अमेज़न से घर बैठे पैसे कैसे कमाए ?
फ्रेंड्स जैसा की आप जानते हैं की अमेजोन एक पोपुलर एवं ट्रस्टेड कंपनी है। अधिकतर लोग ऑनलाइन शॉपिंग के लिए अमेजोन साइट यूज करते है । अमेजोन द्वारा एक ऐसा टूल लॉन्च किया गया हैं जिसे एफिलेट प्रोग्राम कहा जाता हैं । आप इस प्रोग्राम को जॉइन करके एक्स्ट्रा अर्निंग कर सकते है । इसके लिए आपको अमेजोन के प्रोडक्ट्स का एड करना होता हैं ,जैसे ही कोई कस्टमर आपके लिंक से अमेजोन से शॉपिंग करेंगे तो आपको इस पर इनसेन्टिव मिलेगा । आज मै आपको इस पोस्ट के माध्यम से अमेजोन एफिलेट अकाउंट कैसे बनाते है एवं इससे पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताऊंगा । आइये अब हम बात करते है की अमेजोन एफिलेट अकाउंट कैसे बनाये –
अमेजोन एफिलेट अकाउंट कैसे बनाये ?
अमेजोन एफिलेट अकाउंट बनाने के लिए निम्न प्रोसेस अपनाए –
- सबसे पहले अमेजोन की Amazon Affiliate वेबसाइट मे एंटर करें ।
- इसके बाद Join Now For Free ऑप्शन पर क्लिक करें ।
- अब अपना नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड एंटर कर Create Your Amazon Account पर क्लिक करें ।

- अब आपकी मेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा इसे यहाँ एंटर करें और Create Your Amazon Account पर क्लिक करें ।
- इसके बाद अकाउंट इन्फोर्मेशन मेंशन करके Next पर क्लिक करें ।

- इसके बाद अपनी वेबसाइट , यूट्यूब चैनल या एप्प का लिंक एंटर करें ।

- इसके बाद अपनी प्रोफाइल कंप्लीट करें ।
What is your preferred Associates Store ID :- इसमें अपने अकाउंट का नाम डाले।
What are your websites or mobile apps about :- इसमें अपनी वेबसाइट या एप्स के बारे लिखें ।
Which of the following topics best describes your websites or mobile apps:- इसके नीचे आपको दो बॉक्स मिलेंगे जिसमें अपनी वेबसाइट या एप्स की केटेगरी सेलेक्ट करें ।
What type of Amazon item do you intend to list on your websites or mobile apps:- इसमें जो अमेजोन के प्रोडक्ट आप शॉ कराना चाहते है उन सभी प्रोडक्ट्स को सेलेक्ट करें ।

- इसके बाद Captcha कोड एंटर करें । Terms and Conditions पर टिक करके Finish पर क्लिक करें ।

- अमेजोन एफिलेट अकाउंट में पैमेंट डिटेल एंटर करें ।
पैमेंट डिटेल एंटर करने के लिए Now पर क्लिक करें । Now पर क्लिक करते ही Sign In का ऑप्शन आयेगा और इसमे आईडी पासवर्ड एंटर करके मोबाइल नम्बर एंटर करें । इसके बाद Please Send OTP पर क्लिक करें और OK पर क्लिक करें । अब Pay me by NEFT के सामने वाले सर्कल पर क्लिक करें । इसके बाद अपनी पेमेंट डिटेल एंटर करें ।
कंट्री , करेंसी , बैंक अकाउंट होल्डर का नाम , बैंक अकाउंट नम्बर , बैंक का नाम , IFSC कोड एंटर कर Submit and Continue with Tax Information पर क्लिक कर दे।

अब आप यहाँ से पैसे कमा सकते है। लेकिन इसके लिए अमेजोन प्रोडक्ट लिंक क्रिएट करना होगा ।
अमेजोन प्रोडक्ट लिंक कैसे क्रिएट करें?
अब में आपको अमेजोन प्रोडक्ट लिंक क्रिएट करने का तरीका बताता हूँ । आप इस प्रकार अमेजोन प्रोडक्ट लिंक क्रिएट कर सकते हैं –
- अमेजोन प्रोडक्ट लिंक क्रिएट करने के लिए सबसे पहले अमेजोन वेबसाइट ओपन करें ।
- अब आपको जिस प्रोडक्ट का लिंक बनाना है उन प्रोडक्ट को सेलेक्ट करें ।
- यह लिंक टेक्स्ट या इमेज में मे अवेलेबल हैं जिस रूप मे रिक्वायर्ड हो उस पर क्लिक करे ।

- इसके बाद एक लिंक ओटोमेटिक क्रिएट हो जाएगा इस लिंक को कॉपी करके सेव कर ले ।
- प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए इसी लिंक का प्रयोग करना होगा ।