गूगल कई सारे एप्स , फीचर्स एवं सुविधाएँ यूजर्स के लिए लॉंच करता रहता हैं । इनमे कई अट्रेक्टिव फीचर्स , थीम , लुक होते हैं जो यूजर्स को अट्रेक्ट करते हैं । कई नए एप्प जैसे Allo और DUO यूजर्स को काफी अटरेक्ट कर रहे हैं और लोग इसका बेनीफिट भी ले रहे हैं । आज की इस पोस्ट मे मैं आपको गूगल के एक ऐसे ही नए फीचर इंस्टेंट एप्प के बारे में बताऊंगा जो गूगल द्वारा डेवलप किया गया है । ये फीचर बहुत ही यूजफूल फीचर है तो चलिए जानते है इंस्टेंट एप्प क्या और कैसे काम करते है –
इंस्टेंट एप्प क्या है ?
अगर हमें कोई एप्प यूज करना हो तो पहले उसे हमें डाउनलोड करना पड़ता हैं । इसके बाद इसे इस्तेमाल करते हैं जिसमें टाइम और इन्टरनेट दोनों यूज होते हैं । इंस्टेंट एप्प के द्वारा एप्प इंस्टाल किए बिना ही इसे यूज कर सकते है । जैसे किसी एप्प को कुछ समय के लिए ही यूज करना है तो आपको अब वो एप्प इनस्टॉल करने की जरूरत नहीं हैं । इंस्टेंट एप्प के द्वारा ऑनलाइन किसी भी एप्प का इस्तेमाल कर सकते है वो भी बिना इंस्टाल किये ।
एंड्रॉइड इंस्टेंट एप्प कैसे काम करती है ?
इंस्टेंट एप्प गूगल का सर्वर से रन होती है । जब कोई इंस्टेंट एप्प ओपन करेगा और इस्तेमाल करेगा तो गूगल सर्वर से ऑनलाइन शॉ होगी और उस एप्प को यूज कर पाएंगे । जैसे ही एप्प को बंद करेंगे तो वो एप्प मोबाइल से डिलीट हो जाएगी यह पोर्टेबल एप्प्स भी कहलाती है ।
इंस्टेंट एप्प से संबन्धित प्रोब्लम्स एवं सोल्यूशन्स
1. इंस्टेंट एप्प फ़्रीज़ होना , क्रैश हो जाना या लोड नहीं होना
सोल्युशन :
· वेब कनेक्शन चेक करें
मोबाइल डेटा, नेट के सिग्नल चेक करें । इसे चेक करने के लिए वेब पर कुछ भी सर्च करे । अगर सर्चिंग ओके हैं तो समस्या संभवत: आपके इंटरनेट कनेक्शन के कारण नहीं है ।
· ऐप्लिकेशन वापस लोड करें
यह कन्फ़र्म करने के बाद कि इंटरनेट कनेक्शन प्रोपर काम कर रहा है , ऐप्लिकेशन वापस लोड करें ।
· लिंक के बजाय वेब ब्राउज़र का यूज करें
कई बार यूजर लिंक के माध्यम से इन्सटेंट एप्प यूज करते हैं । लिंक के बजाय आप किसी वेब ब्राउज़र का उपयोग करके एप्प रन कर सकते हैं –
- स्क्रीन के ऊपर स्टेटस बार में इन्सटेंट ऐप्स देखें ।
- नोटिफ़िकेशन एक्सेस करने के लिए, स्क्रीन पर ऊपर से नीचे स्वाइप करें और इन्सटेंट ऐप्स वाला एक नोटिफ़िकेशन ढूंढें ।
- इन्सटेंट ऐप्स के लिए गूगल प्ले सेवाएं” के आगे, नीचे तीर टैप करें ।
- वेब पर जाएं टैप करें ।
- लिंक आपके वेब ब्राउज़र में खुलेगा ।
2. इन्सटेंट ऐप्स में पेमेंट करने में प्रॉबलम आना
सोल्युशन : अगर इन्सटेंट ऐप्स में पेमेंट करने में प्रॉबलम आ रही है, तो इसके लिए ये सोल्युशन यूज करें –
· किसी अन्य पेमेंट मेथड / ऑप्शन यूज करना
ऐसा हो सकता है कि एन्ड्रोइड इन्सटेंट ऐप्स में पेमेंट के सभी ऑप्शन उपलब्ध ना हों । यदि आप किसी ऐसे पेमेंट मेथड का यूज करना चाहते हैं, जो आपके द्वारा चेक आउट करते समय लिस्ट मे नहीं है, तो अपने डिवाइस पर इनस्टॉल करें या वेब ब्राउज़र का उपयोग करें ।
· क्रेडिट और डेबिट कार्ड की एरर का सोल्युशन करना
अगर इनमें से कोई एरर मैसेज दिखाई देता है, तो प्रॉबलम क्रेडिट या डेबिट कार्ड में हो सकती है –
- पेमेंट प्रोसेस अन कम्प्लिट – कार्ड का बैलेंस कम है
- ट्रांजेक्शन फैल – कृपया पेमेंट का दूसरा ऑप्शन इस्तेमाल करें
- आपका लेन-देन पूरा नहीं किया जा सकता
- लेन-देन पूरा नहीं हो पा रहा है – कार्ड की तारीख खत्म हो गई है
- कार्ड की इन्फोर्मेशन सही करें या कोई दूसरा कार्ड यूज करे
रिसेंट इन्सटेंट ऐप्स जो उपयोग किये गए है देखना
- अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन ओपन करें ।
- Google Android झटपट ऐप्स पर जाएं ।
- किसी भी ऐप्लिकेशन के बारे में अधिक विवरण देखने के लिए वह ऐप्लिकेशन टैप करें ।
- आपके फ़ोन अवलोकन मेनू में आपके उपयोग किए गए झटपट ऐप्स भी हाल ही के ऐप्लिकेशन की सूची में दिखाई देंगे ।
किसी स्पेशल इन्सटेंट ऐप्स के डेटा क्लियर करें
आप उस इन्सटेंट ऐप्स का डेटा क्लियर कर सकते हैं जिसका आपने उपयोग किया है –
- अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोले ओपन करें
- Google इन्सटेंट ऐप्स पर जाएं
- उस इन्सटेंट ऐप्स पर टैप करें जिसकी आप सेटिंग बदलना चाहते हैं
- ऐप्लिकेशन डेटा साफ़ करें टैप करें
इन्सटेंट ऐप्स चालू या बंद करें
- अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन ओपन करें
- Google Android झटपट ऐप्स पर जाएं
- ऑप्ट-इन या ऑप्ट-आउट करने के लिए टॉगल करें ।