आज के समय में जहाँ क्राइम इतना बढ़ गया है, वहां हम में से हर व्यक्ति अपने परिवारजनों की सुरक्षा के लिए हमेशा चिंतित रहता है |यदि हमारे परिवार की बहने कही भी निकलती है तो देर होने पर हमारे मन में उनकी सुरक्षा की बातें बार बार आने लगती है | ऐसे में हम उन्हें यह सोचकर बार बार फ़ोन इसलिए नही करते कि शायद वे कही गाड़ी ना ड्राइव कर रही हो | दोस्तों अब आपको इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योकिं आज की इस पोस्ट में हम चर्चा करने जा रहे है उस तरीके के बारे में जिसके माध्यम से आप सिर्फ एक व्हाट्सएप मैसेज भेजकर अपने परिवार के सदस्य की लाइव लोकेशन को ट्रैक कर पायेंगे | आपकी सुविधा के लिए हमने इस पूरी प्रक्रिया का विडियो भी बनाया है जिसका लिंक नीचे दिया गया है –
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको उस व्यक्ति के मोबाइल में एक एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होगा जिसकी लोकेशन आप अपने मोबाइल में देखना चाहते है |इस एप का लिंक नीचे दिया गया है | याद रखिये बिना इस एप को इनस्टॉल किये आप उसकी लाइव लोकेशन नहीं देख पायंगे –
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.trackmyphones.recoverphoneusingchatmessages

जैसे ही आप इस एप को सामने वाले व्यक्ति के फ़ोन में इनस्टॉल करेंगे तब आपको इसकी accessibility की परमिशन को accept करना होगा –


अब अंत में आपको इस एप्लीकेशन की डिस्प्ले permission को accept करना होगा जिस से आपको हमेशा इस फ़ोन की लाइव लोकेशन मैसेज के रूप में अपने व्हाट्सएप नंबर पर मिलती रहेगी –

लीजिये, आपका ये फ़ोन लाइव लोकेशन ट्रैकिंग के लिए तैयार है | अब आप इस नंबर पर जैसे ही help 1234 मैसेज करेंगे तो आपको सभी कमांड्स की लिस्ट अपनी स्क्रीन पर मिल जायेगी जैसे कि –
location 1234
siren 1234
torch 1234
इन सभी कमांड्स का उपयोग कर के आप अपने किसी भी परिचित की लाइव लोकेशन और उस से सम्बंधित जानकारियाँ बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते है |