अपने फोटो को एडिट करने , उसे और अट्रेक्टिव बनाने एवं स्पेशल इफेक्ट देने के लिए बहुत से सॉफ्टवेयर मौजूद है , लेकिन इनमे से फोटोशोप बहुत ही प्रचलित एवं अधिकतर प्रोफेशनल फोटोग्राफर द्वारा प्रयोग किया जाने वाला सॉफ्टवेयर हैं । इस सॉफ्टवेयर को सीखना बहुत ईजी है । फोटोशॉप सीखने के लिए समय देना पड़ता है । आज इस पोस्ट में हम आपको फोटोशोप के बेसिक टूल्स के बारे में बताएंगे जो सबसे ज्यादा यूज होते हैं । जिसका प्रयोग करके आप मात्र 20 मिनिट मे फोटो एडिट करना सीख सकते हैं ।
फोटोशॉप में बहुत से ऑप्शन मौजूद है इनमे से बेसिक टूल्स जो सबसे ज्यादा यूज होते हैं , का प्रयोग हम सीखेंगे ।
नई फाइल ओपन करने के लिए ( Ctrl + N )
फोटो एडिट करने के लिए फोटो या नई फाइल ओपन करनी होगी । नई फाइल ओपन करने के लिए फाइल Menu > File > New पर क्लिक करेंगे या कीबोर्ड से “Ctrl + N” दबाएंगे ।

फोटोशोप में जब नई फाइल ओपन करते हैं तो पहले ही कुछ साइज सेट किए हुए होते हैं । आप इनमें से कोई भी साइज सलेक्ट कर सकते हैं या निम्न ऑप्शंस में साइज़ बना सकते हैं –
- सबसे पहले फाइल का नाम डाले ।
- फिर पेज का साइज सेट करे ।
- Create पर क्लिक कर दे इसके बाद न्यू फाइल ओपन हो जाएगी ।
फोटोशोप के बेसिक टूल्स
- सलेक्शन टूल
फोटोशॉप में कई सिलेक्शन टूल होते हैं जिनका यूज सबसे ज्यादा होता है । सिलेक्शन टूल के द्वारा किसी भी एरिया को सेलेक्ट कर सकते हैं और उस एरिया पर इफेक्ट लगा सकते हैं ।
- Marquee Tool
- Lasso Tool
- Magic wand Tool
1. Marquee Tool

Marquee Tool में 2 ऑप्शन होते हैं जिनसे एरिया सेलेक्ट कर सकते हैं । Rectangular tool से रेक्टेंगल एरिया सेलेक्ट कर सकते हैं । Elliptical tool से सर्कल एरिया सेलेक्ट कर सकते हैं ।
2. Lasso Tool

Lasso Tool में भी 2 ऑप्शन होते हैं ये भी एरिया सेलेक्ट करने के लिए यूज होते है । सिंपल Lasso Tool फ्री हैंड काम करता है जैसे हम ड्राइंग बनाते है और दूसरा Polygonal Lasso Tool पॉइंट टू पॉइंट काम करता हैं ।
3. Magic Wand Tool

ये टूल कलर के अनुसार वर्क करता हैं । इस टूल को सलेक्ट करके फोटो में कंही भी क्लिक करने पर उस कलर के एरिया को सेलेक्ट कर लेगा ।
- ब्रश टूल

ब्रश टूल का इस्तेमाल फ्री हैंड स्केचिंग के लिए किया जाता है । इसमें अलग-अलग प्रकार के प्रिसेट होते हैं । जैसे घास लगानी हो तो , प्रिसेट सिलेक्ट करके आप फोटो में कहीं पर भी घास लगा सकते हैं ।
- क्लोन स्टाम्प टूल

इस टूल का उपयोग फोटोशॉप में किसी भी ऑब्जेक्ट का क्लोन बनाने के लिए किया जाता है । फोटो से कोई ऑब्जेक्ट हटाने के लिए भी ये टूल ही यूज होता हैं ।
- आई ड्रोपर टूल
किसी भी फोटो में किसी भी कलर का पता लगाने के लिए इस टूल का उपयोग किया जाता है ।
- ग्रेडियंट टूल
दो या दो से अधिक कलर करने के लिए ग्रेडिएंट टूल यूज किया जाता है । इसमें पहले से ही कुछ डिजाइन दिए होते हैं और यदि नए डिजाइन इसमें बनाना हो तो खुद के डिजाइन भी बना सकते हैं ।
- क्रॉप टूल
इसे फोटो को क्रॉप करने के लिए किया जाता है । जिससे हम फोटो को किसी भी अनुपात या साइज में क्रॉप कर सकते हैं ।
- टेक्स्ट टूल

किसी भी फोटो पर टेक्स्ट लिखने के लिए इस टूल का यूज किया जाता है । इस टूल से फोटो पर हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल टैक्स लिख सकते हैं ।
- पेन टूल
पेन टूल का इस्तेमाल सिलेक्शन टूल की तरह भी किया जा सकता है । किसी ऑब्जेक्ट को सिलेक्ट कर सकते हैं और उस ऑब्जेक्ट में रंग भी भर सकते हैं ।
- लेयर टूल
फोटोशॉप में लेयर का बहुत अहम रोल हैं । लेयर सेक्शन बहुत बड़ा है इसके बारे में हम अलग से पोस्ट में जानकारी प्राप्त करेंगे ।