दोस्तों कई बार हम अपने बजट के अनुसार सैकन्ड हैण्ड लेपटोप या कम्प्युटर पर्चेज करते हैं । अगर आप भी कोई सैकन्ड हैण्ड कंप्यूटर या लैपटॉप खरिदने की सोच रहे हो तो इस पोस्ट को अवश्य फॉलो करे क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ कि वह लैपटॉप या कम्प्युटर कितना पुराना है कैसे चेक करे ? इससे आपको यह आइडिया तो लग ही जायेगा की आपको वह लैपटॉप या कम्प्युटर लेना चाहिये या नहीं । इस पोस्ट में मैं आपको जो तरीका आपको बताने वाला हूँ इससे आप कम्प्युटर की उम्र ही नहीं, आप सिस्टम में विन्डो कब इनस्टॉल किया गया था यह भी चेक कर सकते हैं । आइये अब हम जानते हैं कि लैपटॉप या कम्प्युटर कितना पुराना है
कंप्यूटर कितना यूज हुआ हैं कैसे पता करे ?
लैपटॉप या कम्प्युटर कितना पुराना है यह चेक करने के लिए 2 अलग अलग तरीके है –
- Run Command के द्वारा
- CMD के द्वारा
- Run Command से पता करे सिस्टम कि उम्र
- सबसे पहले Run को ओपन करे इसके लिए आप कीबोर्ड से Windows+R प्रेस करे ।
- अब Run में msinfo32.exe कमान्ड टाइप टाइप करके Enter करे ।
- अब आपके सामने System Info कि एक विण्डो ओपन होगी उसमे आपको अपने सिस्टम की सभी इन्फोर्मेशन मिलेगी ।
- सिस्टम की उम्र चेक करने के लिए BIOS Version/Date ऑप्शन मिलेगा इसमें एक तारीख दिखेगा वो ही तारीख आपके सिस्टम की उम्र हैं ।

इस प्रकार आप सिस्टम की उम्र के साथ साथ सिस्टम की अन्य जानकारी भी चेक कर सकते हैं ।
2. CMD से पता करे सिस्टम कि उम्र
Run Command द्वारा आप सिस्टम कब बना था वो चेक कर सकते हो, लेकिन अगर आपको ये जानना है की आपके सिस्टम में लास्ट कब विन्डो इनस्टॉल किया गया था तो इसके लिए आप CMD का उपयोग कर सकते हैं ।
- सबसे पहले Run पर जाकर CMD टाइप करें जिससे CMD ओपन हो जाएगा ।
- अब CMD में systeminfo टाइप करके Enter करें ।
- इसमें आप लास्ट विंडोज कब इनस्टॉल किया था और आपके सिस्टम की उम्र भी चेक कर सकते हैं ।
