चाहे आप कितना भी अच्छा फ़ोन क्यों ना यूज करते हो, आपके मन में हर 3 साल में ये भाव आने लगते है क़ि अब फ़ोन को बदल लेना चाहिए क्योकि टेक्नोलॉजी बड़ी तेज़ी से बदल रही है, लेकिन यहाँ सबसे बड़ी समस्या यह होती है क़ि आखिर हम अब पुराने फ़ोन का क्या करेंगे ? अब या तो हम फ़ोन को किसी नए फ़ोन के एक्सचेंज में दे देते है या फिर घर के किसी कोने में रखकर ये सोचते है क़ि सही समय आने पर इस फ़ोन को बेच देंगे | और मज़े क़ि बात ये है क़ि ऐसे फ़ोन हमेशा पड़े ही रह जाते है | दोस्तों आज क़ि पोस्ट के माध्यम से हम घर में रखे ऐसे फ़ोन से CCTV का यूज लेना सीखने जा रहे है | आपकी सुविधा के लिए हमने अपने यूट्यूब वीडियो के माध्यम से इस प्रक्रिया को अच्छे से समझाया है | नीचे दिए लिंक के माध्यम से आप ये वीडियो देख सकते है –
अपने फ़ोन को CCTV जैसे इस्तेमाल करने के लिए अपने पुराने फ़ोन में नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से इस एप को इनस्टॉल करें –
https://play.google.com/store/
apps/details?id=com.ichano.athome.avs
अब आप अपने नए फ़ोन में नीचे दिए गए लिंक से इस एप को इनस्टॉल करें –
https://play.google.com/store/
apps/details?id=com.ichano.athome.camera

जब दोनों फ़ोन में ये एप्लीकेशन इनस्टॉल हो जाए तो आप इन दोनों एप्लीकेशन के लिए मीडिया और कांटेक्ट के एक्सेस के लिए परमिशन को allow करें | साथ ही पुराने फ़ोन की होम स्क्रीन पर जा कर बार कोड को डिस्प्ले करें | अब नए फ़ोन की एप्लीकेशन में कमरे से इस बार कोड को रीड करें –

जैसे ही नए फ़ोन की एप्लीकेशन पुराने फ़ोन के बार कोड को रीड करेगी, अपने आप आपके नए फ़ोन में पुराने फ़ोन से लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हो जायेगे | अब आप अपने इस पुराने फ़ोन को अपनी मनचाही जगह पर रख कर इसको CCTV ऐसे यूज कर सकते है |

इस तरह से आप अपने पुराने फ़ोन को CCTV बदल कर इसका अच्छा उपयोग कर सकते है |