हैलो फ्रेण्ड्स , हम जानते हैं की आज पेन कार्ड कितना आवश्यक हैं । आज हमारी हर प्रकार की इनकम का कुछ प्रतिशत टैक्स हमे गवर्नमेंट को पे करना होता हैं । चाहे हमे टैक्स पे करना हो या फिर पैसा बैंक मे डिपॉजिट करना हो हर जगह पेन कार्ड आवश्यक होता है । भारत सरकार की डिजिटल सर्विसेज लेने के लिए पेन कार्ड बनवाना प्रत्येक व्यक्ति के लिए अनिवार्य है । पेन कार्ड का यूज फाइनेंशियल ट्रांज़ेक्शन के लिए किया जाता है ।
पेन कार्ड बनवाने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेन्ट मे या ऑनलाइन एप्लाय करके आसानी से बनवाया जा सकता हैं । इसके लिए आपको कुछ चार्ज पे करना होता है । जो नेट बैंकिंग के माध्यम से पे कर सकते है । इसके बाद पेन कार्ड कुछ समय बाद पोस्टल एड्रेस पर आ जाता है । आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको पेन कार्ड क्या है और इसे ऑनलाइन एप्लाय करने के बारे में जानकारी दूंगा । तो आइये जानते है पेन कार्ड क्या है और ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें –
पेन कार्ड क्या है ?
PAN (Permanent account number) हर उस व्यक्ति के लिए आवश्यक है जो किसी भी माध्यम से इनकम करता हैं और यह इनकम टैक्स की श्रेणी मे आती हों । पेन कार्ड के माध्यम से टैक्स पेयर गवर्नमेंट को इनकम टैक्स पे करते हैं ।
अगर आप समय पर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते हैं तो आपको आसानी से लोन मिल सकता है । पेन कार्ड इनकम टैक्स डिपार्टमेन्ट द्वारा जारी किया जाता है । पेन कार्ड नम्बर द्वारा टैक्स रिटर्न की सारी इन्फोर्मेशन प्राप्त की जा सकती हैं । जिसका यूज आईडी प्रूफ के लिए भी कर सकते है ।
पेन कार्ड : इंपोर्टेन्स
- बैंक अकाउंट ओपन करवाने के लिए पेन कार्ड आवश्यक है ।
- बैंक अकाउंट में 50,000 रुपये से ज्यादा जमा कराने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है ।
- किसी भी कम्पनी में जॉब करने के लिए बैंक अकाउंट और पेन कार्ड आवश्यक होता है ।
- इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए पैन कार्ड होना आवश्यक हैं ।
- गवर्नमेंट के नियमानुसार प्रत्येक बैंक अकाउंट पेन कार्ड से लिंक होना आवश्यक है ।
पेन कार्ड अप्लाय करने के लिए आवश्यक डोक्यूमेंट्स
- आईडी प्रूफ
- एड्रेस प्रूफ
- बर्थ सर्टिफिकेट
- फोटो
पेन कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाय करें ?
- ऑनलाइन पेन कार्ड अप्लाय करने के लिए सबसे पहले NSDL पोर्टल ओपन करें ।
- पोर्टल ओपन करने के बाद यहाँ दो ऑप्शन मिलेंगे –
- apply online
- Resgistered user
इसमे से apply online ऑप्शन पर क्लिक करे इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा , जिसमे निम्न प्रकार अपनी डिटेल फिल करें –
- Application Type में New Pan-indian citizen (form 49A)
- Category में Individual
- Title में अपने नाम से पहले Mr./Mrs/Miss सेलेक्ट करे और अपनी डिटेल्स जैसे नाम , ईमेल एड्रेस , मोबाइल नम्बर , बर्थ डेट और केप्चा कोड डालकर submit पर क्लिक करें।
- Submit पर क्लिक करते ही एक टोकन नम्बर मिलता है । उसे कॉपी करके सेव कर ले । और continue with Pan application form पर क्लिक करें ।
- अब आपके सामने एक न्यू विण्डो ओपन होगी । जिसमे 5 स्टेप्स मे सभी इन्फोर्मेशन फिल करे ।
Step 1. Guidelines
यह पर आपको एप्लिकेशन को पूरा भरने संबन्धित गाइडलाईन होती है जिसमे दिये गए निर्देशों को ध्यान में रख कर आगे की पेन कार्ड एप्लिकेशन को कम्प्लीट करें ।
Step 2. Personal Details
यहाँ पर अपनी पर्सनल डिटेल वापस भरे । यहाँ पर आपसे आधार कार्ड नम्बर और आधार कार्ड में जो आपका नाम हैं वह एंटर करना हैं , इसके बाद पैरेंट्स डिटेल डालकर next button पर क्लिक करें ।
Step 3. Contact & other details
इसमें अपना कॉन्टेक्ट नम्बर और एड्रेस भरें एवं निम्न डिटेल fill करके next button पर क्लिक करें ।
- Source of Income
- Address for communication
- Residence Address
- Office Address
- Telephone Number & Email ID details
- Representative Assessee
Step 4. Ao code
इसमे अपने एरिया का Ao code डालना है । अगर Ao के बारे में नही पता हो तो इसके नीचे एक ऑप्शन होता है For help on AO code, select from the following
इसमे कुछ ऑप्शन मिलेंगे जैसे – indian citizen को select करते है तो आपको state और city सेलेक्ट करना है , जिसके द्वारा आप अपना AO code पता लगा सकते है ।
Step 5. Document details
यहाँ पर अपने डोक्यूमेंट्स स्केन करके अपलोड करें और उसके बाद submit button पर क्लिक करें ।
इस प्रकार आप पेन कार्ड के लिए ऑनलाइन एप्लाय कर सकते है । अगर आपको ऑनलाइन फोरम फिल करने मे कोई भी समस्या आती है तो आप इसमे दिये हेल्प इंस्ट्रक्शन पर क्लिक करे जहाँ पर आपको फॉर्म को भरने से सम्बंधित सारी इन्फोर्मेशन दी गयी है। जिससे आप आसानी से अपने पेन कार्ड application को fill करके submit कर सकते है।