पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन एप्लाई कैसे करें?

560 0

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं की पासपोर्ट इंटरनेशनल ट्रैवलिंग करने के लिए गवर्नमेंट द्वारा नागरिकों को दिया जाता है । जब आप विदेश यात्रा करने वाले होते हैं और आपके पास पासपोर्ट नहीं होने की स्थिति मे हम अपने देश से बाहर नहीं जा सकते है । पासपोर्ट बनवाने संबन्धित जानकारी नहीं होने के कारण  कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं । आज की इस पोस्ट मे हम आपको पासपोर्ट बनवाने के लिए कैसे आवेदन करे, पासपोर्ट कितने प्रकार के होते हैं के बारें मे पूरी जानकारी देंगे । सारी जानकारी होने के बाद आप घर बैठे पासपोर्ट के लिए एप्लाय कर पाएंगे ।

पासपोर्ट के लिए एप्लाय करने से पहले आपको पासपोर्ट की सामान्य जानकारी होना आवश्यक है । तो आइये दोस्तो जानते हैं पासपोर्ट की सामान्य जानकारी एवं एप्लाय करने के तरीकों के बारे में

 पासपोर्ट के प्रकार

इंडिया में पासपोर्ट के दो मुख्य प्रकार के है एवं इन दोनों के भी कई पार्ट है।

  • नॉर्मल पासपोर्ट
  • तत्काल पासपोर्ट

नॉर्मल पासपोर्ट

यह पासपोर्ट साधारण पासपोर्ट होता यह वे पासपोर्ट होता है जिसको हम आम लोग बनवाते है इसमे सिर्फ इतना ही अंतर होता है की इसमे कुछ अधिक समय लगता है ।

  • तत्काल पासपोर्ट

इस प्रकार के पासपोर्ट बनवाने मे कम समय लगता है लेकिन इसकी फीस नॉर्मल पासपोर्ट से अधिक होती हैं ।

पासपोर्ट बनवाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

इंडिया में नॉर्मल पासपोर्ट बनवाने के लिए आईडी प्रूफ , ऐड्रेस प्रूफ , बर्थ सर्टिफिकेट से संबन्धित डॉक्यूमेंट्स आवश्यक होते हैं –

  1. आईडी प्रूफ सम्बन्धित डॉक्यूमेंट्स
  2. आधार कार्ड
  3. पैन कार्ड
  4. वोटर कार्ड
  5. गैस कनेक्शन के पेपर
  6. टेलीफोन का बिल
  7. बिजली का बिल
  8. पानी का बिल
  9. एड्रेस प्रूफ संबन्धित डॉक्यूमेंट्स
  10. आधार कार्ड
  11. वोटर कार्ड
  12. गैस कनेक्शन के पेपर
  13. टेलीफोन का बिल
  14. बिजली का बिल
  15. पानी का बिल
  16. डेट ऑफ बर्थ से संबन्धित डॉक्यूमेंट्स

बर्थ ऑफ डेट लिए ऐसा कोई भी डोक्यूमेंट लगा सकते है जिसमे जन्म तिथि रिकॉर्ड हों जैसे

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • स्कूल सर्टिफिकेट

पासपोर्ट के लिए एप्लाय कैसे करें ?

पासपोर्ट के लिए एप्लाय करना बहुत आसान है जैसे आप दूसरे ऑनलाइन फॉर्म भरते है उसी प्रकार पासपोर्ट एप्लिकेशन फॉर्म को भी भरना होता है । पासपोर्ट एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए निम्न तरीके से घर बैठे पासपोर्ट के लिए एप्लाय कर सकते है –

  1. कंप्यूटर के द्वारा पासपोर्ट के लिए एप्लाय करना

कंप्यूटर द्वारा पासपोर्ट के लिए एप्लाय करने के लिए निम्न प्रोसेस फॉलो करें –

  • सबसे पहले पासपोर्ट डिपार्टमेंट की ओफिशियल वेबसाइट https://portal.passport india.gov.in/AppOnlineProject/welcome ओपन करें।
  • इसमे New User पर क्लिक करके सबसे पहले अपना अकाउंट क्रिएट करें  इसके लिए नाम , पता , ईमेल आईडी ,  मोबाइल नंबर एंटर करें ।
  • इसके बाद आपके ईमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन मेल आती है जिसे  कन्फर्म  करना होता है , कन्फर्म होने के बाद Existing user ऑप्शन पर क्लिक करके लॉग इन करें । इसमे apply for fresh passport / Re issue of passport पर क्लिक करें ।
  • apply for fresh passport / Re issue of passport पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म  ओपन होगा । इसे सावधानीपूर्वक फॉर्म भरने के बाद सबमिट करे ।  
  • अब pay and schedule appointment पर क्लिक करे एवं अपने पासपोर्ट के लिए फीस पे करे और पासपोर्ट ऑफिस जाने का समय बुक करें ।
  • इसके बाद print application receipt ऑप्शन द्वारा रिसिप्ट प्रिंट कर ले  एवं इस रिसीप्ट को लेकर पासपोर्ट ऑफिस जाएँ ।

Begin typing your search above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top