GST क्या है? GST रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

1674 0

GST क्या है ?

दोस्तों GST (Goods and Service Tax) से हम सभी वेल इंट्रोड्यूज है । नोटबंदी के बाद भारत में GST लागू करना गवर्नमेन्ट का दूसरा बड़ा कदम था, गवर्नमेन्ट ने अपनी पॉलिसी “वन नेशन,वन टैक्स” के प्रमुख उद्देश्य को फॉलो करते हुए सभी इनडायरेक्ट टैक्स हटाकर एक टैक्स प्रणाली लागू की । GST लागू करने से पहले किसी भी प्रोडक्ट के निर्माण से लेकर कस्टमर के पास पहुचने तक कई प्रकार के  टैक्स उस पर लगते थे जिससे उस प्रोडक्ट की कीमत कई गुना बढ़ जाती थी , अब सिर्फ एक ही बार टैक्स अप्लाई होता हैं ।

GST के दायरे में कौन आते हैं ?

  • प्रत्येक व्यक्ति जो पहले से ही वेट, सर्विस टैक्स एक्ट मे रजिस्टर्ड हो ।
  • चालीस लाख से ज्यादा टर्नओवर वाले बिजनेस के लिये ।
  • टैक्सेबल पर्सन / NRI , सप्लायर एवं  इनपुट सर्विस डिस्ट्रीब्यूटर आदि ।
  • इ कॉमर्स सर्विस प्रोवाइडर ।

GST  रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक डोक्यूमेंट्स

GST पोर्टल पर फर्म का रजिस्ट्रेशन कर सकते है । रजिस्ट्रेशन प्रोसेस करने से पहले हमे बिजनेस केटगरी कन्फ़र्म करनी होती हैं जैसे प्रोपराइटरी फर्म, प्राइवेट लिमिटेड, लिमेटेड, एलएलसी ,ट्रस्ट आदि –

फर्म रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट निम्न है –

  • प्रोपराइटर का पेन कार्ड
  • फोटो
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • बिजनेस का एड्रेस प्रूफ ( बिजली का बिल , रेंट अग्रीमेंट )
  • ओथोराइजेशन लेटर
  • डिजिटल सिग्नेचर
  • बिजनेस रजिस्ट्रेशन सर्टीफिकेट
  • यदि पार्टनरशिप फर्म है तो पार्टनर्स की डिटेल
  • यदि कंपनी है तो डायरेक्टर की डिटेल

GST रजिस्ट्रेशन प्रोसेज

GST रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म GST REG -01 फिल करना होता है। जीएसटी रजिस्ट्रेशन में पेन कार्ड आवश्यक होता है, क्योंकि GST पेन नम्बर आधारित होता है ।  इसके लिए निम्न प्रोसेस फॉलो करें –

  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल gst.gov.in ओपन कर  टैक्सपेयर (नार्मल/टीडीएस/टीसीएस) मे रजिस्टर्ड पर क्लिक करें एवं इसमे पेन कार्ड के अनुसार डिटेल , ई-मेल आईडी तथा मोबाईल नंबर फिल करे ।
  • अब ईमेल और मोबाईल दोनों पर सिक्स डिजिट का एक ओटीपी आयेगा, ओटीपी टाइप कर एंटर करें इसके बाद एक टीआरएन नम्बर जनरेट होगा, जिसे एंटर करते ही ई-मेल और मोबाईल पर एक ओटीपी आएगा, यह ओटीपी दोनों मे एक जैसा होगा । इसे एंटर करने पर एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमे कई पेज होंगे, इनमे कंप्लीट डिटेल डाल कर प्रत्येक पेज पर सबंधित डाक्यूमेंट अटेच करें । न्यू रजिस्ट्रेशन का फॉर्म ओपन होगा, जिसमे एप्लीकेशन टाइप, ड्यू डेट ऑफ कम्पलीट , लास्ट मोडिफाइड प्रोफाइल ऑप्शन मिलेंगे जो निम्न प्रकार हैं –
  • बिजनेस डिटेलस – इसमे बिजनेस से संबन्धित पूरी डिटेल जैसे बिजनेस का नाम , बिजनेसकांस्टीट्यूशन , डिस्ट्रिक्ट इन्फोर्मेशन , रिजन टू ओबटेन रजिस्ट्रेशन एवं बिजनेस शुरू करने की डेट डालकर कंटिन्यू करे ।
  • प्रमोटर या पार्टनर्स – इसमे प्रमोटर या पार्टनर्स की पर्सनल इन्फोर्मेशन, आइडेंटिटी इन्फर्मेशन तथा रेसिडेंशियल एड्रेस फिल कर , सम्बंधित डाक्यूमेंट अटेच करें । अन्य सभी पार्टनर्स की पूरी डिटेल एवं उनके डाक्यूमेंट अटेच करें । लास्ट ऑप्शन “आलसो ऑथोराइज सिग्नेचरी” को सिलेक्ट करने पर   नेक्सट पेज पूरा फिल हो जाता है क्योंकि इसमे सेम डिटेल्स होती है (प्रोपराइटर के केस मे )।
  • ऑथोराइज सिग्नेचरी यदि ऑथोराइज सिग्नेचरी अलग है, तो उसकी पूरी डिटेल्स , पर्सनल इनफार्मेशन, आइडेंटिटी इन्फर्मेशन तथा रेसिडेंशियल एड्रेस फिल कर उससे सम्बंधित डाक्यूमेंट अटेच करने होंगे । इसमें ऑथोराइज  लेटर अनिवार्य होता है उसे अटेच करें ।
  • ऑथोराइज रेप्रेजेंटेटिव – यदि कोई रिप्रेजेंटेटिव है, तो उसकी डिटेल फिल करें।
  • प्रिंसिपल प्लेस ऑफ बिजनेस – यहाँ उस स्थान की डिटेल जहा मुख्य रूप से बिजनेस रन हो रहा है, उसकी पूरी डिटेल , एड्रेस, कांटेक्ट इन्फोर्मेशन, प्लेस ऑफ बिजनेस ( स्वयं का , रेंट का या लीज पर हैं उसे सेलेक्ट करके डॉक्यूमेंट अटेच करें । बिजनेस की नेचर क्या है, उसे सेलेक्ट करें ।
  • एडीशनल प्लेस ऑफ बिजनेस – बिजनेस के अन्य स्थान जैसे गोदाम ,वेयरहाउस आदि की डिटेल तथा उससे सम्बंधित सभी डाक्यूमेंट अटेच   करे  ।
  • गुड्स एंड सर्विसेज – जिसका का बिजनेस या सर्विस प्रोवाइड करनी है , उसकी पूरी इन्फोर्मेशन एचएसएन कोड के साथ सेलेक्ट करे ।
  • बैंक अकाउंट – अपनी फर्म के बैंक की डिटेल डाल कर उसके डॉक्यूमेंट अटेच कर दें ।
  • वेरीफिकेशन – ऑथोराइज्ड सिगनेचरी को सिलेक्ट कर प्लेस फिल करें तथा ईवीसी या डीएससी के द्वारा फॉर्म को कम्पलीट करें ।

यह प्रोसेस कम्प्लिट करने के बाद एक ऐआरएन नंबर जनरेट होगा । इससे GST का स्टेट्स का पता कर सकते है। GST नंबर ई-मेल पर आयेगा, जिसमे एक पासवर्ड भी होगा , जिससे न्यू यूजर नेम एवं पासवर्ड क्रिएट कर लें।

Begin typing your search above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top