क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड की तरह होता हैं लेकिन इसमें एक क्रेडिट लिमिट (पैसा निकालने की सुविधा) होती है । इस लिमिट का अकाउंट बैलेंस से कोई सम्बन्ध नहीं होता हैं । इसमे उस लिमिट तक क्रेडिट कार्ड से खर्च कर सकते हैं और तय समय के बाद क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट करना होता है । सामान्यतः क्रेडिट कार्ड बिल (स्टेटमेंट) की तारीख से 21 दिन के भीतर पेमेंट करना होता है । समय पर पेमेंट करने पर कोई इन्टरेस्ट नहीं देना होता , परन्तु पेमेंट नहीं करने पर ब्याज और साथ ही पेनल्टी चार्ज होती हैं । क्रेडिट कार्ड की इन्टरेस्ट रेट एवं पेनल्टी बहुत ज्यादा होती है । क्रेडिट कार्ड की लिमिट होती हैं ।
क्रेडिट कार्ड के फायदे
- क्रेडिट कार्ड का यूज कर के खर्च कर सकते हैं, बाद में पेमेंट कर सकते हैं|
- इमरजेंसी में क्रेडिट कार्ड काफी यूजफूल है|
- क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने से डिस्काउंट या केशबेक भी मिलता है|
- क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलते हैं| इन रिवॉर्ड पॉइंट का इस्तेमाल कुछ खरीदने या क्रेडिट कार्ड बिल के भुगतान के लिए भी कर सकते हैं|
क्रेडिट कार्ड के नुकसान
- क्रेडिट कार्ड के बिल का समय से भुगतान न करने पर काफी अधिक ब्याज देना पड़ता है । पेनल्टी भी लगती है ।
- क्योंकि क्रेडिट कार्ड पर खर्चा करने पर पैसा आपके बैंक खाते से नहीं कटता अतः लोग क्षमता से अधिक खर्च करने लगते हैं|
- व्यक्ति क्षमता से अधिक खर्च एवं बिल का पेमेंट समय पर नही करने से उधार के दलदल में धँसता जाता है|
क्रेडिट कार्ड के फ्रॉड से कैसे बचे
क्रेडिट कार्ड को सुरक्षित तरीके से प्रयोग करने ( फ्रॉड से बचने ) के लिए निम्न बातों का ध्यान रखे –
- खराब मशीन से दूर रहें । इनमे कार्ड के डेटा चोरी की आशंका यहां ज्यादा होती है ।
- अगर मशीन टूटी, खुली या क्षतिग्रस्त लग रही हो तो इसका इस्तेमाल ना करे ।
- पिन नंबर डालते समय यह सुनिश्चित करें कि न तो कोई व्यक्ति आपको देख रहा हो और न ही कोई कैमरा वगैरह आसपास तो नहीं हैं ।
- क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल स्वयं करें । अनजान व्यक्ति की मदद नहीं लें ।
ऑनलाइन सावधानी
- सुरक्षित साईट यूज करें – ई शॉपिंग के लिए हमेशा ट्रस्टेड साइट्स ही प्रयोग करें । किसी भी साइट पर अपनी कार्ड डीटेल्स सेव ना करें ।
- एंटी वायरस सॉफ्टवेयर – कम्प्यूटर या स्मार्टफोन में एंटीवायरस का प्रयोग करें । इससे सिक्योर ट्रांजेक्शन कर सकते हैं ।
- लॉग आउट करें – डेटा सिक्योरिटी के लिए लॉग आउट करना जरूरी है | स्मार्टफोन में पासवर्ड सेव करने से बचें क्योंकि मोबाइल चोरी होने पर आपका डेटा भी गलत हाथों में जा सकता है ।
- पासवर्ड बदलें – डेटा चोरी होने से बचाने के लिए जरूरी है कि एक निश्चित अंतराल के बाद पासवर्ड बदलते रहें ।
- वर्चुअल कार्ड – अगर ज्यादा शॉपिंग नहीं करते तो इसका यूज कर सकते हैं । यह एक डेबिट कार्ड की तरह होता है, जिसमें खर्च की सीमा तय होती है ।
- सीवीवी हाइड करें – जब आप सीवीवी नंबर डालें तो इसे सुरक्षित रखने का प्रयास करें ।
- पब्लिक वाई फाई – ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए पब्लिक वाई फाई का प्रयोग ना करें । यहां डीटेल्स चोरी होने की आशंका अधिक है ।
- एलर्ट के लिए रजिस्ट्रेशन – हर के ट्रांजेक्शन के लिए एलर्ट सेवा लें । एटीएम या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के मामले में बैंक तुरंत एसएमएस भेजते हैं।
- स्टेटमेंट चेक करें– बैंक या क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट हर बार चेक करें जिससे सस्पेक्टेड ट्रांजेक्शन के बारे में बैंक को तुरंत सूचित कर सकें ।