किसी भी मोबाइल नम्बर की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले ?

281 0

दोस्तों कई बार हमे कॉल डिटेल्स की आवश्यकता होती हैं , लेकिन हम अपने फोन के अलावा किसी अन्य व्यक्ति के कॉल डिटेल्स पता नहीं कर सकते हैं । कई बार ऐसी सिचुएशन आती हैं की हमे किसी अन्य व्यक्ति की कॉल डिटेल्स की आवश्यकता होती हैं  तो आखिर हम कॉल डिटेल्स कैसे पता करें ? आज की इस पोस्ट मे मैं आपको लीगल तरीके से इंडिया की टॉप तीन टेलिकॉम कम्पनियों  रिलायन्स जीओ , एयरटेल और वोडाफोन के प्रीपेड या पोस्टपेड सिम की कॉल डिटेल्स निकालने का तरीका बताएँगे –

कॉल डिटेल्स निकालने का प्रोसेस CDR (Call Detail Record) कहलाता है जो बैंक स्टेटमेंट के जैसा ही होता हैं, इसमें आपको कॉल हिस्ट्री, एसएमएस, डेटा यूजेज़, करन्ट बिल की इन्फोर्मेशन मिलती हैं ।

पहले कॉल हिस्ट्री जानने के लिए टेलिकॉम ऑपरेटर से कॉन्टेक्ट करना पड़ता था लेकिन सिस्टम ऑनलाइन होने के बाद यह सर्विस मिल जाती है ।

कॉल डिटेल हम वेबसाइट , कस्टमर केयर से कॉन्टेक्ट करके, USSD code के द्वारा निकलवा सकते हैं ।

जिओ नम्बर की कॉल डिटेल्स निकाने का तरीका

अगर जिओ यूजर हैं तो आपके नम्बर की सभी डिटेल्स MyJio App पर मिलेगी  इससे फोन कॉल की डिटेल्स भी देख सकते हैं और इसकी PDF फाइल डाउनलोड कर सकते हैं –

  • जिओ एप्प इनस्टाल करें अपने नम्बर से लॉगिन करके my jio search में क्लिक करके my statement  टाइप करें ।
  • my statement सर्च करते ही स्टेटमेंट निकालने के लिए पेज ओपन होगा यहां से आप एक बार में 30 दिन का स्टेटमेंट निकाल सकते हैं ।

स्टेटमेंट निकालने के लिए सबसे पहले डेट सिलेक्ट करें , इसमे नीचे तीन ऑप्शन मिलेंगे  – view statement, Email statement एवं Download statement

एयरटेल नम्बर की कॉल डिटेल्स निकाने का तरीका

पहले एयरटेल में CDR फेसिलिटी , ओफिशियल वेबसाइट द्वारा डिटेल्स प्राप्त कर सकते थे लेकिन वर्तमान में यह सर्विस अभी एयरटेल ने बंद कर दी हैं अभी टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से डिटेल प्राप्त की जा सकती हैं । टेक्स्ट मैसेज निम्न प्रकार करना होता हैं –

EPREBILL<space>Month<space>Email Id  और इसे 121 पर सेन्ड कर दें ।

Ex: EPREBILL AUG xyz@gmail.com

मैसेज सेण्ड करने के बाद आपके ई मेल आईडी पर statement की PDF फाइल आ जाएगी जो पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगा और इसका पासवर्ड द्वारा मिलेगा ।

वोडाफोन नम्बर की कॉल डिटेल्स निकाने का तरीका

वोडाफोन में भी पहले CDR (Call Details Record) service वेबसाइट द्वारा कॉल डिटेल निकाल सकते थे, लेकिन अब यह पोसिबल नहीं हैं  । अब वोडाफोन एप्प से लॉगिन करके सिर्फ 5 दिन की हिस्ट्री देख पाएंगे ।

पूरी कॉल हिस्ट्री प्राप्त करने किए एक पेड मेथड हैं जिससे आप कस्टमर केयर द्वारा सम्पर्क करना होगा ।

अपने वोडाफोन नंबर से इस प्रकार एक मैसेज सेण्ड करे

BILL<space>Month 144 पर सेण्ड करे

EX: BILL MAR

दोस्तों यह सर्विस तो कम्पनी प्रोवाइड कर देती हैं लेकिन यह चार्जेबल होगी , इसमें मैसेज सेण्ड करने के 50 Rs चार्ज एप्लाय हैं । मैसेज सेण्ड करने के कुछ समय बाद ही आपको कस्टमर केयर से कॉल आएगी जिसमें आपसे कुछ प्रश्न पूछेंगे जिनका सही जवाब बताना होगा ।

दोस्तों इस प्रकार आप कॉल डिटेल्स पता कर सकते हैं । नेट पर कई ऐसे एप्प  भी हैं जो यह दावा करते हैं की वो किसी भी कंपनी की कॉल डिटेल्स प्रोवाइड करवा सकते हैं , लेकिन कभी भी थर्ड पार्टी एप्प के माध्यम से कॉल डिटेल्स जानने की कोशिश कभी ना करें । थर्ड पार्टी एप्प न तो सही डेटा प्रोवाइड करवाते हैं और प्राइवेसी भी लॉस होती है ।

Begin typing your search above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top