आज कल टैरिफ प्लान बहुत महँगे हो चुके है । कई लोग फ्री कॉल की प्लानिंग करते हैं । आपने सुना होगा फ्री कॉल के बारें मे लेकिन मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से बिना सिम के कॉल करने के पोपुलर एप्प के बारे मे बताऊंगा जिनके द्वारा आप आसानी से फ्री कॉल कर पाएंगे । तो आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ पोपुलर एप्स के बारें मे –
- विको एप
विको एप्प बिना सिम कार्ड के फ्री कॉलिंग और मैसेजिंग का एक एप्प हैं । जिसके द्वारा आप इन्टरनेशनल वीडियो और वॉइस कॉल कर सकते है । विको एप्प से इन्टरनेशनल कॉल करना बिलकुल फ्री है । इस एप्प मे बहुत से फीचर्स है जो इस एप्प को एक पोपुलर एप्प बनता है ।
विको एप्प की विशेषताएँ
- क्लियर वीडियो कॉल
जब आप किसी अन्य एप्प को कॉलिंग मे यूज करते है , तो वीडियो बफरींग बहुत ज्यादा होती है । विको एप्प मे इस टैक्नोलोजी को इंप्रूव किया गया है जिसके द्वारा आप HD वीडियो कॉल कर सकते है ।
- बिना कॉस्ट वॉइस कॉल
लॉन्ग डिस्टेन्स कॉल करते समय वॉइस दूसरी तरफ जाने मे बहुत समय लेती हैं । विको एप्प द्वारा इंस्टेंट वॉइस सेण्ड हो जाती है , जैसे लोकल कॉल मे होती हैं । जो बिलकुल फ्री है ।
- वॉइस मेल और कॉल रिकॉर्डिंग फीचर्स
विको एप्प में वॉइस मेल के साथ कॉल रिकॉर्डिंग फीचर भी अवेलेबल है । इस फीचर के माध्यम से आप कॉल करते समय कॉल रिकॉर्ड कर सकते है । साथ ही वॉइस मेल भी ड्रॉप कर सकते है ।
- फ्री लैंग्वेज़ ट्रान्सलेशन
इन्टरनेशनल कॉलिंग मे लैंग्वेज़ बैरियर बहुत बड़ी प्रोब्लम होती है । विको एप्प ऐसा फर्स्ट एप्प है जिसमे फ्री लैंग्वेज़ ट्रान्सलेशन फीचर प्रोवाइड किया गया है ।
- सेंद नोट्स , टेक्स्ट और अटेचमेंट्स
अगर आप अपने फ्रेण्ड्स को कोई नोट्स , इमेज , वीडियो या डोक्यूमेंट फाइल के साथ टेक्स्ट करना चाहते है तो विको एप्प के माध्यम से फ्री में कर सकते है ।
- इमो एप
यह एक एंड्राइड एप्प हैं जिससे आप एंड्राइड मोबाइल में इस्टॉल कर बिना सिम कार्ड के फ्री कॉल्स कर सकते हैं । इमो के जरिये आप बिना सिम कार्ड के कॉल कर सकते इस के लिए अपने फ़ोन में सिर्फ इन्टरनेट कनेक्शन आवश्यक हैं ।
- व्हाट्सएप्प फ्री कॉल्स
फ्री कॉल व्हाट्सएप्प के माध्यम सबसे ज्यादा की जाती हैं । इसका यूज करने के लिए अपने स्मार्टफोन में हाई स्पीड इन्टरनेट की आवश्यकता होगी । स्लो नेटवर्क मे स्ट्रीमिंग ज्यादा होगी जिससे वीडियो कॉल प्रोपर नहीं हो पाएगी ।
- नानू एप
यह एक ऐसा एंडरोइड एप है जिसके माध्यम से आप बिना सिम या नेटवर्क के फ्री कॉल कर सकते हैं । यह एप्प 2G स्पीड पर भी बेहतरीन तरीके से वर्क करता है । इसके लिए सिर्फ फोन को वाईफाई से कनेक्ट करे ।
- हाईक एप
हाईक एप्प इंस्टेंट मेसेजिंग एप्प हैं जो एयरटेल द्वारा प्रोवाइड कराया गया है । हाईक एप्प को एंड्राइड फोन , विंडोज और आईफ़ोन में भी यूज कर सकते हैं , वो भी फ्री में । अब हाईक में कई स्पेशल फंक्शन आवेलेबल है जैसे फ्री वॉइस कॉल्स और फ्री विडियो कॉल्स आप अपने फ़ोन को वाईफ़ाई से कनेक्ट करके किसी भी नंबर पर कॉल कर सकते है । लेकिन सामने वाले के फोन मे भी हाईक होना चाहिए ।