आज बच्चे , युवा और बुजुर्ग हर उम्र के व्यक्ति मोबाइल का प्रयोग करते हैं साथ ही लैपटोप का भी प्रयोग बढ़ रहा हैं । लैपटॉप एवं एंड्रॉइड फोन से कई प्रकार के काम जैसे वीडियो , म्यूजिक , वीडियो कॉल , इंटरनेट , मेल , ई एजुकेशन , ई कॉमर्स ओर कई प्रकार की सुविधाओं का उपयोग क्या जाता है | ऐसे मे हर यूजर यही चाहेगा की सिंगल चार्ज मे ही उसके फ़ोन की बैटरी लंबे समय तक चले । इसलिए यूजर क्विक चार्जर या हाई केपेसिटी चार्जर का प्रयोग करते हैं | ऐसे मे बैट्री लाइफ पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? कई बैट्री खराब तो नहीं हो जाएगी ? आइये बात करते है उन तरीकों की जिनके माध्यम से ना सिर्फ अपनी बैटरी की लाइफ बढ़ा पायंगे बल्कि अच्छा बेकअप भी ले पायंगे।
- बैट्री जीरो परसेंट तक ना जाने दे – फोन की बैट्री को पूरी तरह से डिस्चार्ज करने से केमिकल रिएक्शन हो सकता हैं और बाद में बैट्री की लाइफ कम हो सकती हैं। स्मार्ट फोन मे बैट्री मेनेजमेंट सिस्टम मे सेफ़्टी फीचर्स होते हैं जो औटोमेटिक पावर सेविंग मोड ऑन कर देते हैं | जैसे ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर चार्जर प्लग करने की इन्फोर्मशन आती है तो तुरंत फ़ोन चार्जर पर लगा दे ।
- ओरिजनल चार्जर का प्रयोग करे इससे बैट्री को नुकसान नहीं होता है।
- फास्ट चार्जर ब्लोजिंग के रूप मे चार्ज करता हैं | साथ ही बैट्री मेनेजमेंट सिस्टम पर्टिकुलर चार्जिंग लेवल जैसे ही पूरा करता है वह चार्जिंग स्पीड को ओटोमेटिक कम कर देता हैं इसलिए फास्ट चार्जर कभी भी बैट्री डेमेज नहीं करते ।
- घबराये नहीं !! यदि फोन प्लग इन भी रहता हैं तो भी बैट्री ओवर चार्ज नहीं होती हैं ।
- ज्यादा टेम्परेजर बैट्री को नुकसान देता है अतः हाई टेम्परेजर से डिवाइस को बचाना चाहिए ।
- ज़्यादातर डिवाइस मे ली– आयन बैट्री यूज की जाती हैं | मार्केट में लेटेस्ट फीचर्स वाले पावर सेविंग वाले सॉफ्टवेयर आते है जिनसे बैट्री लाइफ को सुधार सकते हैं ।
कुछ अच्छी आदतें जो आपके फ़ोन के बैटरी की लाइफ को बढ़ा देंगी –
– वाइब्रेशन को टर्न ऑफ कर दें
– फ्लैश जरूरत पड़ने पर ही यूज करें
– लो पावर मोड को ऑन करें
– डिस्प्ले की ब्राइटनेस कम करें
– बैकग्राउंड में चल रहे apps को समय-समय पर हटाते रहे
– ऐप को ऑटो मोड की बजाय manual अपडेट करें
– जरूरत न होने पर मोबाइल डाटा बंद रखे
– कैमरे और विडियो का इस्तेमाल कुछ देर रोक दें
– जरूरत नहीं होने पर wifi और ब्लुटूथ बंद कर दे
– अनावश्यक apps को हटा दे