GST क्या हैं? टेली मे बिल कैसे बनाए ?

1757 0

जीएसटी क्या हैं

GST अर्थात गुड्स एंड सर्विस टैक्स जो पर्चेज एवं सेल्स पर लगाया जाने वाला टैक्स है और यह टैक्स गवरमेंट द्वारा तय रेट स्लेब्स 5%, 12%, 18% और 28% लागू किया गया हैं ।  GST के दो भाग किये गये पहला भाग CGST (सेंट्रल जीएसटी) केंद्र सरकार द्वारा चार्ज किया जाता हैं और दूसरा भाग SGST (स्टेट जीएसटी) राज्य सरकार द्वारा । यदि राज्य से बाहर सामान बेचते है तो उस पर IGST( इंटीग्रेटेड टेक्स )  लगया जाता है और यदि राज्य केंद्र शासित हो तब UGST लगाया जाता है |

टेली मे जीएसटी बिल कैसे बनाए

  1. टैली में सबसे पहले कम्पनी बनाये । कंपनी बनाते समय कंपनी किस स्टेट मे है वो प्रोपर डाले|
  2. कंपनी के लिए जीएसटी ऑप्शन इनेबल करना होगा इसके लिए कंपनी इन्फो (F11) ऑप्शन मे जाकर F3 दबाएँ और 
    जीएसटी ऑप्शन को  YES करें ।इसी ऑप्शन के नीचे    Set/Alter Gst deatils भी  YES करें फिर अपनी कम्पनी का जीएसटी नम्बर जो 15 डिजिट का होता हैं, टाइप करें । इसके बाद सर्कल , जीएसटी रिटर्न डेट आदि डीटैल डालकर सेव कर ले ।
  3. अब एकाउंट्स इन्फो में जाकर निम्न लेजर क्रिएट करें –पर्चेज जीएसटी ( पर्चेज ग्रुप ) , सेल्स जीएसटी (सेल्स ग्रुप) , सीजीएसटी (ड्यूटी एंड टेक्सेज़ ग्रुप) , एसजीएसटी (ड्यूटी एंड टेक्सेज़ ग्रुप)  सप्लायर (सेंडरी क्रेडिटर ग्रुप ) एवं कस्टमर (सेंडरी डेटर ग्रुप)।
  4. अब इन्वेंटरी इन्फो में जाकर स्टोक ग्रुप क्रिएट करे –  स्टॉक आइटम
  5. अब हमे एकाउंटिंग वाउचर में एंट्री करनी है –  इसके लिए अकाउंटिंग वाउचर मे जाकर पर्चेज वाउचर मे माल खरीदने की एंट्री , सेल्स वाउचर मे माल बेचने की एंट्री करेंगे । इसमे जीएसटी का ऑप्शन एंट्री के दौरान आयेगा जिसके माध्यम से जो भी टेक्स स्लेब लागू हो उसे सेलेक्ट कर सकते हैं ।
  6. अब कितना टैक्स का भुगतान करना है ये देखने के लिए डिस्प्ले ऑप्शन में एकाउंट्स बुक में CGST  और SGST  का लेजर बलेंसे देख लेंगे ।
  7. पेमेंट के लिए (Alt + S) का यूज करे इसके बाद डेट सेलेक्ट करे कब से कब तक की और फिर इस प्रकार एंट्री करके  पेमेंट की रिसीप्ट डिस्प्ले ऑप्शन से Gst challan से प्रिंट कर लेंगे।

Begin typing your search above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top