दोस्तों आज हर भारतीय नागरिक का आधार कार्ड हैं एवं यूनिक आधार नम्बर हैं एवं इनकम टैक्स विभाग द्वारा हर टैक्स पेयर को एक परमानेंट अकाउंट नम्बर( PAN)अलोट किया गया हैं । भारत सरकार के नियमानुसार जिन व्यक्तियों को पैन कार्ड अलोट किए गए हैं, उन्हें पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है। अगर आपने अभी तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नही किया है तो आप जल्दी से पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर लें क्योंकि बिना पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किये आपका पैन कार्ड इनवेलिड माना जाएगा ।
अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक किए बिना आप इनकम टैक्स फाइल नहीं कर सकते हैं । आप 50,000 रुपये से ज्यादा का बैंकिंग ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते है ।पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना बहुत सरल है । गवरमेंट द्वारा इसके लिए कई प्रकार के मेथड प्रोवाइड किए है , जिनका प्रयोग करके आप घर बैठे ही लिंक कर सकते है ।
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें
आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करने के दो तरीके है । आप निम्न स्टेप्स फॉलो करके का पालन करके आप पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है –
- पैन को आधार लिंक ऑनलाइन “Link Aadhar” पर क्लिक करें
सबसे पहले इनकम टैक्स विभाग की e-Filing Website www.incometaxindiaefiling.gov.in ओपन करें । इसके बाद लेफ्ट साइड में “Link Aadhaar” ऑप्शन पर क्लिक करे। आपके सामने एक विंडो ओपन होगी-

डिटेल भरें
विंडो ओपन होने के बाद अपना पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर , और आपके आधार कार्ड में जो आपका नाम है उसे टाइप करें।
I Have Only Year Of Birth In Aadhaar Card मैन्शन करें
अगले विकल्प में आपको “I Have Only Year Of Birth In Aadhaar Card” ऑप्शन मिलेगा, यदि आधार कार्ड में जन्मतिथि पूरी लिखी है तो इस पर टिक ना करे और सिर्फ बर्थ का ईयर मैन्शन है तो इस ऑप्शन पर टिक कर दें ।

कैप्चा कोड या ओटीपी एंटर करें
डिटेल भरने के बाद कैप्चा कोड या ओटीपी में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करें एवं इनमे से जिस ऑप्शन को सेलेक्ट किया है अब कैप्चा कोड को भर दे , अगर आपने केप्चा का तो OTP को ना लिखे आप सकते है।
“Link Aadhar” पर क्लिक करे
ओटीपी ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक ओटीपी लिंक आएगा जिसे ओटीपी बॉक्स में एंटर करके “Link Aadhar” पर क्लिक करे, इस पर क्लिक करते ही पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।
- SMS द्वारा पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना
पैन कार्ड को आधार कार्ड से SMS के द्वारा लिंक करने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करे –
सबसे पहले इस प्रकार से एक मेसेज टाइप करें । UIDPAN< Aadhaar number > < PAN number >
मैसेज टाइप करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर सेण्ड करें ।