साइबर क्राइम क्या है ? इससे कैसे बचे ?

7488 0

साइबर क्राइम के बारे में हम सभी ने कभी ना कभी सुना हैं लेकिन आज हम जानेंगे कि वास्तविक रूप में साइबर क्राइम क्या है और इससे कैसे बचे । जैसा की हमे पाता हैं की आज इन्टरनेट का यूज बढ़ता जा रहा हैं । पूरा देश डिजिटल इंडिया एवं केशलेस कांसेप्ट को फॉलो कर रहा हैं । इसके साथ ही साइबर क्राइम भी बढ़ रहा हैं एवं हैकर्स एक्टिव हो रहे हैं | ऐसे मे यह जानना बेहद ज़रूरी है कि साइबर क्राइम क्या है  और इससे कैसे बचे ?  हैकर्स हैकिंग, चोरी, मेलिसियस सॉफ्टवेयर, एवं वाइरस  इत्यादि के माध्यम से इन्टरनेट यूजर को अपना शिकार बनाते है। अतः प्रत्येक यूजर को साइबर क्राइम संबन्धित सम्पूर्ण जानकारी होना अति आवश्यक है।

इन्टरनेट के माध्यम से साइबर स्पेस में जो भी क्राइम होते है उन्हें साइबर क्राइम कहते है । किसी के कंप्यूटर से उसकी प्राइवेट इन्फोर्मेशन  चोरी कर उसका मिसयुज करने को ही साइबर क्राइम कहते है । इसमे कंप्यूटर सिस्टम को एक्सस करके पर्सनल इन्फोर्मेशन ,बैंक डिटेल चोरी करते है।

साइबर अपराध के प्रकार

1. स्पैमिंग : ईमेल सिस्टम में वाइरस या मालवेयर ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाते है।

2. फिशिंग : फिशिंग मे यूजर को फ्रॉड मेल भेज कर उसकी निजी जानकारी चुराने की कोशिश करते है।

3. हैकिंग : जब कोई ऑनलाइन आपके सिस्टम को बिना परमिशन के एक्सेस करके आपका डाटा चुरा ले तो उसे हैकिंग कहते है।

4. चोरी : जब कोई व्यक्ति किसी कॉपी राइट का उल्लंघन करता है। जैसे कि म्यूजिक, मूवी,गेम  और सॉफ्टवेयर को डाउनलोड  करना।

5. वायरस फैलाना : साइबर अपराधी कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर बनाकर उन्हें आपके कम्प्युटर पर भेजते हैं, जिसमें वायरस होते हैं। इनमें वर्म, ट्रोजन हॉर्स, लॉजिक हॉर्स इत्यादि वायरस शामिल हैं।

6.फर्जी बैंक कॉल : इस क्राइम में कस्टमर को फर्जी कॉल करके उनसे बैंक डिटेल पूछी जाती है। इसमें डेबिट या क्रेडिट कार्ड की डिटेल मांगी जाती है ताकि वो कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसे चोरी कर सके।

8. अफवाह फैलाना : बहुत से लोग सोशल नेटवर्किग साइटों  पर सामाजिक, वैचारिक, धार्मिक और राजनैतिक अफवाह फैलते रहते हैं।

9. साइबर बुलिंग : सोशल मीडिया साइट्स पर अशोभनीय कमेंट करना, इंटरनेट पर धमकियॉ देना या किसी का इस स्‍तर तक मजाक बनाना कि वो तंग हो जाये | इंटरनेट पर किसी को दूसरों के सामने शर्मिंदा करने को साइबर बुलिंग कहते हैं।

साइबर क्राइम से कैसे बचे ?

आप निम्न तरीको से साइबर क्राइम से बच सकते है।

  • कभी भी अननोन मेसेज या ईमेल में दिए गए लिंक  पर क्लिक न करे।
  • किसी भी वेबसाइट पर पर्सनल डिटेल शेयर न करे ।
  • ट्रस्टेड साइट से ही ऑनलाइन शोपिंग करे।
  • जब भी ऑनलाइन पेमेंट करे तो ब्राउज़र मे https:// चेक करे ।
  • अच्छे एंटीवाइरस का यूज करे।
  • हमेशा इन्टरनेट ब्राउज़र अपडेट रखे।
  • पब्लिक वाईफ़ाई का इस्तेमाल करने से बचे।
  • पर्सनल इन्फोर्मेशन शेयर ना करे।
  • कोई भी ऑनलाइन स्कीम जिसमें पैसे जीतने और प्राइज मिलने के लालच में न पड़े और उन पर बिलकुल भी विश्वास न करे।

Begin typing your search above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top