दोस्तों आज की पोस्ट में हम यह समझने जा रहे है वो तरीका जिसके माध्यम से आप कंप्यूटर / लैपटॉप में व्हाट्सएप्प चला सकते हैं । जैसे कि आप सभी को पता हैं की आज व्हाट्सप कितना पोपुलर एप्प है जो हर स्मार्टफोन में आसानी से मिल जाएगा । ज़्यादातर लोग व्हाट्सप को सिर्फ अपने स्मार्टफोन में ही इस्तेमाल करते हैं लेकिन आप व्हाट्सएप्प लैपटॉप / कंप्यूटर में भी चला सकते है । यह फीचर उन लोगो के लिए बहुत ही अच्छा है जो लैपटॉप/ कम्प्युटर पर काम करते हैं । काम के बीच-बीच में लैपटॉप को छोड कर व्हाट्सप के लिए मोबाइल चेक करने से समय बर्बाद होता है, लेपटोप / कंप्यूटर में आप तुरंत मैसेज देख कर रिप्लाइ कर सकते हैं।
किसी फाइल को लैपटॉप / कम्प्युटर से अपने मोबाइल में बिना ट्रान्सफर व्हाट्सएप्प के माध्यम से किसी को भी सीधे लैपटॉप में व्हाट्सएप्प ओपन करके डायरेक्ट भेज सकते हैं ।
तो दोस्तों आइये हम शुरू करते है इस बेहतरीन आर्टिकल को और जानते है कि कंप्यूटर / लैपटॉप में व्हाट्सएप्प इस्तेमाल कैसे करें –
स्टेप 1.
कंप्यूटर में व्हाट्सएप्प चलाने के लिए सबसे पहले ब्राउज़र में web.whatsapp.com लिंक टाइप करें । जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे आपके सामने यह पेज ओपन होगा , जिसमें एक व्हाट्सप क्यु आर कोड होगा इस स्क्रीन को ओपन रखे ।

स्टेप 2.
अब अपने मोबाइल फोन से व्हाट्सअप एप्लीकेशन ओपन करें । इसमे राइट साइड कॉर्नर में आपको 3 dot दिखेंगे उस पर क्लिक करना है और फिर कंटिन्यू करना है ।

स्टेप 3.
इसमें WhatsApp Web ऑप्शन सेलेक्ट करें ।

स्टेप 4.
इसके बाद फ़ोन में ओटोमेटिक कैमरा ओपन हो जाएगा , फोन के कैमरे को उस कोड के पास लाएँ और उस कोड को अपने फ़ोन से स्कैन कराएं ।

स्टेप 5.
फोन से QR कोड को स्कैन करने के बाद आपके कम्प्युटर के ब्राउज़र में व्हाट्सएप्प ओपन हो जाएगा इसके बाद आप किसी से भी चेट कर सकते हैं ।

जब भी आप web browser में व्हाट्सअप यूज करते हैं तो अपने फ़ोन को इंटरनेट से जरुर कनेक्ट रखिये यह तभी काम करेगा ।