E-Book क्या है ? इससे पैसे कैसे कमाये ?

743 0

दोस्तों जैसे जैसे ऑनलाइन एजुकेशन का क्रेज बढ़ता जा रहा हैं वैसे वैसे ई-कंटेन्स का इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढ़ गया है और हर रोज बढ़ता जा रहा है, और इसके साथ ही  eBook भी काफी पोपुलर हो रही है । फोरेन कंट्रीज में तो स्कूल , कॉलेजों में  eBook का ही प्रयोग किया जाता है । एक्चुअल में eBook ( Electric Book ) एक प्रकार की PDF फाइल ही होती हैं । ज्यादातर लोग सोचते है की pdf और eBook दोनों अलग है , लेकिन वास्तव में ये दोनों लगभग एक ही है । e-book को print नहीं किया जा सकता है, इसे केवल  कंप्यूटर, मोबाइल , लेपटोप या टेबलेट आदि में पढ़ा जाता है ।

जिस प्रकार एक बुक सेलर बुक्स सेल करके इनकम करता हैं उसी प्रकार आप भी eBook बनाकर उसे सेल करके पैसे कमा सकते हैं । आज की पोस्ट में मैं आपको  eBook कैसे बनाये और इससे पैसे कमाने का तरीका बताऊंगा । तो आइए जानते हैं ई बुक बनाने और इससे पैसे कमाने का तरीका ….

E-book कैसे बनाएँ और इसके लिए क्या क्या जरुरी है ?

यदि आप eBook बनाना चाहते है तो वैसे तो आप कई प्रकार से ई-बुक बना सकते हैं ,लेकिन सबसे आसान और हर जगह अवेलेबल होने वाले सॉफ्टवेयर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

एक eBook बनाने के लिए निम्न चीजों की आवश्यकता होती है –

  • eBook बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक अट्रेक्टिव टॉपिक सेलेक्ट करना होगा जिस पर आप eBook लिखना चाहते है 
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड जिसमें eBook बनानी हैं
  • eBook  सेल करने के लिए eBook cover


E-book कैसे बनाये ?

  • सबसे पहले आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड ओपन करे ।
  • इसके बाद जिस टॉपिक पर आपको eBook बनानी है वह टोपिक सेलेक्ट करके इसका टोपिक लिखेँ ।
  • टोपिक से संबन्धित कंटेन्स , पिक्चर्स और ग्राफिक्स एड करें और 10, 20 या 30 पेज की एक eBook टाइप करके इसे pdf फॉर्मेट में सेव करना   होगा ।
  •  eBook को pdf फॉर्मेट में सेव करने के लिए File > Save As > Browser पर क्लिक करे ।
  • browse पर क्लिक करते ही आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा जिसमे  eBook का नाम टाइप करके drop ऑप्शन से PDF ऑप्शन सेलेक्ट करे और  save करे ।

eBook के फायदे

दोस्तों eBook काफी उपयोगी है, आज के डिजिटल युग में जहाँ हर प्रकार की सर्विस  डिजिटल इस्तेमाल की जा रही हैं, ई-बुक भी इनमें से एक हैं । इसके प्रमुख लाभ निम्न हैं –  

  • eBook को कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं , यह एक इलेक्ट्रॉनिक बुक है जो पोर्टेबल है ।
  • इसे आप किसी को भी शेयर कर सकते है ।
  • इलेक्ट्रॉनिक बुक में किसी भी पेज को डायरेक्ट सर्च कर सकते हैं ।
  • eBook में वीडियो या एनीमेशन भी एड कर सकते हैं , जिससे रीडर्स  इसे आसानी से पढ़ और समझ सकें ।

eBook से पैसा कैसे कमाएं  

यदि आप  कंटेन्ट राइटिंग मे एक्सपर्ट हैं और यदि आप यूनिक कंटेन्ट लिख सकते है तो आप eBook के द्वारा अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।

eBooks रीडर्स की डिमांड एवं उपयोगिता के अनुसार बनाई जाती हैं इसका फ्रन्ट  कवर और टाइटल भी अट्रेक्टिव होना चाहिए और इसकी सेलिंग प्राइज़ भी ज्यादा नहीं होनी चाहिए । आप अपनी eBook को Amazon Kindle, Fb Reader पर आसानी से सेल कर सकते है और पैसे कमा सकते है ।

eBook कैसे सेल करें 

यदि आप अपनी बनाइ हुई eBook को सेल करना चाहते है तो इसके कई तरीके है-

  • अमेजोन एफीलिएट मार्केटिंग पर अपनी eBook सेल कर सकते है । अमेजों किंडल से आपको डायरेक्ट लिंक मिल जाता हैं वहां पर आप अपनी ई-बुक सेल कर सकते हैं । जब भी आपकी बुक सेल होगी आपको अमेजोन अपना कुछ कमीशन रखकर आपको आपका पेमेन्ट कर देगा ।
  • Ebay में Ebay Turbo Lister Program के द्वारा अपनी बुक को सेल सकते है ।
  • अगर आपकी खुद की वेबसाइट या ब्लॉग है तो आप डायरेक्ट अपनी वेबसाइट या ब्लॉग से eBook सेल कर सकते है ।
  • गूगल प्ले स्टोर पर भी आप अपनी eBook सेल कर सकते है ।

तो इस प्रकार आप अपनी eBook सेल कर सकते है ।

Begin typing your search above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top