गूगल ड्राइव क्या है ?कैसे यूज़ करें?

1717 0

यदि आपको फाइल्स को ऐसी जगह सेव रखनी है जहाँ से उन्हें आप कभी और कही से भी आसानी से एक्सेस कर सके , तो इसके लिए पेन ड्राइव या कही पर भी बैकअप रखने की जरुरत नहीं है क्योंकि गूगल ड्राइव फ्री में फाइलों को सेव रखने की सुविधा देता है। गूगल ड्राइव गूगल की एक निशुल्क सर्विस है जो ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज पर फाइलें स्टोर रखने की सर्विस प्रोवाइड करती है जहाँ से फाइलों को कही से भी मैनेज कर सकते हैं ये 15 जीबी स्टोरेज स्पेस फ्री देता हैं। एक बार अगर गूगल ड्राइव के लिए गूगल अकाउंट बना लिया है और गूगल ड्राइव पर साइन इन  कर लिया है तो इसका उपयोग सकते हैं |

Google Drive का उपयोग कैसे करें ?

  • सबसे पहले अपने गूगल ड्राइव के अकाउंट में जीमेल आईडी से लॉगइन करे
  • अब आपको लेफ्ट साइड में रेड कलर का न्यू का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करे |
  • अब आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जो 3 हिस्सो में दिखते है .
  • Folder ये ऑप्शन आपके ड्राइव में न्यू फोल्डर बनाने के लिए इस्तेमाल होता है |
  • File / Folder Upload अगर आपको सिर्फ एक फाइल अपलोड करनी है तो फाइल अपलोड पर क्लिक करके आप एक फाइल सेलेक्ट करके एक फाइल अपलोड कर सकते है लेकिन अगर आपको पूरा फोल्डर अपलोड करना है तो फोल्डर पर क्लिक करके फोल्डर सेलेक्ट करके पूरा फोल्डर भी अपलोड कर सकते है |
  • Google Docs / Sheets / Sliders ये ऑप्शन फाइल अपलोड करने के नहीं बल्कि फाइल बनानेके लिए उसे होते है अगर आपको कोई Doc शीट स्लाइडर की फाइल बनानी है तो आप ऑनलाइन ही उसे आप बना कर अपने गूगल ड्राइव में सेव कर सकते है |

अब आपने फाइल तो अपलोड करदी लेकिन ये फाइल किसी को भी दिखेगी नहीं , क्योंकि ये फाइल प्राइवेट मोड में है इसे आपको शेयर करने के लिए इसे पब्लिश करना पड़ेगा या इसका शेयर करने योग्य लिंक लेना पड़ेगा तभी आप इस फाइल को डाउनलोड कर सकते हो और दुसरो को डाउनलोड करवा सकते है |

Begin typing your search above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top