंटर करें ।
- सर्च ऑप्शन मे अपना नाम टाइप करें
आप “फ्री डाऊनलोड मोबाइल रिंगटोन” के लेफ्ट पैनल में मौजूद सर्च बॉक्स में अपना नाम टाइप करें और फिर सर्च करें, इसमें टाइप करते ही हमारे सामने उस नाम के सीमिलर कई रिंगटोन शॉ होगे ।
- रिंगटोन सेलेक्ट कर डाऊनलोड करें
जो रिंगटोन शॉ होंगे उसमे से एक रिंगटोन को सेलेक्ट करें और फिर उस लिंक पर क्लिक करें । इसके बाद आपके सामने उस रिंगटोन को डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा इस पर क्लिक करके आप अपने नाम की रिंगटोन डाउनलोड करें ।
अपने नाम की कॉलर ट्यून सेट करें
जब आप अपने नाम की कॉलर ट्यून सेट करते हैं तो , कॉलर को आपके नाम की कॉलर ट्यून सुनाई देगी । अब में आपको आइडिया , एयरटेल , जियो और वोडाफोन पर अपने नाम की ट्यून सेट करने के तरीके बताऊंगा –
- जियो पर अपने नाम की ट्यून सेट करना
अगर आप जियो में अपने नाम की फ्री हेलो ट्यून सेट करने के लिए स्टेप बाय स्टेप यह प्रोसेस करें –
- सबसे पहले मैसेज बॉक्स ओपन करें , न्यू मैसेज बनाये जिसमे Album name tune टाइप करें और इसे 56789 पर सेंड करें ।
- इसके बाद सभी अवेलेबल नाम के ट्यून की लिस्ट आ जायेगा। यहाँ अपने नाम का ट्यून सेलेक्ट करे । जैसे आपके नाम का ट्यून 2 नंबर पर है तो 2 टाइप करके रिप्लाई करे ।

- जैसे ही आप कॉलर ट्यून सेलेक्ट करेंगे एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा। यहाँ 1 टाइप करके रिप्लाई कर करें ।

- इसके बाद आपकी रिक्वेस्ट सेंड हो जायेगी । एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा। यहाँ Y टाइप करके रिप्लाई करें ।

इस तरह आप जियो पर आपके नाम का कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं ।
Airtel में अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे बनाएं ?
एयरटेल में नेम ट्यून एक्टिव करने के लिए चार्ज लगता हैं । एयरटेल मे नेम ट्यून एक्टिव करने का प्रोसेस इस प्रकार है –
- सबसे पहले एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट में जाइये।
- इसके बाद अपना नाम लिखकर सर्च करें ।
- फिर उस ट्यून को प्ले करके कन्फर्म करें।
- सेलेक्ट करने के बाद मोबाइल नंबर एंटर करके वेरीफाई करें।
- आपके नम्बर पर नेम ट्यून एक्टिव हो जायेगा।