कंप्यूटर को मोबाइल से कैसे कंट्रोल करे ?

968 0

क्या आपको पता हैं की आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर को मोबाइल से भी कंट्रोल कर सकते है । आपको ऑनलाइन ऐसे कई प्रकार के सॉफ्टवेयर मिल जाएँगे जिनके द्वारा आप कंप्यूटर / लैपटॉप को कंट्रोल कर सकते है लेकिन ऐसे सॉफ्टवेयर सीमित समय तक ही वर्क करते हैं इसके बाद फुल एक्सेस नहीं कर पाते इसके लिए लाइसेंस वर्जन इन्स्टाल करना पड़ता है जिसे पर्चेज करना होता हैं । लेकिन आज हम ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में बताएँगे जिसके द्वारा फ्री ऑफ कॉस्ट मोबाइल से कंप्यूटर / लैपटॉप को फुल कंट्रोल कर सकेंगे ।

google remote desktop access द्वारा मोबाइल से कंप्यूटर / लैपटॉप को करें कंट्रोल

गूगल रिमोट डेस्कटॉप एक्सेस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल से लैपटॉप / कम्प्युटर को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं । इसके लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करे – 

  • सबसे पहले अपनी कोई gmail id अपने कंप्यूटर/लैपटॉप पर ओपन करे और नहीं हो तो बना ले I मेल id ओपन करके उसको ऐसे ही छोड़ दे और नया विंडो ओपन कर ले I
  • नये विंडो में chrome ब्राउजर ओपन करे और टाइप करे google remote desktop access और एंटर करेI
Laptop_ko_mobile_se_kaise_control _kare
  • remote access-chorme remote desktop –google पर क्लिक करे I
  • क्लिक करते ही नया पेज ओपन हो जाएगा जहाँ नीचे download पर क्लिक करके software अपने कंप्यूटर में download कर ले I
  • software download होते ही accept & install का आप्शन आएगा जहाँ क्लिक कर के software अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर ले I
  • होते ही आपके कंप्यूटर का नाम डाले जो आप चाहे l
  • अब 6 नंबर का कोई पासवर्ड डाले I
  • पासवर्ड डालने के बाद वह लॉग इन हो जाएगा जिसे ऐसे ही रहने दे और अपने मोबाइल पर play store ओपन करले lplay store उस ही gmail id से लॉग इन करे जिसका यूज़ लैपटॉप में किया था l 
  • play store में google remote desktop access सर्च करे और इनस्टॉल कर ले I
  • install करती ही ये software अपने आप आपके कंप्यूटर का नाम सर्च कर लेगा l
  • अपने कंप्यूटर/लैपटॉप के नाम पर क्लिक करते ही वही पासवर्ड डाले जो कंप्यूटर/लैपटॉप में बनाया था पासवर्ड डालते ही आपके कंप्यूटर/लैपटॉप कि स्क्रीन आपके सामने होगी जिसको कैसे भी कही से भी कंट्रोल किया जा सकता है I 

Begin typing your search above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top