दोस्तों, अगर आप व्हाट्सएप यूज़ करते है तो आपने कभी ना कभी व्हाट्सएप स्टेटस का उपयोग तो ज़रूर क्या होगा | लेकिन एक कॉमन परेशानी जो हम सभी को स्टेटस उपलोड करते समय आती है वह है कि हम कभी भी एक बार में 15 सेकंड्स से बड़ा विडियो अपने स्टेटस पर नहीं लगा सकते है क्योकि ये व्हाट्सएप की पालिसी है |अगर आप अपने व्हाट्सएप पर एक बार में 15 सेकंड्स से भी बड़े स्टेटस अपलोड करना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिये है | आपकी सुविधा के लिए हमने यह पूरा प्रोसेस विडियो के माध्यम से समझाया है जिसका लिंक नीचे दिया गया है –
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में नीच दिए गए लिंक के माध्यम से इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होगा –
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.whatsaga.whatsapplongerstatus
जैसे ही आप इस एप को इनस्टॉल करने जायेंगे तब आपको कुछ इस तरह की स्क्रीन देखने को मिलेगी –

जैसे ही आप इस एप को इनस्टॉल करेंगे तब आपको इसकी accessibility permission को accept करना होगा जिस से ये एप अच्छे से काम कर सके –


अब आपको इस एप की सभी permission को accept कर लेते है तो आपको कुछ इस प्रकार की स्क्रीन देखने को मिलेगी जिसके माध्यम से आप directly अपने व्हाट्सएप पर विडियो या ऑडियो मैसेज अपलोड कर सकते है | याद रखिये दोस्तों ये विडियो 15 -15 सेकंड्स के multiple parts में अपलोड होगा | इस एप का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपको बार बार लम्बे विडियो को स्केल करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी –
