कंप्यूटर ऑन करते ही लेगा आपका नाम

980 0

दोस्तों कम्प्युटर में कई ऐसी ट्रिक्स होती हैं जिससे आप कम्प्युटर में कई प्रकार के अमेजिंग टास्क परफ़ोर्म कर सकते हैं । इस प्रकार के ट्रिक आप फन , एन्टरटेनमेंट , नॉलेज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं । इन अमेंजिंग ट्रिक्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी सॉफ्टवेयर को इनस्टाल करने की आवश्यकता नहीं है आप नोटपैड के द्वारा यह काम कर सकते हो ।

आज की इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसी ट्रिक बताऊंगा जिसके द्वारा आप एक ऐसी बोलती फाइल बनाएँगे जिसे कोन्फ़िगर करने के बाद , जब भी आप अपने सिस्टम को ऑन करोगे तो सिस्टम ऑन करते ही आपका नाम लेगा । हैं ना कमाल की ट्रिक ? अगर आप यह ट्रिक सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक फॉलो करे ।

म्प्युटर ऑन होते ही लेगा आपका नाम

  • सबसे पहले आपको नोटपैड ओपन करें , इसके लिए कीबोर्ड से Windows+R प्रेस करके run ओपन करे और उसमे Notepad लिखकर एन्टर  करे ।
  • नोटपैड ओपन करने के बाद नीचे जो कोड है उसको कॉपी करे और कोड  नोटपैड में पेस्ट कर दें । 

Dim speaks, speech
speaks=”
Welcome MR. ………
Set
 speech=CreateObject(“sapi.spvoice”)
speech.Speak speaks

  • ऊपर कोड में जो Welcome MR. <अपना नाम> टाइप करें । 
  • अब इस फाइल को welcomepc.vbs नाम से सेव करें । 
  • Welcomepc नाम की फाइल को Startup फोल्डर में पेस्ट करना हैं । इसके लिए Run ओपन करके उसमें shell:startup टाइप करके OK पर क्लिक  करें और Welcomepc फाइल को पेस्ट करे। 
  • इसके बाद Control Panel ओपन करके Sound Setting में एन्टर करें ।
  • Sound सेटिंग में एन्टर करने के बाद Sound टैब पर क्लिक करें और No Sound को सेलेक्ट करें  उसके बाद OK पर क्लिक करें । 

जब भी कम्प्युटर को ऑन करोगे तो ऑन होते वह आपका नाम लेगा ।

Begin typing your search above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top