रेफ्रीज़रेटर का रखरखाव कैसे करें ?

1548 0

महिलाओं को घरेलू उपकरणो का प्रयोग करने के साथ उनका रखरखाव करना भी आना बहुत जरूरी है तभी ये उपकरण लंबे समय तक सही प्रकार से वर्क कर पाएंगे । बचा हुआ भोजन , सब्जियाँ , फल , दुध आदि खाध्य पदार्थ खराब होने से बचाने के लिए इन्हे ठंडे वातावरण मे रखना बहुत जरूरी हैं । गर्मी मे ये पदार्थ ज्यादा जल्दी खराब हो जाते हैं अतः फ्रीज़ सबसे अच्छा उपकरण हैं जो इन्हे लंबे समय तक सुरक्षित रख सकता हैं । लेकिन इसका न सिर्फ इस्तेमाल ही करना हैं बल्कि साथ का साथ इसकी देखभाल भी करना बहुत जरूरी हैं । सही तरीके से फ्रीज़ का रखरखाव कैसे करें इसके लिए निम्न उपाय हैं –

रेफ्रीज़रेटर का रखरखाव

  1. सबसे पहले फ्रीज़ में रखे हुए सभी सामान सब्ज‍ियां , फलों आदि को बाहर निकाल दें ।
  2.  फ्रीज़ को डी-फ्रॉस्ट कर दें जिससे बर्फ पिघल जाए ।
  3. फ्रीज़ का पावर बंद कर दे ।
  4.  अगर फ्रीज़ से बदबू आ रही हो तो बेकिंग सोडा या फिर नींबू के रस से बदबू दूर कर सकते हैं
  5. हल्के से गुनगुने पानी में नमक मिला कर एक साफ  कपडे से  फ्रीज़ को अंदर से अच्छी तरह से साफ कर लें । कुछ घंटों के लिए फ्रीज़ को खुला ही रहने दें ।
  6.  वेजिटेबल ट्रे को बाहर निकालकर अच्छी तरह धो लें और सूखने के बाद इसे वापस फ्रीज़ में रख दें।
  7.  बचा हुआ खाना अधिक दिनों तक फ्रीज़ मे ना रखे । फ्रीज़ में खाना ढककर रखें वरना पूरे फ्रीज़ में उसकी गंध फैल जाएगी ।
  8. जब फ्रीज़ की पूरी बर्फ पिघल जाए और सफाई पूरी हो जाए तो सभी चीजों को वापस फ्रीज़ मे रख दें ।

रेफ्रीज़रेटर का रखरखाव संबंधी ध्यान रखने योग्य बातें

  1. फ्रीज़ मे एकदम गरम भोजन कभी ना रखे इससे कंपरेशर पर ज़ोर पड़ता हैं और ये जल्दी से खराब हो सकता हैं ।
  2. यदि फ्रीज़ किचन मे रखा है तो ओवन या गैस के पास ना रखे । इससे हीटिंग होती है जिससे फ्रीज़ मे रखी चीजे जल्दी खराब हो सकती हैं ।
  3. रेगुलर डिफ़्रोस्ट करे ताकि इसमे जमा एक्स्ट्रा बर्फ पिघल जाये ।
  4. फ्रीज़ का दरवाजा बार बार ना खोले । इसमे मौजूद गैस बाहर निकालने से इसके अंदर कुलिंग बराबर नहीं हो पाती हैं ।

Begin typing your search above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top