कंप्यूटर/लैपटॉप का मेंटेनेंस कैसे करें?

2627 0

आज लैपटॉप , कप्यूटर का उपयोग हर क्षेत्र मे अधिक किया जाता हैं । घर हो या ऑफिस, सभी जगह अधिकांश कार्य के लिए कंप्यूटर या लैपटाप का ही प्रयोग होता हैं । लोक डाउन के चलते घर से ही सभी कार्य करने होते हैं इसके लिए कंप्यूटर, लैपटाप का अधिक उपयोग होता हैं । बिना रुकावट के ये काम कंप्यूटर पर करने के लिए इनका रखरखाव भी बहुत आवश्यक हैं । कुछ ऐसी टेक्निकल ट्रिक्स हैं जिनके द्वारा इन डिवाइस को सुरक्षित रख सकते है ।

सिस्टम मैंटेनेंस 2 प्रकार का होता हैं –

1. प्रिवेंटिव मैंटेनेंस –

खराबी आने से पहले ही सिस्टम की सुरक्षा करना ताकि खराबी ना आए प्रिवेंटिव मैंटेनेंस कहलाता है । इस प्रोसेस मे  रूटीन चेक अप करके छोटी छोटी समस्याओं को फ़ाइंड आउट करके उन्हे शॉर्ट आउट किया जाता हैं ।

2. करेक्टिव मैंटेनेंस –

इसमे हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर एवं सिक्योरिटी संबन्धित मैंटेनेंस किया जाता हैं ।

कंप्यूटर को सुरक्षित कैसे रखे

1. कंप्यूटर या लैपटाप को धूल मिट्टी से बचाकर रखे क्यूंकी डस्ट इनके लिए बहुत हानिकारक हैं । वेक्यूम क्लीनर से इसे साफ करें ।

2. लैपटाप के पास चाय , दूध या पानी ना रखे ।

3. लगातार कंप्यूटर या लैपटाप का प्रयोग करने से ये गरम हो जाते  हैं। अतः कंप्यूटर के कूलिंग फेन , हीट सिंक को समय समय पर चेक करते रहे और लैपटाप को कूलिंग पैड पर रख कर काम करे ।

4. कंप्यूटर की केबल्स , कनेक्टर आदि चेक करे | यदि लूज कोंटेक्ट या फाल्टी केबल हो तो तुरंत रिप्लेस करें ।

5. कम्पोनेंट्स को स्प्रिट, आइसोलेशन आदि से साफ करे । फाल्टी कम्पोनेंट्स को तुरंत बदलें ।

6. जब भी आप मैंटेनेंस का कार्य करते हैं तो पावर ऑफ करे।

7. स्क्रीन को हमेशा साफ कॉटन के कपड़े से कॉलिन से साफ करे ।

8. कंप्यूटर के साथ यूपीएस का प्रयोग करे ।

9. लैपटाप की बैटरी का लेवल ओर लाइफ चेक करे यदि खराब हो जाए तो तुरंत रेप्लेस करें।

10. लैपटाप का चार्जर चेक करे यदि ये जल्दी या ज्यादा गरम होता हैं तो तुरंत रेप्लेस करे।

11. सीडी , डीवीडी ड्राइव को लेंस क्लीनर से क्लीन करे ओर स्क्रेच वाली डीवीडी प्रयोग ना करे ।

हार्डवेयर मैंटेनेंस

सिस्टम के मुख्य हार्डवेयर भाग रेम , हार्डडिस्क , पावर सप्लाई , प्रोसेसर ओर मदर बोर्ड हैं । इनके अलावा केबल्स , कनेक्टर्स ओर पेरिफेरल्स हैं ।

1. रेम डिस्प्ले ओर स्पीड के लिए जिम्मेदार हैं । रेम यदि लूज हो जाए तो इसे निकालकर सही तरीके से पुनः लगादे ।

2. हार्डडिस्क डाटा स्टोरेज डिवाइस हैं इसकी केबल्स चेक करे । यदि हार्डडिस्क मे कट कट की आवाज आ रही है तो बेकअप लेकर इसे तुरंत रेप्लेस करे ।

3. प्रोसेसर को कूल रखना जरूरी हैं अतः इस पर लगे कूलिंग फेन को रेगुलर चेक करे और प्रोसेसर पर थर्मल पेस्ट लगाए ।

4. मदर बोर्ड से जुड़े सभी कनेक्श्न चेक करे ।

सॉफ्टवेयर मैंटेनेंस

1. लाइसेन्स एंटीवाइरस का प्रयोग करे और इसे रेगुलर अपडेट रखे ।

2. जीनाइन विंडो का प्रयोग करे और इसे भी रेगुलर अपडेट रखे ।

3. अनावश्यक प्रोग्राम ओर फाइलों को डिलीट करते रहे ।

4. स्टार्टअप बूट के समय लोड होने वाले प्रोग्राम को इरेज़ करे ।

5. रेगुलर सिस्टम का बेकअप लेवे ।

6. हमेशा जिनाइन सोफ्टवेयर ही प्रयोग करे ।

7. सिस्टम की स्पीड मेंटेन रखने के लिए डिस्क डिफ्रेग यूटिलिटी प्रयोग करे ।

Begin typing your search above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top