आज अधिकतर काम ऑनलाइन होते हैं I चाहे शॉपिंग हो,बैंकिंग,ऑफिशियल काम या फ़ूड कुछ भी जरूरत हो मार्केट जाने की भी जरूरत नहीं है, सब कुछ घर बैठे ही मिल जाता हैं I लगातार ऑनलाइन सुविधाओं के प्रयोग से ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं| ऑनलाइन ठगी को ‘साइबर क्राइम’ के नाम से जाना जाता हैं जिसमें एटीएम,पिन,अकाउंट हैकिंग,मेल आईडी सम्बंधित इनफार्मेशन और पर्सनल इनफार्मेशन चुरा ली जाती हैं |
कई तरीके हैं जिससे ऑनलाइन ठगी की जाती हैं जैसे ऑरिजनल वेबसाइट के जैसी ही फर्जी वेबसाइट बनाकर लिंक शेयर किया जाता हैं| इस लिंक पर जैसे ही कोई क्लिक करता है तो इनफार्मेशन हैक हो जाती हैं |
एटीएम,पिन,अकाउंट की डिटेल विभिन्न प्रलोभन देकर बड़ी चतुराई से पूछी जाती हैं और लोग बहकावे में आकर डिटेल दे देते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं |
ऑनलाइन ठगी से कैसे सुरक्षित रहें
1. फोन पर बैंक डिटेल नहीं देनी चाहिए
आज कल कई फर्जी कॉल आते है, कई प्रलोभन देते है I कई बार आपको बैंक मैनेजर बनकर गुमराह भी किया जाता है| आपसे निजी जानकारी प्राप्त कर अकाउंट से पैसे चुरा लेते हैं इसलिए फर्जी कॉल से सावधान रहना चाहिए और किसी भी प्रकार की गोपनीय जानकारी किसी को भी नहीं देनी चाहिए I
2. फेक वेबसाइट पर किसी भी प्रकार की इनफार्मेशन ना दे-
कई ऐसी वेबसाइट है जिन पर रजिस्ट्रेशन के लिए कहा जाता है| रजिस्ट्रेशन के लिए उनकी नियम और शर्तें होती हैं | आपकी ईमेल आईडी,एटीएम कार्ड की डिटेल मांगी जाती है जो इन वेबसाइटस पर स्टोर कर ली जाती है और कुछ समय बाद पैसे चोरी हो सकते हैं I अतः अनऑथोराइज्ड वेबसाइटस पर कभी अपनी पर्सनल इनफार्मेशन नहीं देनी चाहिए I
3. अकाउंट नम्बर, ओटीपी,एटीएम आदि शेयर नहीं करें-
आरबीआई भी सलाह देता हैं की कभी भी किसी के साथ अपने ओटीपी,पासवर्ड और बैंक डिटेल शेयर ना करें ऐसा करने से बैंक अकाउंट हैक होने का खतरा रहता है I
4. ऑनलाइन अकाउंट के पासवर्ड बदलते रहें-
प्रत्येक सप्ताह में अपने अकाउंट के पासवर्ड बदलें | पासवर्ड में अल्फाबेट,नंबर और सिंबल होने चाहिए| ये पासवर्ड का फॉर्मेट इन्क्रिप्ट फॉर्मेट होता है जो आसानी से हैक़ नहीं हो पाता I पासवर्ड कभी किसी के द्वारा बताया गया उपयोग ना करें ना ही इसे शेयर करे I
5. ओटीपी किसी को ना बताएं-
आपके अकाउंट से जब भी कोई ट्रांजेक्शन होता है तो रजिस्टरड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है I ओटीपी जब तक आप किसी को नहीं बताएँगे तब तक ट्रान्जेक्शन नहीं हो सकता, इसके लिए हैकर फर्जी कॉल या आपको भ्रमित करके ओटीपी जानने की कोशिश करते हैं अतः कभी भी ओटीपी किसी से शेयर ना करें I
6. ऑनलाइन पेमेंट के बाद हमेशा बैंक स्टेटमेंट जरूर देखे
जब कभी भी किसी को ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो बैंक स्टेटमेंट जरूर देखें क्योंकि आपके पासवर्ड प्रयोग करते ही कभी कभी वे ट्रेस कर लिए जाते हैं और दुबारा किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उसे यूज किये जाते हैं Iये कन्फर्म करने के लिए कि बैलेंस सही है हर ट्रांजेक्शन के बाद स्टेट्मेंट जरूर देखें I
7. ऑनलाइन जॉब से बचें-
कभी कभी जॉब के झूठे प्रलोभन के लिए फर्जी वेबसाइट अदि मौजूद होती हैं जो अकाऊंट में पैसे डालने के लिए बोलते हैं | जैसे ही आप ट्रांजेक्शन करते हैं अकाउंट हैक हो जाता है इसलिए फर्जी जॉब वाली वेबसाइट से बचें I
9. एंटीवायरस का प्रयोग
जिस भी डिवाइस का प्रयोग ऑनलाइन वर्क के लिए प्रयोग करते है उसमें एंटीवायरस हमेशा रखें क्योंकि एंटीवायरस में एंटी हैकिंग फीचर होते हैं जिससे सिस्टम की हैकिंग से सुरक्षा कर सकते हैं|
10. पब्लिक वाई फाई का प्रयोग ना करें
कभी भी फ्री वाईफाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि ये हैकर्स द्वारा भी जनरेट किये जाते है| इंफोर्मशन प्राप्त करने के लिए इसलिए हमेशा पर्सनल वाईफ़ाई ही प्रयोग करना चाहिए I
ये कुछ जानकारी है जिसके माध्यम से हैकिंग से सुरक्षित रह सकते हैं I