अमेज़ॉन फ्लेक्स क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए?

1654 0

भारत में लोग कई प्रकार की पार्ट टाइम जॉब  करके अपनी इनकम बढ़ा रहे हैं । आज ई-कॉमर्स का क्रेज ज्यादा हैं और लोग ऑनलाइन शॉपिंग करने लगे हैं । इसी माहौल में अमेज़ॉन ने “अमेज़ॉन फ़्लेक्स” लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से इंडिया में लोग पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं । दोस्तों आज  की इस पोस्ट मे हम आपको अमेज़ॉन फ्लेक्स के बारे में कम्प्लिट इन्फोर्मेशन देने जा रहे हैं जो  आपके लिए साइड इन्कम का सोर्स बन सकती हैं ।  इसके लिए आपको अमेज़ॉन फ्लेक्स क्या हैं , इसमे अप्लाय कैसे किया जा सकता है और इसके लिए क्या रिक्वायर्ड है यह जानना आवश्यक हैं । आइये जानते हैं अमेज़ॉन फ्लेक्स के बारे में –

अमेज़ॉन फ्लेक्स क्या हैं ?

दोस्तों ई-कॉमर्स पोर्टल अमेज़ॉन के बारे में तो आप जानते ही हैं। अमेज़ॉन पोर्टल से हम ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं । अमेज़ॉन ने अपना नया प्रोग्राम  लॉन्च किया है जिसका नाम अमेज़न फ्लेक्स है | इंडिया में इस प्रोग्राम के द्वारा अमेज़ॉन के प्रोडक्ट डिलीवरी से सम्बंधित पार्ट टाइम जॉब करके आप पैसे कमा सकते है।  

अमेज़ॉन फ्लेक्स का उद्देश्य

अमेज़ॉन फ़्लेक्स  का मुख्य उद्देश्य इंडिया में डिलीवरी सिस्टम को फास्ट और स्ट्रॉन्ग करना है । वर्ल्ड में डिलीवरी सिस्टम बहुत फास्ट है , इसी कारण इंडिया  में भी फास्ट डिलिवरी सिस्टम को लागू करने के लिए अमेज़ॉन फ़्लेक्स प्रोग्राम लॉन्च किया गया है।  

अमेज़ॉन फ़्लेक्स में अप्लाय कैसे करें ?

यदि आप अमेज़ॉन फ़्लेक्स मे पार्ट टाइम जॉब कर इन्कम बढ़ाना चाहते हैं तो आप https://flex.amezon.in/  लिंक से एंटर करे । इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा ।  जिसमें आपको अपना प्रोफाइल क्रिएट करना होगा, जिसमें सारी इन्फोर्मेशन आपको अमेज़ॉन फ्लेक्स को देनी होगी।  

अमेज़ॉन फ़्लेक्स एप्प डाऊनलोड

  • सबसे पहले अपना फर्स्ट नेम एंटर करें ।
  • इसके बाद लास्ट नेम एंटर करें ।
  • इसके बाद आपके शहर का नाम टाइप करें ।
  • पिन कोड एंटर करें ।
  • मोबाइल नंबर एंटर करें । जॉब को करने के लिए एक एंड्राइड मोबाइल जिसमें स्पेस हो और जो जीपीएस सपोर्टेड हो , आवश्यक  होगा ।
  •  इसके बाद अपना ईमेल आईडी एंटर करें जो कि ऑप्शनल है ।
  • इसके बाद अपनी व्हिकल इन्फोर्मेशन एड करनी होगी इसके लिए जब आप vehicle information पर क्लिक करेंगे तो आपको 3 ऑप्शंस आयेंगे –
  •  I use to 2 wheeler vehicle
  •  I use to 3 wheeler vehicle
  •  I use to 4 wheeler vehicle

इन ऑप्शंस में से अपने वाहन के अनुसार कोई भी एक ऑप्शन सेलेक्ट करना  होगा । ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद GET THE APP  पर क्लिक करें ।

  • GET THE APP पर क्लिक करने के बाद नेक्स्ट पेज ओपन होगा, जिसमें Thank You लिखा होगा और नीचे Download App ऑरेंज पट्टी पर लिखा होगा।  डाउनलोड एप पर क्लिक करते ही अमेज़ॉन फ़्लेक्स एप्प की फाइल डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी।
  • जैसे ही अमेज़ॉन फ़्लेक्स Application Download हो जाएगी, तो वहां पर आपको एक Install का Option दिखाई देगा, जिसे आप को क्लिक करना होगा।  क्लिक करने के बाद नीचे दर्शाया हुआ पेज आपको दिखाई देगा जिसमें दो ऑप्शंस होंगी Cancel और Install।  यदि आप अमेजन फ्लेक्स पर Part Time Job करना चाहते हैं तो आपको Install पर क्लिक करना होगा Install पर क्लिक करते ही अमेज़ॉन फ़्लेक्स Install होने लगेगा और एक पेज आपके सामने आएगा जिसमें लिखा होगा App Installed और साथ में Done और Open की दो Option होंगी आप Open पर क्लिक करें उसके बाद आपको Sign in with अमेज़ॉन फ़्लेक्स पर क्लिक करना होगा।
  • अपने अकाउंट से साइन इन कर यूजर नेम और पासवर्ड एंटर करें इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें Where do you want to Deliver लिखा होगा (आप कहां पर डिलीवर करना चाहते हो) इसमे आपको कुछ शहरों के ऑप्शन मिलेंगे।  आप इनमें से उस शहर को सिलेक्ट कर सकते हैं जिसमें आप डिलीवर करना चाहते हैं। यदि आपको आपका शहर इस लिस्ट मे नहीं मिले तो आप My city is not listed here पर क्लिक कर Continue पर क्लिक करें । जिस भी शहर में अमेज़ॉन फ़्लेक्स की डिलीवरी जॉब करना चाहते हैं उस पर आप क्लिक करें और Continue पर क्लिक करें।
  • Continue पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा इसमें निम्न ऑप्शन होंगे –
  • 18 वर्ष से ज्यादा आयु
  • टू व्हीलर
  • Valid Driving License
  • Saving/Current Bank Account
  • Permanent Account No।  (PAN)

जॉब के लिए प्रोपर डोक्यूमेंट जो उपलब्ध है सेलेक्ट कर Continue पर क्लिक   करें ।

  • Continue पर क्लिक करने के बाद अमेज़ॉन फ़्लेक्स की टर्म्स ऑफ   सर्विस आएंगी। इन्हे अच्छी तरह से पढ़कर I agree to and accept the above पर टिक करके Agree and Accept पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद नेक्स्ट पेज पर ABOUT YOU में अपनी बेसिक डिटेल फिल करनी है और Continue पर क्लिक करना है। साथ ही Insurance, Tax, GST, Direct deposit आदि इन्फोर्मेशन फिल करनी हैं । पूरी तरह से फॉर्म फिल करने के बाद आप अमेज़ॉन फ़्लेक्स  की जॉब को शुरू कर सकते हैं।

अमेज़ॉन फ्लेक्स के फायदे

  1. अमेज़ॉन फ़्लेक्स पार्ट टाइम जॉब डिलीवरी के दौरान यदि एक्सीडेंट हो जाता  हैं तो आपको एक्सीडेंट क्लेम प्रोवाइड किया जाता है।
  2. इस पार्ट टाइम जॉब में अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
  3. अमेज़ॉन फ़्लेक्स आपका पेमेंट हर बुधवार को डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है।

Begin typing your search above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top