दोस्तों कई बार ऐसा होता हैं की हम इन्टरनेट पर कुछ भी ब्राउज़ करते हैं और बहुत स्लो स्पीड से ओपन होता हैं । कई बार तो टाइम आउट की एरर आ जाती हैं । ऐसा ब्राउज़र मे अन युजफुल फाइलों के क्रीएट होने के कारण होता हैं । इंटरनेट ब्राउज़र पर कोई भी कंटेन्ट सर्च करने से कई अन वान्टेड फाइले जनरेट हो जाती हैं जो ब्राउज़र की स्पीड स्लो करती हैं । आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे की गूगल क्रोम ब्राउज़र की स्पीड कैसे बढ़ाए । ब्राउज़र की स्पीड बढ़ाने के बाद मोबाइल और कम्प्युटर में ब्राउजर की परफोरमेन्स इंक्रीज़ हो जाती हैं जिससे इन्टरनेट फास्ट स्पीड से चलता हैं , ताकि इन्टरनेट पर काम करने मे किसी प्रकार की असुविधा ना हों । आइये जानते हैं क्रोम ब्राउज़र की स्पीड बढ़ाने का तरीका –
क्रोम ब्राउज़र की स्पीड कैसे बढ़ाये ?
एण्ड्रोइड फ़ोन के लिए
- Google क्रोम को अपडेट करें
ब्राउजर अच्छी परफोरमेन्स तब देता हैं जब इसका लेटेस्ट वर्जन यूज करते हैं । अतः सबसे पहले मोबाइल मे प्ले स्टोर से क्रोम का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें और यदि आप पहले क्रोम यूज कर रहे हैं तो उसे अपडेट करें ।
- अनयुज्ड टेब बंद करें
जिस टेब का यूज नही कर रहे हो उसे क्लोज कर दे . एक्स्ट्रा टेब ऑपन रहने से ब्राउजर की स्पीड कम हो जाती हैं ।
- प्रिडीक्शन सर्विस को ऑन करें
क्रोम मे फास्ट पेज लोडिंग के लिएप्रिडीक्शन सर्विस को ऑन करें –
- मोबाइल मे क्रोम ब्राउजर ओपन करें ।
- सेटिंग मे एडवांस सेटिंग मे एंटर करके प्राइवेसी पर क्लिक करें ।
- एंडरोइड मे “Use a prediction service to load pages more quickly” के सामने चेक बॉक्स मे टिक मार्क करें ।
आइफोन (iOS) यूजर के लिए –
iOS में प्राइवेसी पॉलिसी की जगह बेण्डविथ ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करके “Preload Web Pages” पर क्लिक करें ।
- कम्प्युटर / लेपटोप में क्रोम अपडेट करें
सबसे पहले कम्प्युटर / लेपटोप मे गूगल क्रोम का लेटेस्ट वर्जन अपडेट या डाऊनलोड करें ।
- अनयुज्ड टेब क्लोज करें
क्रोम मे एक साथ ज्यादा टेब ओपन करने से ब्राउजर की स्पीड कम हो जाती हैं जिन टेब को उस समय यूज नहीं कर रहे हों उन्हे बंद कर दें ।
- कम्प्युटर / लेपटोप से अनवांटेड एक्सटेंशन्स टर्न ऑफ करें
एक्सटेंशन्स एक प्रकार के सॉफ्टवेयर होते हैं । एक्सटेंशन के माध्यम से क्रोम को यूजफुल बना सकते हैं , लेकिन ज्यादा एक्सटेंशन यूज करने से ब्राउजर की स्पीड स्लो हो जाती हैं अतः निम्न प्रोसेस फॉलो करके अनवांटेड एक्सटेंशन को अन इस्टाल या ऑफ कर दें –
- क्रोम ब्राउजर ओपन करके राइट साइड कॉर्नर मे 3 डोट्स पर क्लिक करें और More Tools पर क्लिक करें ।

- इसके बाद Extensions पर क्लिक करें ।
- एक्सटेंशन ऑफ करने के लिए इनेबल बॉक्स से टिक मार्क हटा दें ।
- किसी एक्सटेंशन को डिलीट करने के लिए Remove आइकन पर क्लिक करें ।
- अनवांटेड प्लग इन्स बंद रखे
जिन प्लग इन्स का यूज नहीं कर रहे हैं उन्हे ऑफ करें । इसके लिए ब्राउज़र में chrome://plugins/ टाइप कर एंटर करें एवं प्लग इन्स को बंद करने के लिए डिसेबल कर दें ।
- डीक्शन सर्विस को ऑन करें
क्रोम मे फास्ट पेज लोडिंग के लिएप्रिडीक्शन सर्विस को ऑन करें –
- मोबाइल मे क्रोम ब्राउजर ओपन करें ।
- सेटिंग मे एडवांस सेटिंग मे एंटर करके प्राइवेसी पर क्लिक करें ।
- एंडरोइड मे “Use a prediction service to load pages more quickly” के सामने चेक बॉक्स मे टिक मार्क करें ।

कभी कभी मल्टीपल टेब , अनावश्यक एक्सटेंशन और ओवर एक्टिव प्लग इन्स के कारण ब्राउज़र की स्पीड स्लो हो जाती हैं ।
तो दोस्तों इस प्रकार प्रोसेस फॉलो करके आप फास्ट ब्राउजिंग कर सकते हैं ।